प्रकाशित - 21 Sep 2023
सरकार की ओर से देश के किसान परिवारों सहित अन्य वर्ग के लोगों के लिए कई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) है जो खासकर महिलाओं के लिए चलाई जा रही है। सरकार के मुताबिक लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लाड़ली बहना योजना के लिए प्रथम चरण में हुए रिकार्ड तोड़ आवेदन ने इस योजना की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है।
अभी इस योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण के आवेदन (Application for the second phase of Ladli Behna Yojana) में प्रदेश की उन सभी बहनों को शामिल किया गया है जो प्रथम चरण में दिए गए नियमों व शर्तों के कारण आवेदन नहीं कर पाईं थी। लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण (Second phase of Ladli Behna Yojana) में इसकी पात्रता और शर्तों में ढील दी गई है ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इस योजना में शामिल होकर इसका लाभ उठा सकें।
लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश सरकार, राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में भेज रही है। अक्टूबर से इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपए की आर्थिक सहायता शासन द्वारा दी जाएगी। इसके लिए इस योजना के द्वितीय चरण के आवेदन भरे जा रहे हैं। इच्छुक महिलाएं इस योजना के द्वितीय चरण में आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता व शर्तों में दी गई ढील के साथ ही यह भी जानकारी दे रहे हैं कि इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है और कौन नहीं। इसके लिए पात्रता संबंधी नियम व शर्तें क्या हैं और किन बहनों को इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।
लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के लिए शासन की ओर से जो पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई हैं, उनको जानने के बाद ही महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन करें ताकि आपका आवेदन पत्र निरस्त नहीं हो। आपकी सुविधा के लिए हम यहां बता रहे हैं कि शासन द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार निम्नलिखित महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं-
अब बात आती है कि किन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जा रहा है। तो बता दें कि इसके लिए शासन की ओर से पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई हैं जिन्हें पूरा करने के बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकती हैं, लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन (Application for Ladli Behna Yojana) कर सकती हैं। लाड़ली बहना योजना के पात्रता संबंधी नियम व शर्तें इस प्रकार से हैं
यदि आप उपरोक्त पात्रताएं रखती है तो आप लाड़ली बहना योजना में आवेदन कर सकती हैं, योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
जो महिलाएं लाड़ली बहना योजना के द्वितीय चरण के लिए आवेदन करना चाहती हैं, वे ग्राम पंचायत के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। यहां से वह इस योजना का फार्म लेकर उसे भरकर वापस ग्राम पंचायत में जमा करवा सकती है। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर लाड़ली बहना योजना फॉर्म प्राप्त सकती हैं और आवेदन फार्म भरकर पंचायत में जमा करवा सकती है।
लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण के आवेदन भरे जा रहे हैं। प्राप्त आवदेनों के बाद इसकी फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी और उसमें चयनित महिलाओं को ही लाड़ली योजना का लाभ दिया जाएगा। यदि आपने इस योजना में आवेदन किया है तो आप इसकी अंतिम लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक देख पाएंगी। लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची (Final list of Ladli Behna Yojana) में ऑनलाइन (Online) नाम चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖