प्रकाशित - 23 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना (agricultural equipment grant scheme) के तहत सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से किसानों को महंगे कृषि यंत्र सस्ती दर पर प्रदान किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत टॉप 3 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। यह टॉप 3 कृषि यंत्र किसानों के खेती के काम को आसान बनाने में उनकी सहायता करेंगे। इससे कम समय व श्रम में खेती के काम किए जा सकते हैं।
खास बात यह है कि इन टॉप 3 कृषि यंत्रों पर राज्य सरकार की ओर से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। इन टॉप 3 कृषि यंत्रों के लिए आवेदन 27 दिसंबर से शुरू किए जाएंगे। राज्य के जो किसान इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे इसमें आवेदन कर सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको कौन से हैं यह टॉप 3 कृषि यंत्र, इन पर कितनी मिलेगी सब्सिडी, इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन, आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं ताकि इन टॉप 3 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने में आपको आसानी रहे।
राज्य के कृषि विभाग की ओर से जिन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ किसानों को प्रदान किया जा रहा है, वह कृषि यंत्र या मशीनरी इस प्रकार से हैं
प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों को कृषि यंत्रों पर वर्गानुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग व महिला किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है। इसके अलावा सामान्य किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। राज्य के जो किसान कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (E-Agriculture Equipment Grant Portal) पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर (subsidy calculator) पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बाजार में कई कंपनी के मल्टीक्रॉप थ्रेसर, एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर व रिवर्सिबल प्लाऊ आते हैं जिनकी कीमत ब्रांड और मॉडल के अनुसार अलग-अलग होती है। बाजार में मल्टीक्रॉप थ्रेसर, एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर की अनुमानित कीमत 1.88 लाख रुपए से 5.30 लाख* रुपए तक है। वहीं रिवर्सिबल प्लाऊ की अनुमानित कीमत 28 हजार 500 रुपए से शुरू होकर 3.05 लाख रुपए तक है। बाजार में लैंडफोर्स, दशमेश, केएस ग्रुप कंपनी के मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर, एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वहीं रिवर्सिबल प्लाऊ में फील्डकिंग, फार्मकिंग, लेमकेन जैसे ब्रांड काफी पसंद किए जाते हैं। लेकिन किसानों को सब्सिडी का लाभ कृषि विभाग की सूची में शामिल कंपनी के मल्टीक्रॉप थ्रेसर, एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर व रिवर्सिबल प्लाऊ की खरीद पर ही दिया जाएगा। इसलिए मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर, एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर व रिवर्सिबल प्लाऊ की खरीद कृषि विभाग की सूची में शामिल कंपनी के डीलर से ही करनी चाहिए।
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कृषि विभाग की ओर से मल्टीक्रॉप थ्रेशर/ एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (35 बी.एच.पी से अधिक) के लिए किसानों को 5000 रुपए की धरोहर राशि जमा करनी होगी। वहीं मल्टीक्रॉप थ्रेशर/ एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन/घंटा से अधिक) के लिए धरोहर राशि 10,000 रुपए ली जाएगी। इसके अलावा रिवर्सिबल प्लाऊ/मैकेनिकल/हाइड्रोलिक के लिए धरोहर राशि 5000 रुपए जमा करानी होगी। यह धरोहर राशि ऑनलाइन जमा करानी होगी। चाही गई धरोहर राशि का भुगतान Online Payment Gateway के माध्यम से किया जाएगा।
बता दें कि पोर्टल पर लॉटरी के बाद जिन आवेदकों के नाम कंफर्म या प्रतीक्षा सूची में होंगे, उनकी धरोहर राशि प्रकरण के अंतिम निराकरण के बाद ही रिफंड की जाएगी एवं जिन आवेदकों का चयन लॉटरी में नहीं होगा उनकी धरोहर राशि तत्काल रिफंड कर दी जाएगी। इसके अलावा पोर्टल पर ऐसे आवेदन जिन पर लॉटरी दिनांक से पूर्व धरोहर राशि के भुगतान की पुष्टीकरण बैंक स्तर से प्राप्त नहीं होती है तो ऐसे आवेदनों पर कोई भी विचार नहीं किया जाएगा। भुगतान पुष्टी नहीं हाेने की दशा में किसान द्वारा जमा की गई राशि की जवाबदेही विभाग की नहीं होगी। अगर पेंमेट भुगतान का सेटलमेंट लॉटरी दिनांक या इसके बाद होता है तो किसान को वह राशि नियमानुसार वापस कर दी जाएगी लेकिन ऐसे प्रकरण लॉटरी में शामिल नहीं किए जाएंगे।
यदि आप मध्यप्रदेश के किसान हैं तो आप मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेसर (35 बी.एच.पी से अधिक), मल्टीक्रॉप थ्रेसर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन/ घंटा से अधिक) व रिवर्सिबल प्लाऊ/मैकेनिकल/ हाइड्रोलिक कृषि मशीन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। जो किसान इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (E-Agriculture Equipment Grant Portal) के माध्यम से कर सकते हैं। जो किसान पहले से पंजीकृत है उन्हें आधार ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन करना होगा। वहीं नए किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पंजीयन करना अनिवार्य होगा। आवेदन के साथ ही किसानों को धरोहर राशि भी ऑनलाइन जमा करानी होगी।
किसान कल्याण और कृषि अभियांत्रिकी विभाग की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन हेतु कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। योजना के तहत आवेदन करते समय किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों डिजिट्रैक ट्रैक्टर, वीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।