यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

लाड़ली बहना योजना : इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ

प्रकाशित - 21 Sep 2023

जानें, कैसे चेक करें अगली किस्त के लिए नई लाभार्थी सूची में अपना नाम

सरकार की ओर से देश के किसान परिवारों सहित अन्य वर्ग के लोगों के लिए कई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) है जो खासकर महिलाओं के लिए चलाई जा रही है। सरकार के मुताबिक लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लाड़ली बहना योजना के लिए प्रथम चरण में हुए रिकार्ड तोड़ आवेदन ने इस योजना की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है। 

अभी इस योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण के आवेदन  (Application for the second phase of Ladli Behna Yojana) में प्रदेश की उन सभी बहनों को शामिल किया गया है जो प्रथम चरण में दिए गए नियमों व शर्तों के कारण आवेदन नहीं कर पाईं थी। लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण (Second phase of Ladli Behna Yojana) में इसकी पात्रता और शर्तों में ढील दी गई है ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इस योजना में शामिल होकर इसका लाभ उठा सकें। 

लाड़ली बहना योजना : अक्टूबर की किस्त में मिलेंगे 1250 रुपए

लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश सरकार, राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में भेज रही है। अक्टूबर से इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपए की आर्थिक सहायता शासन द्वारा दी जाएगी। इसके लिए इस योजना के द्वितीय चरण के आवेदन भरे जा रहे हैं। इच्छुक महिलाएं इस योजना के द्वितीय चरण में आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता व शर्तों में दी गई ढील के साथ ही यह भी जानकारी दे रहे हैं कि इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है और कौन नहीं। इसके लिए पात्रता संबंधी नियम व शर्तें क्या हैं और किन बहनों को इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के लिए शासन की ओर से जो पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई हैं, उनको जानने के बाद ही महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन करें ताकि आपका आवेदन पत्र निरस्त नहीं हो। आपकी सुविधा के लिए हम यहां बता रहे हैं कि शासन द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार निम्नलिखित महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं-

  • लाड़ली बहना योजना के तहत ऐसी महिलाएं अपात्र होंगी जिनके परिवार की सम्मिलत रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक हो।
  • यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता है, तो योजना के तहत वह महिला अपात्र होगी।
  • योजना का केवल विवाहित, तलाकशुदा, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को दिया जाएगा। अविवाहित महिलाएं इस योजना की पात्र नहीं होंगी।
  • यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय में नियमित या स्थाईकर्मी या संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, तो वह अपात्र होगी, लेकिन मानवसेवी कर्मी तथा आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी।
  • यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकाय में निर्वाचित जनप्रतिनिधि है तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन परिवार का कोई सदस्य पंच एवं उपसरपंच होने पर आवेदिका अपात्र नहीं होगी।
  • 01 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी सभी विवाहित महिलाएं जिसमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला शामिल हैं वर्ष 2023 में आवेदन की पात्र होंगी। वहीं 1 जनवरी 2000 के बाद जन्मी महिलाएं पात्र नहीं होंगी।

क्या है लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता- (कौन ले सकता है लाड़ली बहना योजना का लाभ)

अब बात आती है कि किन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जा रहा है। तो बता दें कि इसके लिए शासन की ओर से पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई हैं जिन्हें पूरा करने के बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकती हैं, लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन (Application for Ladli Behna Yojana) कर सकती हैं। लाड़ली बहना योजना के पात्रता संबंधी नियम व शर्तें इस प्रकार से हैं

  • लाड़ली बहना योजना के लिए महिला का विवाहित होना जरूरी है तभी वह आवेदन कर सकती है।
  • योजना में आवेदन करने वाली महिला की आयु 23 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाली महिला के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाली महिला के पास 5 एकड़ से ज्यादा भूमि नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए शादीशुदा महिलाओं के अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाएं भी पात्र होंगी।
  • लाडली बहना योजना का लाभ अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के साथ ही सामान्य वर्ग की पात्र महिलाओं मिलेगा।
  • किसी महिला के मात्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका या आशा कार्यकर्ता अथवा अन्य मानवसेवी कर्मी होने के कारण वह अपात्र नहीं होंगी।
  • योजना का लाभ मध्यप्रदेश की महिलाओं को ही मिलेगा, अन्य राज्य की महिलाएं इसके लिए पात्र नहीं होंगी।

लाड़ली बहना योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document)

यदि आप उपरोक्त पात्रताएं रखती है तो आप लाड़ली बहना योजना में आवेदन कर सकती हैं, योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • महिला का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • महिला का पासपोर्ट साइज फोटो
  • महिला का राशन कार्ड
  • महिला की स्वयं की समग्र आईडी
  • महिला के परिवार की समग्र आईडी
  • बैंक खाता विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी
  • आवेदक महिला का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो

लाड़ली बहना योजना के द्वितीय चरण के लिए कैसे करें आवेदन

जो महिलाएं लाड़ली बहना योजना के द्वितीय चरण के लिए आवेदन करना चाहती हैं, वे ग्राम पंचायत के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। यहां से वह इस योजना का फार्म लेकर उसे भरकर वापस ग्राम पंचायत में जमा करवा सकती है। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर लाड़ली बहना योजना फॉर्म प्राप्त सकती हैं और आवेदन फार्म भरकर पंचायत में जमा करवा सकती है।

कैसे चेक करें लाड़ली बहना की अंतिम सूची में अपना नाम

लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण के आवेदन भरे जा रहे हैं। प्राप्त आवदेनों के बाद इसकी फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी और उसमें चयनित महिलाओं को ही लाड़ली योजना का लाभ दिया जाएगा। यदि आपने इस योजना में आवेदन किया है तो आप इसकी अंतिम लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक देख पाएंगी। लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची (Final list of Ladli Behna Yojana) में ऑनलाइन (Online) नाम चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबवाइट (Official website of Ladli Behna Yojana) पर जाना होगा।
  • अब यहां होम पेज पर आपको मैन्यू में अंतिम सूची या फिर लाड़ली बहना योजना बेनेफिशियरी लिस्ट  (Ladli Behna Yojana Bane Fishery List) का विकल्प मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • अब अंतिम सूची के लिए पेज दिखाई देगा। यहां आपको ओटीपी (OTP) के जरिये अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा। इसके लिए आपको यहां दिए गए बाक्स में अपना नाम, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड को भरना होगा।
  • मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद ओटीपी भेजे वाले बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी प्राप्त होगा। 
  • अब इस ओटीपी (OTP) को दिए गए बाक्स में भरने के बाद आपको अपनी कम्प्यूटर स्क्रीन पर लाड़ली बहना योजना की अंतिम लाभार्थी सूची दिखाई देगी। इसमें आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकती हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें