प्रकाशित - 20 Aug 2022
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में किसानों के लिए खुशखबर आई है। जल्द ही लाभार्थी किसानों को इस योजना की 12वीं किस्त रिलीज की जाएगी। इसके लिए सरकार ने ई केवाईसी को पूरा करने की समय सीमा 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। इससे किसान केवाईसी आसानी से करा पाएंगे। वहीं 12वीं किस्त के रूप में केंद्र सरकार ने इस योजना में पंजीकृत करीब 12 करोड़ किसानों को अपनी ताजा स्थिति की जांचकर केवाईसी करा लेनी चाहिए। यहां ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको किसान सम्मान निधि योजना की नई अपडेट्स और इसके बेनिफिट्स के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि में पैसा जारी किया जाता है। बता दें कि इसमें किसानों को साल में 6,000 रुपये की राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। हर चार माह में इस आर्थिक सहायता राशि की तीन किस्तें जारी होती हैं। पहली वार्षिक किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच दी जाती है। इसकी दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर के मध्य जारी होती है, वहीं तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच दी जाती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर सबकुछ सही रहा तो 1 सितंबर के बाद दूसरी 12वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है।
पीएम किसान सम्मान निधि देश के किसानों की खुशहाली के लिए एक श्रेष्ठतम योजना है। इस योजना में किसानों को साल में तीन बार प्रति किस्त 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता एकदम मुफ्त मिलती है। इस वर्ष की 12वीं किस्त की रकम पाने के लिए किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लाभार्थियों को अपनी यह किस्त प्राप्त करने के लिए चाहिए कि वे अपने बैंक एकाउंट की सही स्थिति की जांच कराएं। सरकार ने जो बदलाव किया है उसके अनुसार आप अपने आधार नंबर के जरिए लाभार्थी की स्थिति की जांच नहीं कर पाएंगे। इसके बजाय आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, या मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। बिना ओटीपी आप अपना स्टेटस नहीं देख सकेंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में इस वर्ष की पहली किस्त जल्द जारी होने की संभावना बनी हुई है। इससे किसान वंचित नहीं रहें इसलिए उन्हे 31 अगस्त 2022 से पहले ई-केवाईसी करवा लेनी चाहिए। अक्सर ऐसा भी देखने में आता है कि कुछ किसान पंजीकरण के दौरान अपना नाम, पता , मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर गलत दर्ज करते हैं। सरकार ने ऐसे लोगों के आवेदन को खारिज कर देती है। इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि समय रहते किसान इस वर्ष की पहली किस्त का भुगतान अपने खाते में चाहते हैं तो उन्हे 31 अगस्त तक ई केवाईसी करा लेनी चाहिए।
बता दें कि ई-केवाईसी कराने के लिए किसानों को जिन दस्तोवजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं।
किसान भाई जनसेवा केंद्रों से व मोबाइल आधारित ओटीपी के माध्यम से अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं। यदि आप स्वयं ई-केवाईसी कर सकते हैं तेा इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है।
आपको बता दें कि पीएम सम्मान निधि योजना में पहले सरकार ने केवाईसी की अंतिम तिथि 15 अगस्त रखी थी। इसके बाद भी इसमें कम किसानों ने केवाईसी कराई तो सरकार ने यह तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। यहां आपको देश के तीन 3 बड़े प्रदेशों में 15 अगस्त 2022 से पहले केवाईसी कराने इस योजना के लाभार्थी किसानों की संख्या बताई जा रही है जो इस प्रकार है।
राज्य | लाभार्थी किसान |
---|---|
बिहार | 19,29,367 |
मध्यप्रदेश | 1,12000 |
उत्तरप्रदेश | 5,12,618 |
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, करतार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖