किसान क्रेडिट कार्ड : इस साल 90,000 किसानों को मिलेगा केसीसी का लाभ

Share Product प्रकाशित - 16 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसान क्रेडिट कार्ड : इस साल 90,000 किसानों को मिलेगा केसीसी का लाभ

किसानों को मिलेगा सस्ता लोन, ब्याज दर पर भी मिलेगी सब्सिडी

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme) को लेकर किसानों के लिए बड़ी अपडेट आ रही है कि सरकार किसानों को एक बार फिर बड़ी संख्या में लाभ देने की तैयारी में जुट चुकी है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार के सहकारी बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत कुल 90000 किसानों को लोन देने की तैयारी शुरू हो चुकी है। बता दें कि साल 2023-24 में बैंकों द्वारा कुल 80,000 किसानों को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस बार बैंक 10000 से ज्यादा किसानों को लाभ देने की तैयारी में है। साथ ही आपको बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिहार के सहकारी बैंक अगले 3 साल तक प्रति वर्ष 10000 लाभार्थी किसानों की संख्या में वृद्धि करेगी। 

गौरतलब है कि भारत की आधी से ज्यादा जनसंख्या खेती के सहारे ही अपना जीवन यापन करती है। यही वजह है कि भारत सरकार भी किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करती है। भारत में बहुत से किसान जो पूरी तरह संपन्न नहीं है या उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है, ऐसे किसानों को सरकार समय समय पर पूंजीगत सहायता देती है। यही वजह है कि वर्ष 1988 में भारत सरकार ने आरबीआई और नाबार्ड के साथ मिलकर इस नई योजना की शुरुआत की थी।  

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के लाभ?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme) के तहत किसानों को सस्ती दरों पर लोन दिया जाता है। इस स्कीम के तहत किसानों को समय-समय पर खेती के काम के लिए पूंजीगत सहायता दी जाती है। इस स्कीम के तहत किसानों को सिर्फ 4% की ब्याज दर पर अधिकतम 3 लाख रुपये तक का ऋण आवंटित किया जाता है। 

इस योजना से मिलने वाले लोन की नॉर्मल ब्याज दर 7% होती है। लेकिन समय से लोन चुकाने वाले किसानों को केसीसी स्कीम के तहत सरकार द्वारा 3 प्रतिशत की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है। जिससे लोन की ब्याज दर मात्र 4% रह जाती है। 

Mahindra Novo 755 DI 4WD

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की खासियत

किसानों को खेती के लिए कई बार पूंजी की आवश्यकता होती है। पूंजी के अभाव में किसान सही तरीके से खेती में निवेश नहीं कर पाते और इसका प्रभाव उत्पादन और कमाई पर भी देखने को मिलता है। यही वजह है कि किसानों की पूंजी जरूरतों को दूर करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है। किसानों को सस्ती दरों पर लोन देने के लिए केसीसी योजना बेहद कारगर साबित हुई है। किसान क्रेडिट कार्ड या केसीसी योजना के तहत किसानों को बिना किसी गारंटी के 3 लाख रुपए का लोन दिया जाता है।

साथ ही बता दे कि इस लोन की ब्याज दर भी बहुत कम होती है। अगर किसान समय से लोन का भुगतान करते हैं तो किसानों को लोन ब्याज पर छूट भी मिलती है। बता दें कि कई बार आपदा और भारी नुकसान की स्थिति में सरकार केसीसी योजना के तहत कभी-कभी किसानों के पूरे ब्याज का भुगतान भी खुद ही कर देती है ताकि किसानों की आर्थिक सहायता हो पाए। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरसॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back