यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

आयशर 241 ट्रैक्टर : 25 एचपी में 960 किलो वजन उठाने वाला ट्रैक्टर

प्रकाशित - 29 Oct 2022

जानें, आयशर 241 ट्रैक्टर की विशेषताएं, लाभ और कीमत

ट्रैक्टर की दुनिया में आयशर एक जाना-पहचाना नाम है। आयशर ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय ट्रैक्टर है। यदि आप भी एक किसान है और अपने लिए 25 एचपी क्षमता का कम कीमत में एक अच्छा ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो आयशर ट्रैक्टर एक सुंदर, टिकाऊ और कीफायती ट्रैक्टर आपकी ये तलाश पूरी कर सकता है। आयशर ट्रैक्टर बहुत प्रसिद्ध ट्रैक्टर है। ये ट्रैक्टर प्रभावी कार्य के लिए उन्नत तकनीक के साथ आता है। इस सुपर स्मार्ट ट्रैक्टर से हर किसान अपना सपना पूरा कर सकता है। आयशर 241 25 एचपी श्रेणी में सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर है। आयशर 241 ट्रैक्टर में 1-सिलेंडर और 1557 सीसी का इंजन है जो 1650 इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करता है। आयशर 241 ट्रैक्टर एडवांस वाटर-कूल्ड तकनीक और एक ऑयल बाथ एयर फिल्टर के साथ आता है, जो ट्रैक्टर के इंटीरियर को ठंडा और धूल मुक्त रखता है। ट्रैक्टर शानदार इंजन क्षमता के साथ आता है जो कुशल माइलेज प्रदान करता है और किसानों का बहुत सारा पैसा बचाता है। ये मुख्य रूप से बागवानी का काम के लिए बनाया गया है। छोटे ट्रैक्टरों में ये काफी अच्छा काम करने वाला ट्रैक्टर है जो ज्यादा काम के साथ किसानों के पैसों की बचत भी करता है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको आयशर ट्रैक्टर के फीचर्स, माइलेज, कीमत, स्पेसिफिकेशन्स आदि के बारे में जानकारी दे रहे हैं। 

इंजन

आयशर 241 ट्रैक्टर, 25 एचपी की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर एक सिलेंडर के साथ आता है। इसमें 1557 सीसी का इंजन लगा हुआ है। इसके इंजन की रेटेड आरपीएम 1659 आरपीएम है। इसमें कूलिंग के लिए वाटर कूलेंट है जो इंजन को ठंडा रखता है। वहीं इसमें आयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ क्षमता 21.3 एचपी है। 

ट्रांसमिशन

आयशर 241 ट्रैक्टर, 25 एचपी सिंगल क्लच के साथ आता है। इसमें 5 फॉरवर्ड और एक रिवर्स गियर दिया हुआ है। इसमें 12 V 88 Ah क्षमता की बैटरी दी गई है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 25.52 किलोमीटर प्रति घंटा है।   

ब्रेक और स्टीयरिंग

आयशर 241 ट्रैक्टर, 25 एचपी में ड्राई डिस्क ब्रेक या ड्रम आयल इम्मरसेड ब्रेक का विकल्प दिया गया है। इसमें मैकेनिकल टाइप का लाइव स्टीयरिंग दिया गया है। इस ट्रैक्टर की पावर टेकऑफ आरपीएम 495 @ 1650 Erpm है।

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

हाइड्रोलिक

आयशर 241 ट्रैक्टर, 25 एचपी की वजन उठाने की क्षमता 960 किलोग्राम है। इसमें ड्राफ्ट पोजीशन और रिस्पांस कंट्रोल लिंक्स टाइप के तीन पाइंट लिंकेज दिए गए है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1640 किलोग्राम है। इसकी कुल लंबाई 3150 एमएम  और चौड़ाई 1625 एमएम है। इस ट्रैक्टर की ग्राउंड क्लीयरेंस 410 एमएम है। वहीं इसका ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 3040 एमएम है। इस ट्रैक्टर में 34 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है जो लंबे समय तक काम करने में समक्ष है। 

टायर

आयशर 241 ट्रैक्टर, 25 एचपी 2 व्हील ड्राइव यानि 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर का व्हील बेस 1875 एमएम है। इसके सामने के टायर 6.00 x 16 और पिछला पिछला टायर 12.4 x 28 साइज में दिए गए है। 

अन्य सुविधाएं

इसके अलावा इस ट्रैक्टर में अन्य सुविधाएं भी दी गई है। जिसमें टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्फर, ड्राबार के साथ उच्च ईंधन दक्षता जैसी अतिरिक्त सुविधा भी दी गई है।

वारंटी और कीमत

अब बात की जाए इसकी ट्रैक्टर की वारंटी और कीमत की तो इस ट्रैक्टर पर कपंनी की ओर से एक साल की वारंटी दी जाती है। इसकी कीमत छोटे और सीमांत किसानों की जेब के हिसाब से बहुत ही कीफायती रखी गई है। इस ट्रैक्टर की कीमत 3.83 लाख रुपए से शुरू होती है और 4.15 लाख रुपए* तक है। बता दें कि ट्रैक्टर की ये कीमत अलग-अलग राज्यों में वहां के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। 

आयशर 241, 25 एचपी ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स  आयशर 241, 25 एचपी ट्रैक्टर
सिलेंडर की संख्या 1
एचपी कैटेगिरी  25 एचपी
पीटीओ एचपी 21.3 एचपी
इंजन सीसी क्षमता 1557 सीसी 
हाइड्रोलिक क्षमता  960 किलोग्राम
गियर बॉक्स     5 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स गियर
ब्रेक   ड्राई डिस्क ब्रेक /ड्रम आयल इम्मरसेड ब्रेक (ऑप्शनल)
वारंटी    एक साल
कीमत     3.83-4.15 Lac*


किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको 25 एचपी श्रेणी में आयशर 241, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आप इसके अलावा अन्य कंपनी के ट्रैक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं, साथ ही ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें