प्रकाशित - 18 Aug 2024
किसानों के कृषि ऋणों को माफ किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। राज्य के किसानों को कर्ज माफी योजना का लाभ तीन चरणों में दिया जा रहा है। कर्ज माफी योजना (Karj Mafi Yojana) के प्रथम चरण में 1 लाख रुपए के कृषि ऋण माफ किए गए हैं। वहीं दूसरे चरण में 1.50 लाख रुपए की ऋण माफी दी गई। अब कर्ज माफी योजना का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। इसके तहत किसानों को कुल 2 लाख रुपए के ऋणों पर कर्ज माफी का लाभ दिया जाएगा। राज्य सरकार ने अपने वादे के मुताबिक प्रदेश के किसानों का पुराना कर्ज माफ किया है। इससे किसानों को बहुत बड़ी राहत मिली है।
खास बात यह है कि अब यह किसान कर्जमुक्त होने के बाद दुबारा से खेती के लिए ऋण प्राप्त करने के योग्य हो जाएंगे। जबकि कर्ज न चुकाने के कारण किसान बैंक से ऋण नहीं ले पा रहे थे। इससे किसान और बैंक दोनों को लाभ होगा। किसान कर्ज मुक्त होकर नया कृषि ऋण ले सकेंगे। वहीं बैंक भी नया कृषि ऋण जारी कर सकेंगे जिससे उन्हें ब्याज का लाभ होगा। बता दें कि प्रदेश सरकार ने किसानों के पुराने ऋण को ब्याज सहित बैंकों को अदायगी की है। इससे राज्य के किसानों को पूर्ण कर्ज माफी का लाभ मिल रहा है।
राज्य सरकार की ओर से किसानों के बकाया ऋण माफ करने के लिए फसल कर्ज माफी योजना (Fasal Karj Mafi Yojana) को शुरू किया गया है। इस योजना को 15 अगस्त 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। कर्ज माफी योजना की दूसरी लिस्ट का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी योग्य किसानों को फसल ऋण माफी का लाभ देना है। कर्ज माफी के तीसरे चरण में उन किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे जिन्होंने बैंक से 2 लाख रुपए तक का ऋण ले रखा है और आर्थिक परेशानी या फसल नुकसान की स्थिति में उसे नहीं चुका पाए हैं। ऐसे में उन किसानों को कर्ज मुक्त किया जाएगा। उन्हें पूर्ण कर्ज माफी दी जाएगी। कर्ज माफी योजना के तहत उन किसानों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं जिन किसानों ने 12 दिसंबर 2018 और 13 दिसंबर 2023 के बीच में अल्पकालीन कृषि ऋण लिया हो।
तेलंगाना सरकार ने गुरुवार 15 अगस्त 2024 को 5644.24 करोड़ रुपए की लागत से फसल ऋण माफी योजना (Fasal Karj Mafi Yojana) के तीसरे और अंतिम चरण को लागू कर दिया है। इसके बाद राज्य के करीब 4.46 लाख से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इस योजना को रायथु कर्ज माफी योजना (Raayathu Karj Mafi Yojana) के नाम से भी जाना जाता है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वादे के मुताबिक 8 जुलाई 20204 को तीन चरणों में दो लाख रुपए तक के कृषि ऋण माफ करने की प्रक्रिया शुरू की थी। पहले चरण में एक लाख रुपए तक के ऋण माफ किए गए थे। खबरों के मुताबिक कर्ज माफी योजना के पहले चरण में 6098.93 करोड़ रुपए खर्च किए गए जिससे 11,50,193 किसानों को कर्ज माफी दी गई। वहीं दूसरे चरण में 6,190.01 करोड़ रुपए खर्च किए गए जिससे 6,40,823 किसानों को कर्ज माफी का लाभ प्रदान किया गया। अब कर्ज माफी योजना के तीसरे और अंतिम चरण की शुरुआत हो गई है जिससे शेष बचे किसान लाभान्वित होंगे।
यदि आप भी तेलंगाना के किसान है और आपने भी कर्जमाफी के लिए आवेदन किया है और आपका नाम कर्ज माफी योजना लिस्ट प्रथम चरण, कर्ज माफी योजना लिस्ट द्वितीय चरण में नहीं है तो आपको कर्ज माफी योजना तीसरे चरण की लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहिए, क्योंकि शेष रहे किसानों की कर्ज माफी की यह तीसरी और अंतिम लिस्ट है। इसमें यदि आपका नाम है तो आपको कर्ज माफी का लाभ जरूर मिलेगा। आपका दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा। यदि आप रायथु कर्ज माफी योजना की अंतिम लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं और कर्ज माफी योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖