Published - 06 May 2022 by Tractor Junction
ऑटोमोबाइल की दुनिया में अपोलो टायर्स कंपनी की अपनी अलग पहचान है। इस कंपनी ने 06 मई 2022 को अपने नये उन्नत और ऑल राउंडर ट्रैक्टर टायर न्यू जेन- एग्री विराट की लांचिंग की है। यहां बता दें कि इस नये अपोलो विराट टायर को 20 लग्स के साथ एक विशिष्ट उत्पाद के रूप में विकसित किया गया है। इसमें डबल ग्रिप टेक्नॉलॉजी है। यह नरम और कठोर मिट्टी में एक मजबूत पकड़ के साथ लंबे समय तक चलता है। आइए, ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको अपोलो टायर्स के इस नये विराट टायर के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करते हैं। टैक्टर मालिक किसान भाई इसे अवश्य पढ़ें।
आपको बता दें कि ट्रैक्टर टायर विराट की लांचिंग 6 मई को अपोलो टायर्स कंपनी के मुख्यालय चंडीगढ़ में की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूरे उत्तर भारत के प्रतिष्ठित किसान और व्यापारिक भागीदार उपस्थित रहे। लांचिंग समारोह में कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट राजेश दहिया, मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस ने कहा कि हमने इस उत्पाद को विकसित करने से पहले देश भर के ग्राहकों और किसानों से बात की। एग्री और हॉलेज दोनों के लिए यह न्यू जेन- एग्री विराट टायर इनकी प्राथमिक आवश्यकता बनेगा। इसे हमने उद्योग में सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ बेंचमार्क किया है। नई विराट रेंज की विजुअल अपील नये जमाने के ट्रैक्टरों के स्टाईलिश डिजाइनों एवं अगली पीढ़ी के किसानों की जरूरतों से मेल खाती है। यही नहीं कंपनी विशेष रूप से हरियाणा, यूपी , राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों पर भी ध्यान देगी।
अपोलो टायर्स कंपनी का नया प्रोडक्ट विराट टायर कई विशेषताओं से भरा है। इसकी मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं-:
Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.
Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok