प्रकाशित - 13 Aug 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
देश के जरूरतमंद लोगों को अपना घर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से गरीब व मध्यमवर्गीय लोगों को घर बनाने या खरीदने के लिए सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है। इस तरह पीएम आवास योजना के जरिये बेघर लोगों को घर बनाने या खरीदने का अवसर मिलता है।
हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana- Urban 2.0) को मंजूरी दी गई है। वहीं पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे। इसमें 2 करोड़ घर ग्रामीण क्षेत्रों और एक करोड़ घर शहरी क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। इस पर करीब 3.60 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से देश के करोड़ों गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों के अपने घर का सपना साकार हो सकेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana- Urban 2.0) के तहत 5 वर्षों के दौरान एक लाख शहरी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें स्वयं का घर खरीदने में कोई परेशानी नहीं हो। बता दें कि पीएम आवास योजना 2024 (PM Awas Yojana) के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana- Urban) और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana - Gramin) चलाई जा रही है। इसमें पीएम आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana- Urban) के तहत गरीब व निम्न आय वर्ग वाले परिवारों को अधिकतम 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी (Subsidy) मिल सकती है। इसमें गरीब व निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए ब्याज सब्सिडी की दर 6.50 प्रतिशत है और मध्यवर्गीय परिवार जिनकी वार्षिक आय 6 लाख से ऊपर और 12 लाख रुपए तक है उन्हें सरकार की ओर से 9 लाख रुपए के लोन पर 4 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी (Subsidy) मिलती है। वहीं वे मध्यम परिवार जिसकी वार्षिक आय 12 लाख रुपए से ऊपर और 18 लाख रुपए तक है उन्हें 3 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी मिलती है। इस तरह कुल मिलाकर पीएम आवास योजना शहरी के तहत मध्यमवर्गीय परिवार को अधिकतम 2.35 लाख रुपए की सब्सिडी (Subsidy) मिल सकती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024 (Pradhan Mantri Awas Yojana - Gramin 2024) के तहत मैदानी क्षेत्रों में पक्का घर बनाने के लिए सरकार की ओर से लाभार्थी को 1.20 लाख रुपए की वित्तीय सहायता या सब्सिडी दी जाती है। वहीं पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में 1.30 लाख रुपए की सब्सिडी या वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana- Urban 2.0) के तहत योजना के मुताबिक ईडब्ल्यूएस (EWS) /एलआईजी (LIG) /एमआईजी (MIG) से संबंधित परिवार जिनके पास देश में कही भी कोई पक्का घर नहीं है वे योजना के तहत घर खरीदने या निर्माण के पात्र माने गए हैं। इनकम ग्रुप के हिसाब से ईडब्ल्यूएस के तहत 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार आते हैं। वहीं एलआईजी के तहत 3 से 6 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को शामिल किया गया है। इसके अलावा एमआईजी 1 के तहत 6 से 12 लाख रुपए तक की इनकम वाले परिवारों को शामिल किया गया है। वहीं एमआईजी 2 के तहत 12 से 18 लाख रुपए की आय वाले परिवारों को पात्र माना गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana- Urban 2.0) के तहत एलआईजी और निम्न आय वर्ग के लोगों को 60 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना घर मिलता है। वहीं मध्यम आय समूह यानी एमआईजी 1 के तहत 160 वर्ग मीटर का एरिया घर के लिए मिलता है। इसी प्रकार एमआईजी 2 के लिए 200 वर्ग मीटर तक का एरिया मिलता है। इसी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana- Urban) के लिए आवेदन किया जाता है।
यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana- Urban 2.0) के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवेदन से पहले आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन हेतु आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी उनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक खाता पासबुक व आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो आदि की आवश्यकता होगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana- Urban 2.0) के तहत आवेदन के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। पीएम आवास योजना 2024 की अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।