Published - 15 Jun 2021
कोरोना की तीसरी लहर की प्रबल आशंका को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में इसके लिए पहले से तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। एक्सपर्ट्स डॉक्टरों व विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर कभी भी आ सकती है। इसके बारे में निश्चित रूप से कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर को बच्चों के लिए काफी घातक माना जा रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अभी से ही तीसरी लहर पर नियंत्रण पाने को लेकर पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
इसी माह मलेशिया में कोरोना तीसरी लहर ने दस्तक दी है। चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक, 2 जून को मलेशिया में कोरोना की वजह से रिकॉर्ड 126 मौतें दर्ज की गईं। यह बीते साल महामारी की शुरुआत से अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले इसी साल 29 मई को मलेशिया में कोरोना सबसे ज्यादा 98 मौतें दर्ज की गई थीं। मलेशिया में कोरोना के कारण अब तक कुल 2 हजार 993 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं। अब तक देश में कोरोना से कुल 5 लाख 87 हजार 165 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में फिलहाल कोरोना के 82 हजार 274 ऐक्टिव केस हैं। इधर ब्रिटेन में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का कहर जारी है। इसे देखते हुए यहां की सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 19 जुलाई तक बढ़ा दिया है। पहले ये पाबंदिया 21 जून को खतम होने जा रही थी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगाह किया कि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका प्रबल है और उनकी सरकार इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर पर ब्रिटेन से संकेत मिल रहे हैं। 45 प्रतिशत तक टीकाकरण के बावजूद वहां मामले बढ़ रहे हैं इसलिए हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे रह सकते हैं।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बच्चों के टीकाकरण को लेकर एम्स में ट्रायल की प्रक्रिया जारी है। एम्स में मंगलवार और बुधवार को छह से लेकर 12 वर्ष के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिसमें स्वस्थ्य मिलने पर उनका टीकाकरण किया जाएगा। एम्स ने स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने के लिए व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया है। टीकाकरण ट्रायल को तीन वर्गों में बांटा गया है। जिसमें 12 से 18 वर्ष के बच्चों के स्क्रीनिंग में स्वस्थ्य मिलने के बाद वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई। अभी तक किसी बच्चे में दुष्प्रभाव का कोई मामला सामने नहीं आया है। इन बच्चों को 28 दिन के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी।
एम्स में अब छह से लेकर 12 वर्ष वाले बच्चों की टीकाकरण के लिए स्क्रीनिंग की जा रही है। उसके बाद फिर दो से लेकर छह वर्ष के बच्चों की स्क्रीनिंग शुरू होगी। देशभर के कई अस्पतालों में दो से लेकर 18 वर्ष के 525 बच्चों पर कोवैक्सीन को लेकर ट्रायल किया जाना है। एम्स कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ संजय राय ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को छह से लेकर 12 वर्ष वाले बच्चों की स्क्रीनिंग करेंगे। स्क्रीनिंग में स्वस्थ्य मिलने पर बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज देंगे। अगर कोई बच्चा टीकाकरण ट्रायल की प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहता है तो वह एम्स द्वारा जारी व्हाट्सअप नंबर पर 7428847499 संपर्क कर सकता है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को मैसेज भेजना होगा। फिर स्क्रीनिंग में स्वस्थ्य मिलने पर बच्चे का टीकाकरण किया जाएगा।
भारत में पिछले 33 दिनों से कोरोना संक्र्रमण के मामलों लगातार में कमी दिखाई दे रही है, लेकिल मौतों के आंकड़े अब भी चिंता बढ़ाने वाले हैं। देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 60 हजार 471 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि 75 दिनों के बाद सबसे कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या भी गिरकर 9 लाख 13 हजार 378 पर आ गई है। इस दौरान कोरोना के कारण 2 हजार 726 लोगों ने दम भी तोड़ा है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 77 हजार को पार कर गया है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 17 हजार 525 मरीज ठीक हुए हैं। अभी तक देश में कुल 2 करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में अब कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढक़र 95.64 फीसदी पर पहुंच गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी घटकर पांच फीसदी से नीचे आ गई है और दैनिक संक्रमण दर भी 3.45 फीसदी ही रह गई है। यह लगातार 8वां दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 5 फीसदी से कम है।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।
Social Share ✖