प्रकाशित - 04 Oct 2024
Free LPG Cylinder Scheme: केंद्र सरकार की ओर से किसानों के साथ ही महिलाओं के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका उन्हें लाभ हो रहा है। इसी के साथ राज्य सरकारें भी किसानों और महिलाओं के लिए अपने स्तर पर योजनाएं संचालित कर रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक फ्री गैस रसोई सिलेंडर योजना है जिसे राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा के तहत शुरू करने का ऐलान किया था। इस योजना के तहत राज्य सरकार साल में दो बार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) से जुड़ी महिलाओं को फ्री रसोई गैस सिलेंडर (Free cooking gas cylinder) उपलब्ध कराएगी। राज्य सरकार ने अपने वादे के मुताबिक दिवाली से पहले उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) धारक महिलाओं को फ्री रसोई गैस सिलेंडर (Free cooking gas cylinder) का तोहफा देने का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में मुख्यंमत्री ने समय से पहले फ्री रसोई गैस सिलेंडर वितरण की व्यवस्था पूरी करने के आदेश दे दिए हैं ताकि महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर लेने में कोई परेशानी नहीं हो।
फ्री रसोई गैस सिलेंडर (Free LPG cylinder) का लाभ अभी फिलहाल योगी सरकार की ओर से दिया जा रहा है। ऐसे में यूपी की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) से जुड़ी महिलाओं को फ्री रसोई गैस सिलेंडर का लाभ (Benefits of free LPG cylinder) दिया जाएगा। इस संबंध में अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा है कि दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के सभी लाभार्थियों को नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है। इस संबंध में समय से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं। प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत फ्री गैस सिलेंडर का लाभ ग्रामीण व शहरी दोनों बीपीएल परिवार की महिलाओं को मिलेगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को 1 मई 2016 को शुरू किया गया था। इस योजना के तहत सरकार की ओर से फ्री रसोई गैस कनेक्शन (Free LPG connection) दिया जाता है। इसके अलावा चूल्हा व अन्य सामान खरीदने के लिए अलग से पैसा मिलता है। इस योजना के तहत पहले सिलेंडर की रिफिलिंग फ्री में की जाती है।
यदि आपका नाम प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत दर्ज है तो आपको भी फ्री रसोई गैस सिलेंडर (Free LPG cylinder) का लाभ मिलेगा। यदि आप पात्र है और अभी तक पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) से नहीं जुड़ी है तो आप इससे जुड़ सकती हैं। इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। इसके लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकती हैं। उज्जवला योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
यदि आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत ऑनलाइन आवदेन करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप अपने क्षेत्र के एलपीजी सेंटर या गैस एजेंसी से भी यह प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का फॉर्म (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Form) प्राप्त कर सकती हैं और इसे भरकर, आवश्यक दस्तावेज अटैच करके वापस जहां से फॉर्म लिया वहां जमा करा सकती है। इस तरह आप प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन भी कर सकती हैं।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तोवेजों (Documents) की जरूरत होगी, उनमें राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक की कॉपी, रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर, आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, केवाईसी के मानक प्रारूप के अनुसार आवेदक की हस्ताक्षर की हुई फोटो, यदि राशन कार्ड में जन्मतिथि या उम्र नहीं है तो परिवार के सदस्यों के बारे में स्व-घोषणा पत्र, यदि आवेदक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से हैं तो इसका दस्तावेज शामिल करना जरूरी होता है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖