केंद्र सरकार ने दिया श्रमिकों को तोहफा, अब मिलेगी पहले से अधिक मिलेगी मजदूरी

Share Product प्रकाशित - 28 Sep 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

केंद्र सरकार ने दिया श्रमिकों को तोहफा, अब मिलेगी पहले से अधिक मिलेगी मजदूरी

त्यौहार से पहले कृषि व औद्योगिक श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाई, यहां देखें अब कितना मिलेगा लाभ 

दिल्ली सरकार के बाद अब केंद्र सरकार ने भी त्यौहारी सीजन से पहले श्रमिकों को तोहफा दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाई तो केंद्र सरकार ने भी देश के कृषि व औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वालों की मजदूरी की न्यूनतम मजदूरी (Minimum Wage) की दरें बढ़ा दी है जिसका देश के करोड़ों श्रमिकों को लाभ मिलेगा। इस संबंध में केंद्रीय श्रम आयुक्त की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि कीमतों में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों की मजदूरी की दरों में संशोधन किया गया है। न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के प्रावधानों के तहत केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के न्यूनतम वेतन को निर्धारित करने, समीक्षा करने और संशोधित करने का अधिकार है।

किन श्रमिकों बढ़ाया गया है वेतन/ मजदूरी (Which workers' salary/wages have been increased)

केंद्र सरकार की ओर से न्यूनतम वेतन (Minimum Salary) में की गई बढ़ोतरी का लाभ भवन निर्माण, लोडिंग-अनलोडिंग, सुरक्षा गार्ड, चौकीदार, हाउसकीपिंग, खनन और कृषि क्षेत्र में लगे श्रमिकों को मिलेगा। यह नई मजदूरी की दरें (New Wage Rates) अक्टूबर, 2024 से लागू की जा रही हैं। बात दें कि केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार मजदूरी की दरों में संशोधन किया जाता है। इससे पहले सरकार ने न्यूनतम मजदूरी या वेतन में इस साल अप्रैल माह में बढ़ोतरी करके संशोधित मजदूरी की दरें तय की थी जिसके बाद अब श्रमिकों का वेतन बढ़ाया गया है।

क्या है श्रेणी के अनुसार श्रमिकों के लिए निर्धारित नई वेतन दरें (What are the new wage rates set for workers according to category)

केंद्र सरकार की ओर से श्रेणी के अनुसार श्रमिकों की न्यूनतम पारिश्रमिक या वेतन दरें निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं-

  • अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन (मजदूरी) 783 रुपए प्रतिदिन या 20,358 रुपए प्रति माह जो भी अधिक हो, होगी।
  • अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन (मजदूरी) 868 रुपए प्रतिदिन या 22,568 रुपए प्रति माह होगी।
  • कुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन (मजदूरी) 954 रुपए प्रतिदिन या 24,804 रुपए प्रति माह की गई है।
  • अत्यधिक कुशल तथा हथियारों से लैंस निगरानी कर्मियों के लिए न्यूनतम वेतन (मजदूरी) 1035 रुपए प्रतिदिन या 26,910 रुपए प्रति माह होगी।

अकुशल, अर्ध-कुशल, कुशल और अत्यधिक कुशल श्रमिक से क्या है तात्पर्य (What is meant by unskilled, semi-skilled, skilled and highly skilled labor)

  • अकुशल श्रमिक वह माने गए हैं जो भवन निर्माण, झाडू लगाने, सफाई करने, लोडिंग और अनलोडिंग जैसे अकुशल कार्यों में लगे हुए हैं।
  • अर्धकुशल श्रमिक वह हैं जैसे- होटल का वेटर, ट्रक ड्राईवर, खुदरा विक्रेता, ट्रैक्सी ड्राइवर, फ्लाइट अटेंडेंट आदि लोग।
  • कुशल वह हैं जिनके पास उच्च डिग्री हो, प्रशिक्षण हो। इस कैटेगरी में लिपिक या दफ्तर का बाबू, हॉस्पिल की नर्स, इलेक्ट्रीशियन, प्रवर्तन अधिकारी तथा बिना हथियार वाले निगरानी एवं संरक्षक इस श्रेणी में आते हैं। इसके पास कोई विशेष प्रशिक्षण या कौशल है जिनके पास विशेष व्यापार या उद्योग का ज्ञान का हो।   
  • अत्यधिक कुशल मजदूर से तात्पर्य ऐसे मजदूरों से है जो अपने काम में विशेषज्ञता रखते हैं और उनमें स्वयं निर्णय लेने की क्षमता है और वह विशेष प्रशिक्षण, उच्च डिग्री, डिप्लोमाधारी या विशिष्ट योग्यताएं रखते हैं। वे अन्य कुशल कर्मचारियों की देखरेख भी कर सकते हैं।

क्या है न्यूनतम वेतन या पारिश्रमिक (What is minimum wage or remuneration)

न्यूनतम वेतन या पारिश्रमिक वह न्यूनतम मजदूरी है तो नियोक्ताओं को अपने यहां काम करने वाले श्रमिकों को देनी होती है। यह न्यूनतम मजदूरी या वेतन कानून द्वारा संरक्षित होती है और इसे व्यक्तिगत या अन्य अनुबंधों द्वारा रद्द नहीं किया जा सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टरसॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back