प्रकाशित - 20 Nov 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं और महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाईं जा रही हैं। इसमें ड्रोन पायलट लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण की योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत युवाओं और महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि वे ड्रोन के माध्यम से खेतों में कीटनाशक छिड़काव का कार्य कर किसानों की सहायता के साथ कमाई कर सके। इसी कड़ी में राज्य के कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय की ओर से प्रदेश के युवाओं को ड्रोन पायलट लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 25 नवंबर 2024 से शुरू किया जाएगा। प्रदेश के जो युवा ड्रोन पायलट लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ड्रोन पायलट लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण का पहला बैच 25 नवंबर को कौशल विकास केंद्र इंदौर में आयोजित की जाएगा। इसके लिए प्रदेश के इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जाएगा। यह डोन पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यालय कृषि यंत्री इंदौर के तहत कौशल विकास केंद्र में शुरू किया जा रहा है।
ड्रोन लाइसेंस प्रशिक्षण हेतु कुछ पात्रता व शर्तें भी निर्धारित की गई हैं। प्रशिक्षण के लिए जो पात्रता व शर्तें रखी गई है, वे इस प्रकार से हैं-
ड्रोन लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण 7 दिनों का होगा। इसमें प्रशिक्षणार्थी को केंद्र पर ही रहना होगा। प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले प्रशिक्षणार्थी को 17,700 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सहायक कृषि यंत्री इंदौर के नाम पर कार्यालय कृषि यंत्री इंदौर में जमा करना होगा।
ड्रोन लाइसेंस प्रशिक्षण के लिए आवेदन हेतु प्रशिक्षणार्थी को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। प्रशिक्षण में आवेदन के लिए उन्हें जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
बता दें कि ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दस्तावेज सत्यापन के समय आवेदक को स्वयं का मेडिकल फिटनेस प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थिति के समय अपलोड किए गए अभिलेखों का सत्यापन मूल अभिलेखों से किया जाएगा।
यदि आप मध्यप्रदेश से हैं तो आप और प्रशिक्षण के लिए पात्रता रखते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://farmer.mpdage.org/ पर आवेदन करना होगा। प्रशिक्षण में सफल प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार का ड्रोन पायलट प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के कृषि यंत्री कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।