कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए बीच काफी लोकप्रिय योजना है। इस योजना की खास बात ये हैं कि इसमें सरकार की ओर से दिए जाने वाला पैसा सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। बता दें इस योजना में किसान को हर चार माह के अंतराल में 2-2 हजार रुपए की राशि तीन समान किस्तों में दी जाती है। इस राशि को देने का उद्देश्य ये हैं कि इस पैसे से किसान अदान खरीद सकें जैसे- बीज, खाद, कीटनाशक आदि। अब तक इस योजना के तहत किसानों को 10 किस्तें मिल चुकी है और किसानों को इसकी 11वीं किस्त आने का इंतजार है।
इस तारीख को आ सकती है पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत की पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच आया था। वहीं दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच ट्रांसफर किया जाता है। इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 30 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो अप्रैल के शुरुआत में किसानों के खाते में किस्त का पैसा आ सकता है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है अप्रैल महीने में शुरुआत या अंत में यह पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
ऐसे चेक करें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपना स्टे्टस
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- दाईं तरफ किसान फार्मर का विकल्प मिलेगा।
- यहां बेनिफीशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए।
- आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसकी डिटेल भरिए। इसके बाद गेट डाटा पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद लाभार्थी किसान की सभी किस्तों का स्टेटस सामने आ जाएगा। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
11वीं किस्त के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी की यह है प्रक्रिया
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है। किसानों को 31 मार्च 2022 से पहले ई-केवाईसी पहले यह काम पूरा करना होगा। यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो करा लें। क्योंकि इसके अभाव में आपको पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल पाएंगा। किसान अपने निकटतम कामन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसे अपने एंड्रायड फोन से भी अपडेट किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं।
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद इसमें किसान कॉलम में क्लिक करने के बाद किसान को अपने आधार नंबर की जानकारी देनी होगी।
- आधार सर्च करने के बाद आधार से लिंक मोबाइल का नंबर देना होगा।
- इसी नंबर पर एक ओटीपी आएगा। यह ओटीपी डालने के बाद पंच सबमिट करना होगा।
- इसके बाद प्रक्रिया पूरी करने पर ई-केवाईसी अपडेट हो जाएगा।
इन गलतियों के कारण अटक जाती है पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के बावजूद किसानों के खाते में नहीं पहुंचते हैं। ऐसे में किस्त अटकने के कई कारण हो सकते हैं। इसमें से कुछ कारण इस प्रकार से हैं-
- इसकी सबसे वजह आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती का होना।
- इसके अलावा बैंक खाते के नाम और आधार कार्ड पर दर्ज नाम की स्पेलिंग में मिसमैच करना।
- इसके अलावा गलत आईएफएससी कोड का भरा जाना। अगर आपने भी ऐसी गलती की है तो आपकी किस्त अटक सकती है।
पीएम किसान सम्मान निधि की गलतियों का कैसे करें सुधार (PM kisan Samman Nidhi)
यदि आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के फॉर्म में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर आदि भरने में गलती कर दी है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिसियल वेबसाइट के हेल्पडेस्क के माध्यम से सुधार कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार से है-
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको हेल्प डेस्क का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको तीन ऑप्शन आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर आदि दिखाई देगा। आपकी जिसमें गलती हुई है उस पर टिक करें।
- इसके बाद नीचे आपको जिस में सुधार करना है उस नंबर को भरना होगा।
- इसके बाद गेट डिटेल्स के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप डिटेल्स में सुधार कर सकते है।
- इसके अलावा आपको अपने बैंक अकाउंट के नंबर में कोई बदलाव करना है तो इसके लिए आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या फिर लेखापाल से संपर्क करना होगा।
पीएम किसान योजना में किसानों को कब-कब मिली किस्तें (Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana)
- पीएम किसान योजना पहली किस्त - फरवरी 2019 में जारी की गई थी।
- पीएम किसान योजना दूसरी किस्त - 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी।
- पीएम किसान योजना तीसरी किस्त - अगस्त में जारी की गई थी।
- पीएम किसान योजना चौथी किस्त - जनवरी 2020 में जारी की गई।
- पीएम किसान योजना 5वीं किस्त - 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई।
- पीएम किसान योजना छठी किस्त - 1 अगस्त से पैसा आना शुरू।
- पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त - 25 दिसंबर 2020 को जारी की गई।
- पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त - 14 मई 2021 को जारी की गई।
- पीएम किसान योजना की नौवीं किस्त - 9 अगस्त 2021 को जारी की गई।
- पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त - 1 जनवरी 2022 को जारी की गई।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।