यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

गेहूं की इन टॉप 3 किस्मों से होगी सबसे ज्यादा पैदावार

प्रकाशित - 17 Sep 2023

जानें गेहूं की सबसे अच्छी 3 वैरायटी, होगी बंपर पैदावार 

किसान भाई, अच्छी किस्मों को लेकर अक्सर असमंजस की स्थिति में होते हैं। कई बार अच्छे मुनाफे के लिए किसानों को खराब किस्म का बीज दुकानदारों या कंपनियों द्वारा दे दिए जाते हैं। इससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचता है और फसल अच्छी नहीं हो पाती है। अक्टूबर से नवंबर के बीच गेहूं की बुआई शुरू हो जाती है। गौरतलब है कि गेहूं भारत की सबसे लोकप्रिय फसलों में से एक है। किसान भारत को अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर बना रहे हैं। गेहूं का उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत के कृषि अनुसंधान संस्थान लगातार नई और बेहतर किस्मों की खोज करते रहते हैं। गौरतलब है कि समय के साथ बीज की तकनीक बेहतर हो रही है और गेहूं के उत्पादन को बढ़ाने के लिए बीज, उन्नत किस्म का होना जरूरी है। क्योंकि उत्पादन बढ़ाने के लिए बीज की उन्नत किस्म का होना सबसे बेसिक जरूरत है। 

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम गेहूं के टॉप 3 किस्म, खासियत, पैदावार के बारे में और कौन सा किस्म किन इलाकों के लिए बनाया गया है इसकी जानकारी भी दे रहे हैं।

गेहूं की टॉप 3 किस्म

गेहूं के टॉप 3 किस्मों की बात करें, जिससे गेहूं की पैदावार में बढ़ोतरी होगी। वह इस प्रकार है। ये सभी तीन किस्में श्री राम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड से विकसित हुई है। भारत में यह कंपनी एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की मदद से लगातार बीजों पर रिसर्च करती है और नई एवं उन्नत किस्में विकसित करती है। यही वजह है कि यह किस्म बीते कुछ सालों से किसानों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। चलिए, श्री राम  फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड की सबसे उन्नत किस्मों की चर्चा करते हैं।

1. श्री राम 303 गेहूं वैरायटी

श्री राम 303 गेहूं की सबसे अच्छी वैरायटी है। गेहूं की यह किस्म 156 दिनों में तैयार हो जाती है और यह लगभग सभी प्रकार के रोगों से भी लड़ने में सक्षम है। यह पीला, भूरा, व काला रतुआ रोधी किस्म है, इससे किसानों को काफी लाभ होता है। इस किस्म की कुछ खासियत इस प्रकार है।

  • गेहूं की इस किस्म से बंजर जमीनों पर भी 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार प्राप्त होती है। 
  • अगर अच्छी मिट्टी में इसकी खेती की जाए तो सबसे ज्यादा पैदावार यानी 81 से 85 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उपज मिल सकती है।
  • 156 दिनों में तैयार होने वाली गेहूं की यह किस्म बेहतरीन अनुकूलन क्षमता से लैस है।
  • अपनी उत्पादकता की वजह से यह मध्यप्रदेश, बिहार, पूर्वांचल, उत्तराखंड एवं तराई के क्षेत्रों में काफी प्रसिद्ध किस्म है।

2. श्री राम सुपर 111 गेहूं वैरायटी  

श्री राम सुपर 111 गेहूं, किसानों के लिए बेहद लाभकारी है और यह किस्म बंजर जमीनों पर भी अच्छे उत्पादन की क्षमता रखती है। यह किस्म मध्यप्रदेश की सबसे ज्यादा बोई जाने वाली गेहूं की किस्म है। इसकी खासियत इस प्रकार है।

  • यह किस्म कम सिंचाई में भी अच्छा उत्पादन देती है। मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश के बहुत से इलाकों में इस किस्म की बुआई की जाती है। अन्य किस्मों के मुकाबले कम सिंचाई में यह किस्म 5 से 6 क्विंटल प्रति एकड़ अधिक उत्पादन देती है।
  • उत्पादन की बात करें तो यह किस्म अच्छी और उपजाऊ मिट्टी में 75 से 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देती है।
  • गेहूं की यह किस्म मात्र 105 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

3. श्रीराम सुपर 252 गेहूं की किस्म

यह किस्म तीनों किस्मों की लिस्ट में सबसे जल्दी पकने वाली किस्मों में से एक है। गेहूं की यह किस्म मात्र 90 से 100 दिन के अंदर पककर तैयार हो जाती है। ज्यादा फुटाव, लंबी बाली और कठोर एवं चमकदार दाना प्रदान करती है। इसकी बुआई अगेती या पछेती दोनों में की जा सकती है। कम समय में अच्छा उत्पादन देने की वजह से लांच के साथ ही श्री राम सुपर 252 गेहूं की लोकप्रियता बढ़ गई है। श्री राम 252 गेहूं मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और तराई के क्षेत्रों में अनुकूल किस्म है। 

  • यह किस्म 90 से 100 दिन के अंदर पककर तैयार हो जाती है।
  • उत्पादन की बात करें तो 75 से 80 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।


नोट : किसी भी फसल की बुआई के लिए किस्मों या उर्वरकों का चयन मिट्टी की सही जांच के बाद ही किया जाना चाहिए। इसलिए किसी भी निर्णय के लिए अपने नजदीक कृषि सलाहकार से संपर्क करें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें