प्रकाशित - 04 Sep 2023
विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार किसानों सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं की घोषणा कर रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना फ्री मोबाइल योजना (free mobile yojana) है जो इन दिनों खासकर महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। खास बात यह है कि फ्री मोबाइल योजना के तहत सरकार राज्य की महिलाओं को बिलकुल फ्री में मोबाइल दे रही है जिससे इस योजना के प्रति महिलाओं का उत्साह देखा जा है।
इस योजना के तहत जगह-जगह प्रत्येक वार्ड व पंचायत समिति में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और परिवार की महिला मुखिया को फ्री मोबाइल दिया जा रहा है। इसी के साथ उच्च माध्यमिक शिक्षा में अध्ययनरत 12वीं कक्षा की बालिकाओं को भी मोबाइल प्रदान किए जा रहे हैं। इसके अलावा एकल नारी, विधवा व परित्यक्ता महिला तथा विकलांगों को भी इसका लाभ प्रदान किया जा रहा है। अभी प्रथम चरण के तहत फ्री मोबाइल वितरण का काम जोर शोर से चल रहा है। इसके बाद दूसरे व तीसरे चरण के तहत मोबाइल वितरण का काम शुरू होगा। इसके लिए भी लिस्ट तैयार कर ली गई है। इसके तहत राज्य की जो भी महिलाएं जिन्हें इस योजना के प्रथम व दूसरे चरण में फ्री मोबाइल नहीं मिल पाया है, उन्हें योजना के तीसरे चरण में शामिल किया जाएगा और उन्हें फ्री मोबाइल प्रदान किए जाएंगे। खास बात यह है कि इस योजना में महिलाओं के बढ़ते उत्साह को देखते हुए राज्य सरकार भी उत्साहित है और अब सरकार राज्य की सभी महिला मुखियाओं को फ्री मोबाइल का लाभ प्रदान करेगी। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य 1.35 करोड़ महिलाओं को फ्री मोबाइल प्रदान करना है।
प्रथम चरण में जिन महिलाओं को फ्री मोबाइल (free mobile) नहीं मिल पाया है या उनका नाम लिस्ट में नहीं है तो फ्री मोबाइल योजना की दूसरी लिस्ट (Second list of free mobile scheme) या इसकी तीसरी लिस्ट में उनका नाम आ जाएगा। क्योंकि राज्य सरकार राज्य की पात्र सभी महिलाओं को फ्री में मोबाइल प्रदान करने का लक्ष्य तय कर चुकी है, इसलिए सरकार सभी पात्र महिलाओं को फ्री में मोबाइल प्रदान करेगी। बता दें कि फ्री मोबाइल योजना के तहत पात्र लाभार्थियों की सूची https://doitc.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध कराई जा रही है। विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई सूची में यदि किसी पात्र का नाम नहीं है तो उसके लिए राजस्थान संपर्क 181 पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
अभी प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल प्रदान किए जाने का लक्ष्य है जो 30 सितंबर तक पूरा किया जाना है। अभी तक प्रथम चरण में प्रदेश की 8 लाख के करीब महिलाओं को फ्री मोबाइल प्रदान किए जा चुके हैं। इसमें से 5,36,687 महिलाओं और 2,48,973 सरकारी स्कूल की छात्राओें को फ्री मोबाइल का लाभ दिया जा चुका है। बता दें कि फ्री मोबाइल वितरण कार्य 10 अगस्त 2023 से शुरू किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्री मोबाइल योजना की तीसरी लिस्ट (Third list of free mobile scheme) में उन पात्र महिलाओं को फ्री मोबाइल का लाभ प्रदान किय जाएगा जिनका नाम प्रथम व द्वितीय लिस्ट में नहीं आया है, उन महिलाओं को फ्री मोबाइल योजना की तीसरी लिस्ट (Third list of free mobile scheme) में शामिल किया जाएगा। इसलिए जिन महिलाओं को अभी तक फ्री मोबाइल नहीं मिल पाया है वे तीसरी लिस्ट में अपना नाम जांच सकती हैं। इस लिस्ट में प्रदेश की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाएं, 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक पढ़ रही बालिकाओं को दिया जाएगा। इस योजना में विकलांग व विधवा महिलाओं को भी प्राथमिकता से शामिल किया गया है।
जो पात्र महिलाएं फ्री मोबाइल योजना की तीसरी लिस्ट (Third list of free mobile scheme) में अपना नाम जांच करके यह पता लगाना चाहती हैं कि उन्हें फ्री मोबाइल मिलेगा या नहीं तो आपकी सुविधा के लिए हम यहां फ्री मोबाइल योजना के तहत लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका आपको बता रहे हैं जिससे आप आसानी से इसमें अपने नाम की जांचकर पाएंगी। फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम देखने का तरीका इस प्रकार से है
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन राजस्थान के तहत फ्री मोबाइल प्राप्त करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं
फ्री मोबाइल योजना का द्वितीय चरण (Second phase of free mobile scheme), प्रथम चरण पूरा होने के बाद शुरू किया जाएगा। द्वितीय चरण में करीब 95 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा जिसकी जानकारी इस योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। यदि आपको प्रथम चरण के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में फ्री मोबाइल नहीं मिलता है तो आपको इस योजना के दूसरे चरण में मोबाइल प्रदान किया जा सकता है। इसके लिए आपको योजना में दी गई पात्रता और शर्तों का पालन करना होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फ्री मोबाइल गारंटी कार्ड (Free Mobile Guarantee Card) को लेकर ऐलान किया है। ऐसे में दूसरे चरण के तहत जिन महिलाओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया जाना है, उन्हें इससे पहले स्मार्ट फोन योजना गारंटी कार्ड प्रदान किया जाएगा। इसके बाद महिला को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। सरकार ने ऐसा इसलिए किया है कि यदि किसी पात्र महिला का प्रथम चरण में नंबर नहीं आया है तो उसकी शंका को दूर करने के लिए महिलाओं को गारंटी कार्ड दिए जाएंगे ताकि उन्हें भरोसा रहे कि उन्हें इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना राजस्थान (Indira Gandhi Smartphone Scheme Rajasthan) के तहत फ्री मोबाइल जरूर प्रदान दिया जाएगा।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टर, सॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖