महिला किसानों को आधी कीमत पर मिलेगा एग्री ड्रोन, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 07 Jan 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

महिला किसानों को आधी कीमत पर मिलेगा एग्री ड्रोन, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा महिला किसान समूह को फायदा

देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में अब कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए महिलाओं को कृषि यंत्र व मशीनों की खरीद पर सब्सिडी में प्राथमिकता दी जा रही है। इसमें सामान्य किसान की अपेक्षा महिला किसान को अधिक सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में महिला किसानों के लाभार्थ सरकार ने उन्हें सस्ती दर पर ड्रोन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

सरकार का उद्देश्य 2 करोड़ नमो ड्रोन दीदी बनाने का है। इसके लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को ड्रोन खरीदने के लिए भारी सब्सिडी दी जा रही है। इसी के साथ ही ड्रोन चलाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक महिलाएं जो 10,11,12 कक्षा तक पढ़ी-लिखी है, वे ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करके कृषि क्षेत्र में अहम भूमिका निभा सकती है। देश के कृषि विकास में सहयोग देकर उत्पादन बढ़ाने में मदद कर सकती है।

पीएम मोदी का सपना 2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का है जिसकी घोषणा 2023 में पीएम मोदी ने लाल किले से की थी। आने वाले समय में 15 हजार स्व सहायता समूहों को नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको महिलाओं को कितनी मिलेगी एग्री ड्रोन पर सब्सिडी, क्या है एग्री ड्राेन की कीमत, ड्रोन खरीदने से महिलाओं को क्या होगा लाभ, कैसे मिलेगा ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण व प्रमाण-पत्र, खेती में ड्रोन के इस्तेमाल से क्या होंगे फायदें आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।

महिलाओं को कितनी मिलेगी ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी (How much subsidy will women get to buy drones)

कृषि यंंत्र अनुदान योजना (krshi yantra anudaan yojana) के तहत कृषि यंत्रों की दी गई सूची में एग्री ड्रोन (Agri Drone) को भी शामिल किया गया है। इसके तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ड्रोन की खरीद 50 प्रतिशत या अधिकतम 5 लाख रुपए की तक की सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें ड्रोन चलाने नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वे खेती में फसल पर खाद व कीटनाशक का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से कम सकेंगी जिससे उनके खेती का काम काफी आसान हो जाएगा।

कितनी है कृषि ड्रोन की कीमत (How much does an agricultural drone cost)

यदि बात की जाए कृषि ड्रोन की कीमत की तो 10 लीटर क्षमता वाले कृषि ड्रोन की कीमत 6 से 10 लाख रुपए के आसपास होती है। जबकि सरकार की ओर से सब्सिडी मिलने के बाद महिलाओं को आधी कीमत पर ड्रोन प्राप्त कर सकेंगी। ऐसे में महिलाओं को 10 लाख रुपए का ड्रोन पर 5 लाख रुपए तक की सब्सिडी (subsidy) मिल सकती है।

महिलाओं को कृषि ड्रोन खरीदने से क्या होगा लाभ (What will be the benefit to women by purchasing agricultural drones)

स्वयं सहायता समह से जुड़ी महिलाओं को कृषि ड्रोन खरीदने पर सब्सिडी (subsidy) का लाभ मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वह पहले से अधिक धन कमा सकेंगी। वे कृषि ड्रोन की सहायता से आधुनिक तरीके से खेती करने में समक्ष होंगी। साथ ही अन्य किसानों को कृषि में ड्रोन के उपयोग के लिए प्रेरित भी करेगी। इतना ही नहीं वह ड्रोन को किराये पर चलाकर उससे काफी अच्छी कमाई कर सकेगी जो उनकी आय बढ़ेगी।

कैसे मिलेगा ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण व प्रमाण-पत्र (How to get training and certificate to operate a drone)

महिलाओं को ड्रोन चलाने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का शुल्क जमा कराने की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को मिलने वाले ड्रोन के लिए कोई धरोहर राशि भी जमा नहीं करनी होगी। जबकि पुरुष आवेदकों को ड्रोन ट्रेनिंग के लिए सिक्योरिटी मनी जमा करनी होती है। ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग और प्रमाणपत्र का वितरण का काम रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (आरपीटीओ) के केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है। यह केंद्र नागर विमानन महानिदेशालय से मान्यता प्राप्त संस्थान है।

खेती में ड्रोन के इस्तेमाल से क्या होंगे फायदे (What will be the benefits of using drones in farming)

कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल कई प्रकार के लाभ होंगे। इससे खेती के कई कार्यों को आसानी से पूरा किया जा सकता है। खेती में ड्रोन के इस्तेमाल से होने वाले लाभों में से कुछ प्रमुख लाभ इस प्रकार से हैं

  • एग्री ड्रोन के इस्तेमाल से फसल नुकसान की निगरानी की जा सकती है।
  • एग्री ड्रोन से फसलों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा सकती है।
  • एग्री डोन के जरिये खेत में खरपतवार और फसल में कीटों का पता लगाया जा सकता है।
  • एग्री ड्रोन की सहायता से खेत में कीटनाशक का छिड़काव बहुत ही कम समय में किया जा सकता है।
  • एग्री ड्रोन के माध्यम से किसान खेत में खाद व यूरिया भी डाल सकते हैं।
  • एग्री ड्रोन की सहायता से छिड़कवां विधि का उपयोग करके बीजों की बुवाई भी की जा सकती है।

कैसे चलाया जाता है एग्री ड्रोन (How to operate agri drone)

एग्री ड्रोन खेती के आधुनिक कृषि यंत्रों शामिल है। यह एक मानवरहित विमान होता है जिसे दूर से ही सॉफवेयर के सहायता से कंट्रोल किया जाता है। इसमें एक जीपीएस टाइप के नेविगेशन सिस्टम और अनेक सेंसर लगे होते हैं। यह बैटरी की सहायता से काम करता है। इसमें कई प्रकार के उपकरण लगे होते हैं जिनमें कैमरा, कीटनाशक छिड़काव यंत्र सहित अन्य उपकरण लगे होते हैं। एक अनुमान के मुताबिक एग्री ड्रोन के जरिये किसान 10 मिनट के बहुत ही कम समय में एक एकड़ क्षेत्रफल में 10 लीटर दवा के घोल का छिड़काव कर सकते हैं। जबकि यही छिड़काव किसान करता है तो उसे इस काम में 4 घंटे का समय लगता है। वहीं इसी काम को किसी मजदूर से कराया जाए तो करीब 300 रुपए की मजदूरी उसे देनी होगी। ऐसे में किसान ड्रोन का खेती में इस्तेमाल करके अपना समय व पैसा दोनों बचा सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back