यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदते समय रखें इस बात का ध्यान, वरना हो सकता है भारी नुकसान

प्रकाशित - 03 Dec 2024

जानें, सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदते समय किस विशेष बात का ध्यान रखना है जरूरी

किसानों के लिए ट्रैक्टर (Tractor) एक महत्वपूर्ण कृषि मशीन (Agricultural Machine) है। इससे खेती के सभी काम आसानी से पूरे किए जा सकते हैं। आज हर किसान चाहता है कि उसके पास एक ट्रैक्टर हो, जिससे उसके खेती के काम आसानी से निपटाए जा सके। आजकल बाजार में नए ट्रैक्टर के साथ ही पुराने ट्रैक्टर भी बेचे जा रहे हैं। ऐसे में जो किसान नया ट्रैक्टर नहीं ले पाते हैं, वे पुराने ट्रैक्टर की खरीद करते हैं। पुराने ट्रैक्टर खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कम पैसों में एक अच्छा ट्रैक्टर मिल जाता है।

आज किसान जागरुक हो गए हैं, वे नए ट्रैक्टर की जगह अब पुराने ट्रैक्टर खरीदने में दिलचस्पी लेने लगे हैं, ऐसा इसलिए कि वे सस्ती कीमत पर बेहतर मशीनरी खरीद लेते हैं। आज नए ट्रैक्टरों (New Tractors) के साथ ही पुराने ट्रैक्टर यानी यूज्ड ट्रैक्टर (Used Tractors) का बाजार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में किसानों को सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (Second Hand Tractor) खरीदते समय बड़े नुकसान से बचने के लिए एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

ट्रैक्टर खरीदते समय आप क्या देखते हैं ?

किसान ट्रैक्टर खरीदते समय कई बातों को देखते हैं जैसे- ट्रैक्टर का इंजन, टायर, बाॅडी, हाईड्रोलिक, गियर बॉक्स आदि। यदि कहीं भी थोड़ी सी चूक हो जाए तो बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। यदि इंजन संबंधी खराबी है या फिर दूसरे खर्चे है तो इन्हें पूरा करने के लिए आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है जिससे आपको भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इन सभी बातों के अलावा भी ट्रैक्टर की खरीदते समय अधिकांश किसान एक ऐसी चीज है जिसे चेक नहीं करते हैं और सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीद लेते हैं और अपना भारी नुकसान करा बैठते हैं। 

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको पुराने ट्रैक्टर की खरीद करते समय एक ऐसी चीज के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आपको जरूर चेक करना चाहिए। इससे आप होने वाले संभावित भारी नुकसान से बच सकते हैं।

ट्रैक्टर और उसके कागजों की जांच के बाद भी खा सकते हैं धोखा

ट्रैक्टर खरीदते समय किसान काफी जांच पड़ताल करते हैं। कई ट्रैक्टर को चलाकर देखते हैं तो कई ट्रैक्टर के पार्ट्स की बारीकी से जांच करते है जिसमें टायर से लेकर बैट्री तक को वे अच्छे से चेक करते हैं। इसके साथ ही पुराना ट्रैक्टर खरीदते समय किसान ट्रैक्टर के कागज, ट्रैक्टर सर्टिफिकेट, बीमा, पॉल्यूशन जैसे सर्टिफिकेट के साथ उस ट्रैक्टर के मालिक के बारे में भी थोड़ी बहुत पूछताछ कर लेते हैं और इसके बाद संतुष्ट होकर कुछ पैसा एडवांस में ट्रैक्टर के मालिक को देकर डील पक्की कर लेते हैं। लेकिन इन सब बातों को ध्यान में रखने के बाद भी किसान एक बहुत बड़ी चूक कर बैठते हैं जिसका पता उन्हें ट्रैक्टर की डील होने बाद चलता है। लेकिन परेशानी उस समय आती है जब वे ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन अपने नाम पर ट्रांसफर के लिए आरटीओ (RTO)  ऑफिस पहुंचते हैं तो पता चलता है कि ट्रैक्टर पर तो कई सारे चालान बकाया है। यह राशि हजारों में हो सकती है। ऐसे में किसान यहां चूक कर बैठते हैं जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। इतना ही नहीं ट्रैक्टर के मालिक से आपका विवाद भी हो जाता है, ऐसे में रजिस्ट्रेशन के दौरान ट्रैक्टर का मालिक आपसे यह भी कह कर अपना पल्ला झाड़ सकता है कि चालान का पैसा वह नहीं भरेगा, आपको ट्रैक्टर खरीदने से पहले यह बात चेक करनी चाहिए थी। इसका परिणाम यह होता है कि ट्रैक्टर खरीदने वाले किसान को ही अपनी जेब से चालान का पैसा भरना पड़ता है या फिर कई बार ट्रैक्टर की डील ही रद्द करनी पड़ जाती है।

किसान कैसे बचे इस नुक सान से 

ट्रैक्टर या किसी भी तरह का सेकेंड हैंड वाहन (Second Hand Vehicle) खरीदते समय वाहन के चालान (Vehicle Invoice) चेक करना बेहद जरूरी होता है।  यदि आप कोई पुरा ना ट्रैक्टर खरीदने जा रहे हैं तो उसका चालान (challan) जरूर चेक करें  और इसके बाद ही ट्रैक्टर की डील करें। ट्रैक्टर के बकाया चालान यदि पूरे भरे हुए हैं तभी ट्रैक्टर की खरीद करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप बहुत बड़े नुकसान से अपने को बचा सकते हैं।

कैसे चेक करें ट्रैक्टर के चालान (How to check tractor challan)- 

यदि आप कोई पुराना ट्रैक्टर खरीदने जा रहे हैं तो इसके चालान जरूर चेक करें। ट्रैक्टर या किसी भी वाहन का चालान चेक करना बहुत ही सरल है। इसे अपने मोबाइल फोन की सहायता से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। किसी भी ट्रैक्टर का चालान चेक करने के लिए आपको उस ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर चाहिए, जिसे आप ट्रैक्टर के मालिक से प्राप्त कर सकते हैं। जब आपके पास ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाए तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आसानी से ट्रैक्टर के चालान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट खुलते ही आपको आरसी (RC)  से देखकर वाहन नंबर भरना होगा।
  • इसक बाद कैप्चा डालकर हरा बटन दबाना होगा।
  • इसके बाद यदि उस ट्रैक्टर पर कोई बकाया चालान होगा तो आपको वह यहां दिखाई दे जाएगा।
  • इस तरह आप पुराने ट्रैक्टर या किसी भी वाहन का बकाया चालान का पता लगा सकते हैं।

सही जगह से करें पुराने ट्रैक्टर की खरीद

सबसे बड़ी बात यह कि किसानों को ट्रैक्टर की खरीद किसी विश्वसनीय जगह से करनी चाहिए। इसके लिए वर्तमान में ट्रैक्टर जंक्शन एक एकदम विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है जहां पुराने ट्रैक्टर की बिक्री से पहले उसके हर पहलु की जांच की जाती है जिससे किसान को ट्रैक्टर खरीदते समय किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। यदि आप प्रतिष्ठित ट्रैक्टर कंपनियों के पुराने ट्रैक्टर भी खरीदना चाहते हैं तो वह भी  वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आप यहां से किफायती कीमत पर नए जैसे पुराने ट्रैक्टर खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि ट्रैक्टर जंक्शन पुराने ट्रैक्टर की खरीद पर फाइनेंस की सुविधा भी देता है जिससे आप बहुत ही आसानी से कम बजट में बेहतर ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। महिंद्रा, जॉन डियर, आयशर, सोनालिका आदि कंपनी के पुराने ट्रैक्टरों की कीमत की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा, आप वेबसाइट पर सेकेंड हैंड ट्रैक्टर शोरूम की जानकारी भी पा सकते हैं। यहाँ आपको अपने बजट और ज़रूरतों के हिसाब से  यूज्ड ट्रैक्टरों की एक विस्तृत श्रृंखला मिलेगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें