यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम फसल बीमा योजना का लाभ, जानिए वजह

प्रकाशित - 20 Jun 2024

किसान सरकार से कर रहे हैं पिछले साल खराब हुई कपास की फसल के मुआवजे की मांग

केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए हित में कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इन योजनाओं में एक पीएम फसल बीमा योजना भी है जिसके माध्यम से किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) में खरीफ और रबी की फसलों के अलावा बागवानी व वाणिज्यिक फसलों का बीमा भी किया जाता है। मानसून की शुरुआत के साथ ही खरीफ फसलों की बुवाई काम शुरू हो जाएगा। इसी के साथ किसान अपनी बोई गई खरीफ फसलों का बीमा भी कराएंगे। पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत अलग-अलग राज्य में अलग-अलग बीमा कंपनी फसलों का बीमा करती हैं। 

यदि बात की जाए हरियाणा की तो यहां क्लस्टर दो वाले जिले जिसमें अंबाला, करनाल, सोनीपत, हिसार, जींद, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम आते हैं। इन जिलों में लगातार तीसरे फसल सीजन के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) का कवरेज किसानों को नहीं मिल रहा है। इसका कारण क्लस्टर 2 में योजना को लागू करने के लिए किसी भी बीमा कंपनी आगे नहीं आना है। ऐसे में इन जिलों के किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ इस खरीफ सीजन में नहीं मिल पाएगा। इधर, यहां के किसान प्रशासन से पिछले साल खराब हुई कपास की फसल के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्लस्टर 2 के किसानों को खरीफ-2023 और रबी-2024 सीजन के दौरान भी खुद के भरोसे छोड़ दिया गया था, क्योंकि वहां फसलों का पीएम फसल बीमा योजना के तहत बीमा नहीं किया गया था। बीमा कंपनी ने इन जिलों में योजना लागू करने से इनकार कर दिया है।

हरियाणा के किन जिलों में लागू है पीएम फसल बीमा योजना

पीएम फसल बीमा योजना हरियाणा के कलस्टर एक और तीन के 15 जिलों में लागू है। इसमें क्लस्टर एक में पंचकूला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, फरीदाबाद, कैथल, भिवानी और रेवाड़ी शामिल हैं। जबकि जमुनानगर, पानीपत, पलवल, रोहतक, फतेहाबाद, झज्जर, मेवात और चरखी दादरी क्लस्टर तीन में है।

फसल बीमा कवर को लेकर क्या कहना है यहां के किसानों का

हिसार में करीब दो लाख किसान कपास, धान, बाजरा और ग्वार की फसल की बुवाई करते हैं। अभी किसानों ने करीब 3.18 लाख एकड़ में कपास की बिजाई की है। मानसून के आते ही बाजरा, धान, ग्वार व अन्य फसलों की बिजाई होगी। स्थानीय किसानों का कहना है कि हालांकि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से 2016 में राज्य में पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) शुरू करने का दावा किया है, लेकिन उन्हें अभी तक इस योजना के तहत उचित बीमा कवर नहीं मिल सका है। वहीं आदमपुर के किरतान गांव के किसान अनिल शर्मा कहते हैं कि उन्होंने इस साल 8 एकड़ क्षेत्र में कपास की बुवाई की है, लेकिन इस साल भी मैं अपनी फसल के लिए बीमा कवर प्राप्त करने में असमर्थ रहा हूं। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी ने पिछले साल भी खरीफ की फसल के लिए कवर देने से इनकार कर दिया था। कंपनी ने किसानों द्वारा दिए गए प्रीमियम को वापस कर दिया था। बता दें पिछले साल कपास की फसल पर गुलाबी सुंडी के प्रकोप से फसल को नुकसान हुआ था। किसानों का कहना है कि सरकार को पीएम फसल बीमा को इन जिलों में भी लागू करना चाहिए ताकि इन जिलों के किसानों को भी योजना का लाभ मिल सके।

इन 7 जिलों में पीएम फसल बीमा योजना लागू करने को लेकर क्या कहता है प्रशासन

हिसार के कृषि विभाग के उपनिदेशक राजबीर सिंह ने बताया कि क्लस्टर दो में योजना को लागू करने के लिए कोई भी बीमा कंपनी आगे नहीं आ रही है। ऐसे में यहां के किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

पीएम फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की किन फसलों किया जाता है बीमा

पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसान खरीफ सीजन की प्रमुख फसलों जैसे- अनाज, बाजरा और दालें और तिलहन फसलों का बीमा करा सकते हैं। इसके अलावा बागवानी और वाणिज्यिक फसलों का भी बीमा कराया जा सकता है। खरीफ सीजन की फसल के लिए किसानों को 2 प्रतिशत की दर से प्रीमियम देना होता है, जबकि वाणिज्यिक या बागवानी फसलों के लिए किसानों को 5 प्रतिशत बीमा प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

हरियाणा में खरीफ फसलों के लिए बीमा राशि

हरियाणा में खरीफ की अलग-अलग फसल के लिए अलग-अलग बीमा राशि निर्धारित की हुई है, उसी के अनुसार किसान क्लेम मिलता है। फसल के अनुसार यह बीमा राशि इस प्रकार से है-

  • धान के लिए बीमा राशि- 96,371 रुपए प्रति हैक्टेयर
  • बाजरा के लिए बीमा राशि- 46,456 रुपए प्रति हैक्टेयर
  • मक्का के लिए बीमा राशि- 49,421 रुपए प्रति हैक्टेयर
  • कपास के लिए बीमा राशि- 98,595 रुपए प्रति हैक्टेयर
  • मूंग के लिए बीमा राशि- 43,243 रुपए प्रति हैक्टयर

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 735 FE E
₹0.91 लाख का कुल बचत

स्वराज 735 FE E

35 एचपी | 2023 Model | पाली, राजस्थान

₹ 5,40,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹1.90 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2022 Model | नीमच, मध्यप्रदेश

₹ 6,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
स्वराज 735 एफई
₹5.32 लाख का कुल बचत

स्वराज 735 एफई

40 एचपी | 2008 Model | प्रतापगढ़, राजस्थान

₹ 1,25,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 DI–i-4WD
₹1.75 लाख का कुल बचत

महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 DI–i-4WD

55 एचपी | 2023 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,65,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें