यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

ऋण माफी योजना : किसान रहे इस फर्जीवाड़े से सावधान, हो सकता है भारी नुकसान

प्रकाशित - 20 Jul 2024

साइबर पुलिस ने किसानों को किया सचेत, साइबर क्रिमिनल्स से बचने के बताए उपाय

एक तरफ सरकार की ओर से किसानों को ऋण माफी योजना (Loan Waiver Scheme) का लाभ दिया जा रहा है तो दूसरी ओर साइबर क्रिमिनल्स अपना जाल बिछाकर किसानों से ठगी की वारदाओं को अंजाम देने में लगे हुए है। किसानों को जितनी खुशी सरकार की ओर से उनके पुराने ऋणों को माफ करने की हुई उससे अधिक टेंशन उन्हें साइबर क्रिमिनल्स से हो सकती है, क्योंकि जैसे ही सरकार की ओर से किसानों के अकाउंट में ऋण माफी योजना (Loan Waiver Scheme), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) के तहत मुआवजा की राशि, पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत दी जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) किस्त आदि योजनाओं का पैसा जमा कराया जाता है। वैसे ही साइबर क्रिमिनल्स सक्रिय हो सकते हैं। 

ऐसी कई खबरें आए दिन सुनने-पढ़ने को मिलती है कि अमुक व्यक्ति के खाते से पैसे पार करके ठगी की वारदात की गई। ऐसे में किसानों को भी साइबर क्रिमिनल्सों से सावधान रहने की आवश्यकता है। साइबर पुलिस ने भी किसानों को सचेत करने के उद्देश्य से साइबर क्रिमिनल्स से बचने की सलाह देते हुए इससे बचने के कुछ उपाय बताए हैं। यदि आप इन उपायों को अपनाते हैं तो आप बहुत हद तक साइबर ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको साइबर क्रिमिनल्सों से बचाव के उपाय बता रहे हैं, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में।

साइबर क्रिमिनल्स भरोसा जीतकर करते हैं ठगी

साइबर क्रिमिनल्स किसानों का भरोसा जीतने के लिए छोटे-छोटे पेमेंट से शुरुआत करते हैं, और फिर आपसे आपकी निजी सूचनाएं साझा करने या ज्यादा निवेश करने के लिए कहते हैं। जब आप पूरा उनके चक्कर में आ जाते हैं तब यह आपकी नकदी लेकर गायब हो जाते हैं। इसके अलावा साइबर क्रिमिनल्स आपको टेलीग्राम या व्हाट्सएप के माध्यम से पार्ट-टाइम जॉब्स जैसे- वीडियो लाइक करने के बारे में भी मैसेज भेज कर आपसे ठगी कर सकते हैं।

साइबर क्रिमिनल्स ने खोज निकाला ठगी का नया तरीका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साइबर अपराधियों ने अब ठगी का एक नया तरीका निकाला है। ये अधिकतर व्हाट्सएप पर कॉल करके लोगों से ठगी करते हैं। इसके लिए ऐसे अपराधी पुलिस अधिकारी की वर्दी पहनकर कहीं का फर्जी एसएचओ, थानेदार बनकर कॉल करते हैं। ये फोन उठाने वाले व्यक्ति को कहते हैं कि उनका बेटा, बेटी, या कोई करीबी रिश्तेदार उनके कब्जे में है। उसे दुष्कर्म, मारपीट, हत्या आदि के मामले में पकड़ा गया है। यदि इसे छुड़ाना चाहते हैं तो इसके बदले में उन्हें रुपए भेजने होंगे। ये अपराधी दस हजार से लेकर एक लाख रुपए तक की डिमांड करते हैं। बता दें कि ऐसे मामले झारखंड राज्य में अधिक हो रहे हैं। यहां वॉट्सएप पर पुलिस अधिकारी का प्रोफाइल फोटो लगाकर जिस नंबर से साइबर अपराधी आम लोगों को कॉल कर रहे हैं, उनमें अधिकांश नंबर के पहले दो अंक 92 होते हैं। यह कोड पाकिस्तान का है। ऐसे में इस नंबर से कॉल आने पर लोग सतर्क रहे और इसे महत्व न दें और इसके बारे में अपने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

साइबर ठगी की इन वारदातों से कैसे बचें 

किसानों सहित आमजन को साइबर अपराधियों से बचने की सलाह दी जाती है। इसके लिए यदि आप कुछ उपाय करें तो आप ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं। साइबर क्राइम पुलिस द्वारा कुछ उपाय बताए गए हैं, जो प्रकार से हैं-

  • मोबाइल फोन पर कोई भी APK इंस्टॉल न करें।
  • सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप के माध्यम से मनचाही पार्टटाइम नौकरी का ऑफर भेजने वाले व्यक्तियों या ऐसे ग्रुप के साथ जुड़ने से बचें। स्कैमर्स टेलीग्राम या व्हाट्सएप पर आपको आसान पार्ट-टाइम जॉब, जैसे कि वीडियो लाइक करना आदि बारे में मैसेज भेज सकते हैं।
  • बैंक अकाउंट की जानकारी कभी भी अनजान लोगों से साझा न करें।
  • पासवर्ड या सोशल सिक्योरिटी नंबर किसी के साथ शेयर न करें।

  • कभी भूलकर भी किसी अनजान को ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) नहीं बताएं।
  • अपनी व्यक्तिगत या फाइनेंशियल जानकारी किसी अनजान से साझा न करें।
  • अपनी व्यक्तिगत या फाइनेंशियल जानकारी साझा करने से पहले हमेशा अनचाहे कॉल, मैसेज या फिर ईमेल कहां से आया है, इसकी पुष्टि अवश्य करें।
  • कूरियर कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर सीधे किसी भी पैकेज को ट्रैक करने से बचे। इसके अलावा इन कंपनियों एसएमएस, ईमेल या व्हाट्सएप के जरिये मिले लिंक पर क्लिक करने से भी बचें।
  • किसी भी अनजान बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने से बचें। ये अकाउंट ऐसे होते हैं जहां पर अनजान व्यक्तियों की ओर से आपसे झूठे वादे किए जाते हैं।
  • इसके अलावा किसान ट्रेडिंग धोखाधड़ी से भी बचें। धोखेबाजों की ओर से दिए जाने वाले संदिग्ध रिटर्न पर भरोसा नहीं करें।
  • स्टॉक ट्रेडिंग करने या सेबी के साथ रजिस्टर्ड नहीं होने वाले अनजानी एप्लिकेशन में पैसा निवेश करने से बचें।

साइबर ठगी के मामलों की कहां करें शिकायत

यदि किसी के साथ साइबर ठगी की वारदात होती है तो ऐसे मामलों की शिकायत आप नीचे दी गई जगहों पर कर सकते हैं।

  • साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके मामले की जानकारी दे सकते हैं।
  • निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करके वहां इसकी जानकारी दे सकते हैं।
  • आप साइबरक्राइम .gov.in पर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं।

कैसे करें ठगी की वारदात की ऑनलाइन शिकायत

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर आप साइबर ठगी के मामलों की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसमें शिकायत दर्ज कराने का तरीका इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाएं।
  • यहां डैशबोर्ड में सस्पेक्टेड डाटा पर जाएं।
  • यहां रिपोर्ट सस्पेक्ट पर क्लिक करें।
  • सरपेक्ट को चुनें और कॉलम के अनुसार डेटा भरकर सबमिट कर दें।
  • इस तरह आप साइबर ठगी के मामलों की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें