यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मक्का की खेती पर मिलेगी सब्सिडी, आठ किस्मों के बीज होंगे उपलब्ध

प्रकाशित - 10 Jun 2024

जानें, मक्का की खेती पर कैसे मिलेगा सब्सिडी का लाभ

मानसून की बारिश के साथ ही खरीफ फसलों की बुवाई का काम शुरू हो जाएगा। खरीफ की प्रमुख फसल धान की खेती (Paddy farming) के अलावा किसान इस सीजन में मक्का की खेती (maize cultivation) करके भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि मक्का की खेती के लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। योजना के तहत किसानों को मक्का की 8 किस्मों के बीजों पर अनुदान का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में किसान कम लागत पर मक्का की खेती करके काफी अच्छा लाभ प्राप्त सकते हैं।

मक्का का क्या है उपयोग (What is the use of maize)

सरकार की ओर से मोटे अनाज की खेती (millet farming) को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके तहत ज्वार, कोदो, चीना, रागी, मडुआ के साथ ही मक्का को भी मोटे अनाज की श्रेणी में रखा गया है। मक्के का कई तरह से उपयोग किया जाता है, मक्के की रोटी तो बनाकर खाई ही जाती है, वहीं बरसात में इसके भुट्‌टे को सेक कर खाया जाता है। इससे पोपकॉर्न बनाया जाता है। इसके दानों का उपयोग सब्जी, सूप, पकौड़े, टिक्की आदि बनाने में किया जाता है। इसके अलावा बिस्कुट, ब्रेड, कुकीज, वेफर्स आदि ब्रेकरी उत्पादों में भी मक्का का उपयोग होता है। पशुओं के आहार में भी मक्का को शामिल किया जाता है। आजकल इसका उपयोग इथेनॉल बनाने में भी किया जाने लगा है। इस तरह मक्का की बाजार मांग अच्छी होने से इसकी खेती किसानों के लिए लाभ का सौदा साबित हो सकती है।

मक्का के बीजों पर कितना मिलेगा अनुदान (How much subsidy will be given on maize seeds)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मक्का की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से खरीफ अभियान 2024 में मक्का बीज वितरण कार्यक्रम (Maize Seed Distribution Programme) चलाया जा रहा है। इसके तहत किसानों को 25-25 एकड़ में क्लस्टर बनाकर खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। विभाग की ओर से 4493 कलक्टर में मक्का बीज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा स्वीट कॉर्न (sweet corn), बेबी कॉर्न (baby corn) मक्का की खेती को बढ़ावा देने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस समय मक्का की 8 किस्मों के बीजों पर किसानों को अनुदान का लाभ प्रदान किया जा है। बताया जा रहा है कि 150 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से किसानों को मक्का का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि राज्य में किसानों को मक्के के बीजों पर 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।

मक्का के लिए एमएसपी लागू करने पर भी विचार (Also considering implementing MSP for maize)

राज्य के किसानों को मक्का के बीजों पर सब्सिडी प्रदान करने के साथ ही सरकार मक्का को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (MSP) के दायरे में लाने पर विचार कर रही है ताकि किसानों को इसका पूरा लाभ मिल सके। ऐसे में किसानों के लिए मक्का की खेती वरदान साबित हो सकती है। अभी फिलहाल मक्के के बीजों पर अनुदान दिया जा रहा है। राज्य के जो किसान मक्का के बीजों पर अनुदान का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

साढ़े तीन माह में तैयार हो जाती है मक्का की फसल

मक्का की फसल कम अवधि में तैयार हो जाती है। इसकी फसल को तैयार होने में साढ़े तीन माह का समय लगता है। इसके बाद किसान खरीफ की अन्य फसल की खेती करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। खरीफ सीजन में किसान मक्का के साथ खीरा, भिंडी, बींस जैसी सब्जियों की खेती करके अपने मुनाफे को बढ़ा सकते हैं।

सब्सिडी पर मक्का के बीज लेने के लिए कहां करें आवेदन (Where to apply to get maize seeds on subsidy)

यदि आप बिहार के किसान है तो आप मक्का के बीजों पर मिलने वाले अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बिहार सरकार की ओर से राज्य के किसानों को विभिन्न फसलों के बीज पर अनुदान दिया जाता है। जो किसान अनुदान पर मक्का के बीज प्राप्त करना चाहते हैं, वे किसान प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल brbn.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसानों के पास कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर पंजीयन संख्या का होना जरूरी है। इसके बिना आप आवेदन नहीं कर पाएंगे। यदि नए किसान है और आपके पास पंजीयन संख्या नहीं है तो आपको आवेदन से पहले अपना पंजीयन करना होगा और पंजीयन संख्या प्राप्त करना होगा। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से किसानों को घर बैठे बीज वितरण की व्यवस्था भी की गई है। इसमें किसानों को बीजों की होम डिलीवरी भी की जाती है। इसके लिए किसान को अतिरिक्त शुल्क देना होता है। किसान बीज अनुदान योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

बीज अनुदान योजना बिहार के लिए महत्वपूर्ण लिंक

  • बीज अनुदान योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
  • किसान पंजीयन के लिए लिंक- https://dbtagriculture.bihar.gov.in/RegFarmer/
  • बीज अनुदान योजना के लिए आवेदन हेतु लिंक- https://brbn.bihar.gov.in/Home/Demand

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें