यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

इस राज्य में जल्द शुरू होगी महिलाओं के लिए नई योजना, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए

प्रकाशित - 21 Nov 2024

जानें, क्या है राज्य सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारें उनके लिए लाभकारी योजनाओं का संचालन कर रही हैं। वहीं कुछ नई योजनाओं की शुरुआत भी की जा रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं के लिए लाड़ो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके संकेत राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान दिए हैं। उन्होंने कहा राज्य की महिलाओं के लिए “लाड़ो लक्ष्मी योजना” शुरू की जाएगी। ऐसे में राज्य की महिलाओं को उम्मीद है कि राज्य सरकार उनके लिए जल्द ही लाड़ो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) शुरू करेगी और उनके खाते में योजना का पैसा आएगा। लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह दिए जाने की घोषणा प्रदेश सरकार की ओर से अपने चुनाव घोषणा-पत्र में की गई थी।

लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत कितनी मिलेगी आर्थिक सहायता

लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने चुनाव से पहले यहां की महिलाओं के लिए अपने संकल्प पत्र में लाड़ो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) शुरू करने और उसके तहत 2100 रुपए देने का वादा किया हुआ है। अब चूंकि हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और नायब सिंह सैनी यहां के मुख्यमंत्री हैं, इसे शुरू किया जाना है, लेकिन अभी इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि महिलाओं को 2100 रुपए देने का वादा पूरा करने काम करेंगे। ऐसे में यहां की महिलाओं को उम्मीद है कि उनके लिए लाड़ो लक्ष्मी योजना को जल्द शुरू किया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को सालभर में कुल 25,200 प्राप्त हो सकेंगे।

किन महिलाओं को मिलेगा लाड़ो लक्ष्यी योजना का लाभ

लाड़ो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) का लाभ प्रदेश की गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को दिया जाएगा। इसके लिए कुछ पात्रता और शर्तें भी होंगी, जो इस प्रकार से हैं-

  • इस योजना का लाभ हरियाणा निवासी महिला को दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला बीपीएल परिवार की होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत 18 से 60 साल तक की महिलाओं को लाभ मिल सकेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी महिला का खाता डीबीटी सपोर्ट सुविधा से जुड़ा होना चाहिए।

लाड़ो लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की तरह ही राज्य की महिलाओं को लाड़ो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) में आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, योजना में आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • आवेदक महिला का बीपीएल कार्ड
  • आवेदक महिला का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक महिला का बैंक खाता संख्या
  • महिला का निवास प्रमाण-पत्र
  • महिला का जाति प्रमाण-पत्र
  • महिला के परिवारिक आय का प्रमाण

लाड़ो लक्ष्यी योजना में कैसे करें अप्लाई

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लाड़ो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) की शुरुआत करने का वादा किया है और हाल ही में इसे लेकर कहा भी कि हम चुनाव घोषणा पत्र में किया गया वादा पूरा करेंगे। योजना को जल्द शुरू किया जाएगा। ऐसे में राज्य की महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। योजना को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और योजना को शुरू करने की दिशा में काम चल रहा है। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए नामांकन पोर्टल शुरू किया जाएगा। ऐसे में आपको इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। जैसे ही सरकार की ओर से इस योजना को लेकर कोई अपडेट जानकारी दी जाएगी, हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आप तक पहुंचाएंगे।

हरियाणा में महिलाओं के लिए संचालित अन्य लाभकारी योजनाएं

हरियाणा सरकार की ओर से राज्य की महिलाओं के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। राज्य में महिलाओं के लिए संचालित योजनाएं इस प्रकार से हैं-

  • मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना (Mukhyamantri Mahila Shramik Samman Yojana) : इस योजना के तहत रजिस्ट्रर्ड महिला को हर साल न्यूनतम 5100 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है।
  • कन्यादान योजना (Kanyadan Yojana) : इस योजना के तहत रजिस्ट्रर्ड श्रमिकों की बेटी की शादी के लिए 50,000 रुपए की सहायता राज्य सरकार की ओर से दी जाती है।
  • आपकी बेटी, हमारी बेटी योजना (Aapki Beti, Hamari Beti Yojana) :  इस योजना के तहत अनुसूचित जाति या बीपीएल परिवार की पहली बेटी और किसी जाति के परिवार की दूरी बेटी के नाम पर 21000 रुपए की राशि भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेश किया जाता है जिसे बेटी की शादी में या उच्च शिक्षा में सहायता ली जा सकती है।
  • मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना (Mukhyamantri doodh uphaar yojana) :  इस योजना के तहत गर्भवती और दूध पिलाने वाली महिलाओं को सप्ताह में छह दिन 200 मिली लीटर प्रतिदिन फोर्टीफाइड फूड स्किम्ड मिल्क दी जाती है।
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhanmantri maatr vandana yojana) :  इस योजना के तहत राज्य की गर्भवती और दूध पिलाने वाली महिलाओं को 5,000 रुपए की राशि तीन किस्तों में प्रदान की जाती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें