प्रकाशित - 27 Aug 2024
केंद्र की पीएम किसान योजना के बाद जो सबसे लोकप्रिय योजना है वह एमपी की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना है जिसके तहत 1.29 करोड़ महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसी के साथ गरीब व जरूरतमंद लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ भी प्रदान करने का ऐलान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया था। इसके बाद मोहन यादव एमपी के मुख्यमंत्री बने और उन्होंने लाड़ली बहना योजना, लाड़ली बहना आवास योजना को आगे चालू रखने का ऐलान किया।
इसी बीच राज्य के वित्त विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश ने लाड़ली बहनों की मुसीबत बढ़ा दी है। वित्त विभाग के निर्देश के बाद ऐसा माना जा रहा है कि लाड़ली बहना आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि का इंतजार कर रही प्रदेश की पात्र लाड़ली बहनों को अब किस्त मिलने में असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही है। हालांकि राज्य के सीएम मोहन यादव ने कहा है कि लाड़ली बहनों को योजना का लाभ दिया जाएगा। महिलाओं से जुड़ी कोई योजना बंद नहीं की जाएगी।
वित्त विभाग के अनुसार प्रदेश में चल रही 102 योजनाओं में भुगतान के लिए मंजूरी लेना अनिवार्य होगा। विभाग ने 23 अगस्त को जारी आदेश में जिन योजनाओं पर यह पाबंदी लगाई है उनमें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना भी शामिल है। वित्त विभाग ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि प्रदेश की माली हालत खराब हो रही है। ऐसे में वित्त विभाग ने कई विभागों और योजनाओं में खर्च की सीमा निर्धारित की है। वित्त विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 की शेष अवधि के लिए बजट आवंटन और खर्च की कार्ययोजना के सबंध में नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। ये निर्देश इस वर्ष अगस्त से अगले साल मार्च 2025 तक प्रभावी रहेंगे।
वित्त विभाग की ओर से राज्य सरकार के विभागीय अधिकारियों को बिना अनुमति के भुगतान नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं। यानी अब किसी भी योजना के तहत यदि कोई भुगतान किया जाता है तो सबसे पहले इसके लिए वित्त विभाग की स्वीकृति लेनी होगी और उसके बाद ही इन सरकारी योजना के तहत पैसा जारी किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के संबंध भी ऐसे ही कुछ निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि यह योजना भी उन 102 योजनाओं में शामिल है जिसके लिए विभाग ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के तहत भी प्रधानमंत्री आवास योजना की तरह ही महिलाओं को खुद का पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना की पहली किस्त अभी तक पात्र महिलाओं को नहीं मिल पाई है जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है। लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ प्रदेश उन महिलाओं को दिया जाएगा जो आर्थिक रूप कमजोर, गरीब व जरूरतमंद है जिनके पास अपना स्वयं का कोई पक्का मकान नहीं है और वह पात्र होते हुए भी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गई है। राज्य सरकार ऐसी लाड़ली बहनों को आवास उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक रूप से मदद करेगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को मकान बनाने के लिए 1,30,000 रुपए की आर्थिक सहायता तीन किश्तों में दी जाएगी। जिसकी पहली किस्त 25,000 रुपए दी जानी है। वहीं दूसरी किस्त 85,000 और अंतिम और तीसरी किस्त 20,000 रुपए की प्रदान की जाएगी। बता दें कि लाड़ली बहना आवास योजना के तहत प्रदेश की पौने पांच लाख महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖