किसानों के लिए सबसे अच्छा मिनी ट्रैक्टर, जानें क्या है इसकी खासियतें

Share Product प्रकाशित - 06 Nov 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसानों के लिए सबसे अच्छा मिनी ट्रैक्टर, जानें क्या है इसकी खासियतें

मैक्स कूल रेडियेटर टेक्नोलॉजी का किया गया है इस्तेमाल, नहीं होगी ओवरहीटिंग की समस्या

देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के स्वराज ट्रैक्टर (Swaraj Tractor) ब्रांड की ओर से पेश किए गए कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर "टारगेट 625" ने कुछ ही दिनों में किसानों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है।  छोटे साइज का होने के कारण यह ट्रैक्टर छोटे खेतों व संकरी जमीन पर इस्तेमाल के लिए काफी अच्छा है। इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि इसमें मैक्स कूल रेडियेटर टेक्नॉलाजी (Max cool radiator technology) का इस्तेमाल किया गया है जो ट्रैक्टर को ओवरहीटिंग (Overheating) की समस्या को दूर करने में सहायक है। यदि आप भी अपने खेत के लिए कोई मिनी ट्रैक्टर (Mini tractor) खरीदने की सोच रहे हैं तो यह ट्रैक्टर आपके लिए सही विकल्प हो सकता है।

दो वैरिएंट में है यह ट्रैक्टर

स्वराज का कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर "टारगेट 625" 2WD और 4WD दो वैरिएंट में आता है। छोटे साइज के कारण यह ट्रैक्टर छोटी और आड़ी तिरछी कम जगह में भी आसानी से काम कर सकता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 83.1 एनएम टॉर्क, डीजल इंजन और एडजस्टेबल ट्रैक चौड़ाई वाले नए मॉडल का उद्देश्य छोटे खेत की जगहों पर खेती करते हुए आधुनिक खेती तकनीक अपनाने के इच्छुक किसानों की जरुरतों को पूरा करना है।

ओवरहीटिंग की नहीं होगी समस्या

कंपनी के मुताबिक इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर में 980 किलोग्राम तक वजन उठाने की मजबूत क्षमता है। इस ट्रैक्टर में 14.09 किलोवाट का पावर टेक ऑफ यानी पीटीओ (PTO) आउटपुट है। इस ट्रैक्टर में मैक्स कूल रेडिएटर टेक्नॉलाजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे लंबे समय तक काम करने पर भी इसमें ओवरहीटिंग की समस्या नहीं होती है। बता दें कि ट्रैक्टर में ओवरहीट होना किसानों के लिए सबसे बड़ी चिंता है जिसका समाधान इस ट्रैक्टर में मैक्स कूल रेडिएटर टेक्नॉलाजी के माध्यम से किया गया है।

स्वराज कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर "टारगेट 625" के फीचर्स/विशेषताएं

  • स्वराज कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर "टारगेट 625" एक 25 एचपी ट्रैक्टर है जो तीन सिलेंडरों के साथ आता है।
  • इस ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियरबॉक्स हैं।
  • इस ट्रैक्टर में मैकेनिकल सिंक्रोमेश टाइप का ट्रांसमिशन आता है।
  • यह ट्रैक्टर सिंगल ड्राई क्लच के साथ आता है।
  • स्वराज टारगेट 625 की फारवर्ड स्पीड काफी शानदार है।
  • यह ट्रैक्टर तेल में डूबे ब्रेक के साथ निर्मित है।
  • इस ट्रैक्टर में सुचारू संतुलित पावर स्टीयरिंग है।
  • टारगेट 625 खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए एक लीटर बड़ी ईंधन टैंक क्षमता प्रदान करता है।
  • स्वराज 625 ट्रैक्टर में वजन उठाने की मजबूत क्षमता है। यह ट्रैक्टर 980 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है।
  • स्वराज टारगेट 625 में स्पष्ट और शक्तिशाली हेडलैम्प हैं जो आसपास के वातावरण को रोशन करते हैं।
  • इस ट्रैक्टर में प्रभावी कार्य के लिए मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर लगे हैं।

स्वराज कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर "टारगेट 625" की कीमत

स्वराज कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर "टारगेट 625" की कीमत (Price of Swaraj Target 625 Tractor) 6.30 लाख से शुरू होकर 7 लाख रुपए तक है। अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत वहां लगने वाले रोड ट्रैक्स व आरटीओ शुल्क के कारण अलग-अलग हो सकती है। स्वराज कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर "टारगेट 625" की कीमत की अधिक जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन (Tractor Junction) की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back