Published - 28 Sep 2021 by Tractor Junction
केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के प्रथम वर्जन की सफलता के बाद इसका दूसरा वर्जन 2.0 लांन्च किया गया है। इसमें पहले से ज्यादा लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के दूसरे वर्जन के तहत आपको गैस कनेक्शन तो मिलेगा ही साथ ही भरा हुआ सिलेंडर फ्री दिया जाएगा। इतना ही नहीं गैस सिलेंडर के साथ फ्री चूल्हा भी सरकार की ओर से दिया जाएगा। इस तरह इस योजना से आप अब पहले के मुकाबले अधिक फायदा उठा सकते हैं। आज हम आपकों बताएंगे कि आप इस योजना से कैसे लाभ उठा सकते हैं और इसके लिए आपको क्या करना होगा।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रैक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
देश भर में उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। इसके तहत महिलाओं को रसोई गैस सिलेंंडर के साथ फ्री गैस चूल्हा दिया जाएगा। इस योजना दूसरे चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त 2021 को की थी। इससे पहले वर्ष 2016 में शुरू की गई उज्ज्वला योजना के दौरान गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन वाले परिवारों की 5 करोड़ महिला सदस्यों को एलपीजी का नया कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था। इसके बाद अप्रैल 2018 में इस योजना का विस्तार किया गया और इसमें सात और श्रेणियों (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पीएमएवाई, एएवाई, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, चाय बागान, वनवासी, द्वीप समूह) की महिला लाभार्थियों को शामिल किया गया।
देशभर में महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में यूपी की योगी सरकार ने राज्य की 20 लाख लाख महिलाओं को नए गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि अगस्त माह में यूपी में उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने की थी। इसके तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन के साथ फ्री में गैस चूल्हा दिया जा रहा है। ये योजना राज्य की महिलाओं के लिए लाभकारी साबित हो रही है।
पहले चरण में मोदी सरकार की तरफ से मुफ्त गैस कनेक्शन देने के साथ-साथ पहला गैस सिलेंडर खरीदने के लिए 1600 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती थी। इसके अलावा आसान किस्तों में गैस चूल्हा भी दिया जाता था। लेकिन अब सरकार की ओर से जो बदलाव किया गया है। उसमें सबसे खास बात ये हैं कि इस योजना के दूसरे चरण के तहत सरकार मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ-साथ पहले गैस सिलेंडर की रीफिलिंग भी फ्री में कराएगी और साथ ही योजना की लाभार्थी महिला को मुफ्त में गैस चूल्हा भी प्रदान किया जाएगा।
उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन करने के लिए महिलाओं को कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। ये दस्तावेज निम्नलिखित हैं-
प्रवासियों को पते के प्रूफ की जरूरत नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए ऐलान के अनुसार उज्ज्वला योजना 2.0 का फायदा लेने के लिए प्रवासियों को राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं होगी। जरूरतमंद परिवार अब खुद के सेल्फ डिक्लेरेशन देकर भी इस योजना का फायदा ले सकते हैं।
उज्ज्वला योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता हैं। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो पात्र महिलाओं को सभी जरूरी दस्तावेज लेकर नजदीकी गैस एजेंसी पर जाना होगा। इसके बाद दस्तावेज जमा करके, केवाईसी करके उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत नया गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए ऑनलाइन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको जो प्रक्रिया अपनानी होगी, वे इस प्रकार से हैं-
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।