यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मातृशक्ति उद्यमिता योजना : महिलाओं को मिलेगा 3 लाख रुपए का लोन

प्रकाशित - 18 May 2024

जानें, क्या है सरकार की योजना और इसमें कैसे कर सकते हैं आवेदन

सरकार की ओर से महिलाओं के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसका उन्हें लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी में राज्य की महिलाओं के लिए मातृशक्ति उद्यमिता योजना (Matrushakti Udyamita Yojana) शुरू की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए उन्हें 3 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। इससे वह अपना स्वयं का कोई उद्योग खोलकर उससे बेहतर कमाई करके अपनी आय बढ़ा सकेगी। 

इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। यह लोन महिलाओं को सब्सिडी मिलने से बहुत ही कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

क्या है मातृशक्ति उद्यमिता योजना (What is Matrushakti Udyamita Yojana)

मातृशक्ति उद्यमिता योजना में 18 साल से अधिक की आयु की महिलाओं को स्वयं का बिजनेस या उद्योग खोलने के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाएं बहुत ही कम ब्याज दर पर 3 लाख रुपए का लोन प्राप्त कर सकती है। योजना की शर्त के मुताबिक इस योजना का लाभ केवल राज्य की उन महिलाओं को ही दिया जाएगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपए से कम है।

योजना के तहत लोन लेने पर कितना लगेगा ब्याज (How much interest will be charged on taking loan under the scheme) 

वैसे तो बिजनेस लोन के लिए बैंकों की ब्याज दर साधारण लोन से ज्यादा होती है जो 9.75 से 30 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक होती है। लेकिन मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को उद्योग खोलने के लिए मात्र 7 प्रतिशत ब्याज दर से लोन दिया जाएगा जो सबसे कम व्यावसायिक ब्याज दर है। ऐसा इसलिए कि सरकार की ओर से इस लोन पर सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है।

मातृशक्ति उद्यमी योजना के लिए क्या है पात्रता और शर्तें (What are the eligibility and conditions for Matrushakti Udyami Yojana)

मातृशक्ति उद्यमिता योजना (Matrushakti Udyamita Yojana) का लाभ गरीब व जरूरतमंद परिवार की महिलाओं को दिया जाएगा। इसके लिए कुछ पात्रता और शर्तें भी निर्धारित की गई हैं, यदि आप यह पात्रता और शर्तें पूरी करती है तो आप इस योजना के तहत लोन ले सकती हैं, यह पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाली महिला विवाहित होनी चाहिए।
  • महिला राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • महिला के परिवार को कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

मातृशक्ति उद्यमिता योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

मातृशक्ति उद्यमिता योजना में आवेदन करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आवेदन फॉर्म के साथ आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ऐसे में आपको आवेदन से पहले निम्न दस्तावेजों को अपने पास रखना चाहिए ताकि आपको योजना में आवेदन करते समय कोई परेशानी नहीं हो, योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से है-

  • महिला का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • परिवार का राशन कार्ड जिसमें महिला नाम हो
  • विवाह का प्रमाण-पत्र
  • परिवार पहचान पत्र
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र
  • अनुभव प्रमाण-पत्र
  • मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • महिला का पासपोर्ट साइज फोटो आदि

मातृशक्ति उद्यमिता योजना में कैसे करें आवेदन 

यदि आप हरियाणा राज्य से हैं तो आप मातृशक्ति उद्यमिता योजना (Matrushakti Udyami Yojana) में आवेदन कर सकती है, क्योंकि हरियाणा सरकार की ओर से ही विशेष तौर से महिलाओं के लिए इस योजना का शुरू किया गया है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको योजना के तहत आवेदन करना होगा। अभी इसके लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकती है, क्योंकि अभी इस योजना की अलग से कोई वेबसाइट लांच नहीं की गई है। आप इसके लिए ऑफ लाइन आवेदन इस प्रकार से कर सकती हैं-

  • योजना में ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले अपने जिले या क्षेत्र के महिला विकास विभाग हरियाणा कार्यालय में जाना होगा।
  • यहां से आपको महिला उद्यमी योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ें व मांगी गई सभी जानकारियां सही से भरें।
  • अब इस आवेदन फॉर्म के साथ अपने स्वयं द्वारा प्रमाणित दस्तावेजों को अटैच करें।
  • अब इस आवेदन फॉर्म को जहां से आपने फॉर्म लिया है, उसी जगह पर जमा करा दें और इसकी रसीद प्राप्त कर लें।
  • आवेदन के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। यदि सबकुछ ठीक रहा तो आपको मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा। 
  • इस तरह आप मातृशक्ति उद्यमिता योजना का लाभ उठा सकती हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई

45 एचपी | 2014 Model | कोटा, राजस्थान

₹ 3,80,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स

50 एचपी | 2017 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2021 Model | अहमदनगर, महाराष्ट्र

₹ 7,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

कुबोटा एमयू4501 4WD

45 एचपी | 2022 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 6,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें