यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

लाड़ली बहना योजना : महिलाओं को 7वीं किस्त में मिल सकते हैं 3000 रुपए

प्रकाशित - 22 Nov 2023

जानें, लाड़ली बहना की 7वीं किस्त के संबंध में अपडेट जानकारी

सरकार की ओर से किसानों सहित महिलाओं के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत योजना की शुरुआती किस्तों में राज्य की महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह दिया गया। इसके बाद लाड़ली बहना योजना की छठवीं किस्त (6th installment of Ladli Brahmin Yojana) में इसकी राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया है। अब सुनने में आ रहा है कि लाड़ली बहना योजना की 7वीं किस्त (7th installment of Ladli Brahmin Yojana) में राज्य सरकार महिलाओं को 3,000 रुपए तक दे सकती है। हालांकि इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाड़ली बहना योजना की आने वाली सातवीं किस्त को लेकर कुछ अपडेट मध्यप्रदेश सरकार द़्वारा किए गए हैं। आने वाली अगली किस्त सातवीं जो महिलाओं के खाते में जमा की जाएगी। उसमें अब कुछ पैसे बढ़ाए जाएंगे, आने वाली सातवीं किस्त में महिलाओं के बैंक खातों में अब 3000 रुपए जमा किए जाएंगे। बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि वे लाड़ली बहना योजना की रााशि को बढ़ाकर 3,000 रुपए तक ले जाएंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि राज्य में यदि शिवराज सिंह चौहान की सरकार दुबारा सत्ता में आती है तो महिलाओं को 1500 रुपए या 3,000 रुपए सातवीं किस्त में दिए जा सकते हैं।

कब आएगी लाड़ली योजना की 7वीं किस्त

यदि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार सत्ता में आती है तो राज्य की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ पुन: मिल सकेगा। इस योजना की सातवीं किस्त 10 दिसंबर को खातों में ट्रांसफर की जा सकती है, क्योंकि इस योजना की किस्त की तारीख हर माह की 10 तारीख को तय किया गया है। ऐसे में प्रश्न यह उठाता है कि यदि शिवराज सिंह चौहान की सरकार सत्ता में नहीं आती है तो क्या राज्य की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का आगे लाभ मिल सकेगा, तो इसका जबाव है, नहीं। क्योंकि जो भी दूसरी पार्टी आएगी वह इस योजना का बंद करके अपनी नई योजना लाएगी। ऐसे में लाड़ली बहना योजना बंद हो सकती है। बता दें कि लाड़ली बहना योजना में प्रदेश की करीब 1.31 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं।

लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची में कैसे चेक करें अपना नाम

लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत जिन महिलाओं ने आवेदन किया है, उन सभी महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में आप अपने नाम को चेक कर सकते हैं। लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची (Final list of Ladli Brahmin Yojana) में यदि आपका नाम है तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा और यदि इस सूची में आपका नाम नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। लाड़ली बहना योजना की सूची में आप अपना नाम चेक कर सकती हैं।

इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं

  • सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर जो लाड़ली बहना योजना में आवेदन (Application in Ladli Brahmin Yojana) करते समय आपने दिए हैं, उसे दर्ज करना होगा।
  • अब आपको अपने आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। अब उसे दर्ज करना होगा। इसके बाद एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसमें आपको इसमें मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपके सामने लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची खुल जाएगी। आप इसमें अपना नाम चेक कर सकती हैं। यदि आपका नाम लिस्ट में है तो आपको लाड़ली बहना योजना की आगामी किस्त मिल सकती है।

मध्यप्रदेश में महिलाओं को मिल रहा है 450 रुपए में गैस सिलेंडर

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार की ओर से महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के अलावा 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए उज्जवला योजना के अंतर्गत पंजीकृत परिवार पात्र माने गए हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको उज्जवला योजना में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। योजना का उदे्दश्य गरीब व जरूरतमंद लोगों को सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना है। बता दें उज्जवला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से 200 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। वहीं राज्य सरकार की ओर से भी सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना की लाभार्थियों को गैस एजेंसी से पूरी कीमत पर सिलेंडर खरीदना होता है। इसके बाद 450 रुपए से ऊपर की जो भी राशि होती है वह प्रदेश सरकार की ओर से लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी। यह राशि उन महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी जो लाड़ली बहना के साथ ही उज्जवला योजना की भी लाभार्थी हैं यानी इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का उज्जवला योजना में पंजीकृत होना जरूरी है।

कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए क्या है

यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार आती है तो महिलाओं के लिए नारी सम्मान निधि योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाएंगे। ऐसा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा है। इसके अलावा 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा भी किया है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें