श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटक यात्रा योजना क्या है, जानें पूरी जानकारी
देश में श्रमिकों की संख्या 50 करोड़ से भी ज्यादा है। आजादी के 74 साल बाद भी 90 फीसदी मजदूर असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। सशक्त, खुशहाल और आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए श्रमिकों का सशक्तीकरण करना वर्तमान समय की आवश्यकता बन गया है। वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों को फायदा पहुंचा रही है। सरकार की योजनाओं से श्रमिक परिवारों को शिक्षा, रोजगार, शादी आदि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बता रहे हैं, जिस योजना का फायदा उठाकर श्रमिक परिवार धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकता है। इस योजना का नाम है श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना। इस योजना के तहत श्रमिक परिवार को धार्मिक यात्रा के लिए सरकार की ओर से 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। आईये, योजना के बारे में जानें।
श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना का उद्देश्य
औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना का क्रियान्वयन उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। सरकार का मानना है कि औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत अधिकांश श्रमिक लगातार कार्य करते-करते बोरियत महसूस करने लगते हैं। इससे उनकी कार्यक्षमता में गिरावट आती है। अत: उनके स्वस्थ मनोरंजन के लिए सपरिवार पर्यटन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके ध्यान में रखकर उत्तरप्रदेश श्रम कल्याण परिषर द्वारा ऐतिहासिक, धार्मिक एवं दर्शनीय स्थानों एवं अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए आर्थिक सहायता की व्यवस्था की गई है। योजना के तहत उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा यात्रा खर्च के लिए अधिकतम 12 हजार रुपए की एकमुश्त सहायता प्रदान की जाती है।
जानें, किन लोगों को मिलेगा धार्मिक पर्यटन योजना का फायदा / पात्रता की शर्तें
- श्रमिक कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत पंजीकृत संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों को।
- श्रमिक का मासिक वेतन (मूल वेतन+महंगाई भत्ता) 15 हजार रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।
- श्रमिक ने संस्थान / कारखाने में कम से कम छह माह लगातार सेवा की हो तो तथा आवेदन करते समय भी सेवारत हो।
- जहां पर श्रमिक एवं पत्नी दोनों ही कारखानों/संस्थानों में कार्यरत श्रमिक है, तो दोनों में से किसी एक को ही यह सुविधा मिलेगी।
- श्रमिक एवं उसके आश्रित (आश्रित में पत्नी, अधिकतम 2 अविवाहित बच्चे, श्रमिक के माता-पिता, महिला श्रमिक की दशा में सास, ससुर) किन्तु श्रमिक सहित कुल सदस्यों की अधिकतम संख्या 6 होगी।
- श्रमिक के परिवार के सदस्यों के अन्तर्गत पत्नी के दो बच्चे एवं आश्रित माता/ पिता ही सम्मिलित हो सकते हैं।
- योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष में प्राविधानित बजट के अनुसार अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने की दशा में अधिकतम आयु वाले पत्र श्रमिकों की वरीयता के आधार पर चयन कर योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
- यात्रा पर होने वाले व्यय के लिए अधिकतम 12 हजार रुपए की एकमुश्त सहायता प्रदान की जाएगी।
श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटक यात्रा योजना में आवेदन
यहां आपको बता दें कि श्रमिक संपूर्ण सेवाकाल में केवल एक बार इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। प्रत्येक वित्तीय वर्ष में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि सबंधित वर्ष की 30 सितंबर होगी।
आवश्यक दस्तावेज
श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटक यात्रा योजना में आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं। जिनकी जानकारी यहां दी गई है।
- योजना से संबंधित ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की सत्यापित छायाप्रति।
- लाभार्थी के बैंक पासबुक की पठनीय स्वप्रमाणित छायाप्रति (बैंक के आईएफएस कोड के साथ )
- आश्रित के संबंध में पुष्टि के लिए राशनकार्ड, परिवार रजिस्टर या अन्य सरकारी अभिलेख की पठनीय छायाप्रति।
- लाभार्थी पिता एवं माता के आधार कार्ड की पठनीय सत्यापित छायाप्रति।
- श्रमिक एवं उसके परिवार द्वारा की गयी यात्रा से संबंधित टिकट आदि की स्वप्रमाणित छायाप्रति।
जानें, योजना में आवेदन की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://skpuplabour.in/ पर जाएं।
- अब यहां पर ‘श्रमिक आवेदन’ पर क्लिक करें।
- यदि नए यूजर हैं तो ‘न्यू यूजर रजिस्टर करें’ पर क्लिक करें तथा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें।
- अब यूजर आईडी तथा पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर प्रेषित कर दिया जाएगा।
- इसके बाद अब लॉग इन करें।
- योजना का चुनाव कर, दिए गए फॉर्म को भरें तथा फोटो अपलोड कर सबमिट करें।
- सबमिट करने के पश्चात योजना आवेदन की प्रति प्रिंट कर लें।
- इसके बाद योजना आवेदन की प्रति शिक्षण संस्थान तथा कारखाना / संस्थान से सत्यापित कराएं।
- पुन: पूर्व में दिए गए यूजर आई डी तथा पासवर्ड से लाग इन कर ‘योजना के आवेदन का विवरण’ पर क्लिक कर योजना आवेदन की सत्यापित प्रति की स्कैन कॉपी तथा वांछित अभिलेख अपलोड कर सेव करें।
- योजना आवेदन के सफलता पूर्वक सत्यापन के पश्चात योजना की लाभ राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में प्रेषित कर दी जाएगी। जिसकी सूचना एस.एम.एस द्वारा लाभार्थी के मोबाइल पर दी जाएगी।
- योजना आवेदन की स्थिति ‘आवेदन की स्थिति’ पर क्लिक कर देखी जा सकती है।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें