यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

कृषि सिंचाई यंत्रों पर मिलेगी भारी सब्सिडी, यहां करें आवेदन

प्रकाशित - 07 Aug 2023

जानें, सब्सिडी पर पंप सेट लेने के लिए कैसे करना होगा आवेदन और क्या देने होंगे दस्तावेज

इस समय देश में खरीफ फसलों (kharif crops) का सीजन चल रहा है। अधिकांश राज्यों में खरीफ की फसलों की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं देरी से बुवाई के लिए किसानों को बीज वितरण की योजना (seed distribution yojana) भी सरकार ने शुरू कर दी है। इसी बीच किसानों को सिंचाई में कोई दिक्कत नहीं आए इसके लिए सिंचाई यंत्रों पर भारी सब्सिडी (heavy subsidy on irrigation equipment) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को सिंचाई के लिए पंप सेट पर सब्सिडी (subsidy on pump set) दी जा रही है। किसान सब्सिडी पर पंप सेट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। इसके अलावा किसान अन्य सिंचाई उपकरणों के लिए भी बचे हुए लक्ष्यों के विरूद्ध आवेदन कर सकते हैं। इसमें स्प्रिंकलर (sprinkler), ड्रिप सिस्टम (drip system), पाइप लाइन सेट (pipeline set), रेनगन सिस्टम (raingun system) पर भी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि इनके लिए प्रथम चरण की लॉटरी निकाल दी गई है। अब बचे हुए लक्ष्यों के लिए आवेदन फिर से आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक किसान शेष रहे लक्ष्यों के लिए आवेदन प्रस्तुत करके कृषि सिंचाई यंत्रों (agriculture irrigation equipment) का लाभ ले सकते हैं। आवेदन के बाद किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

क्या है पंप सेट और इससे लाभ (What is pump set and its benefits)

जलाशयों, कुओं से पानी निकालने के लिए पंप सेट का उपयोग किया जाता है। यह दो प्रकार के होते हैं एक डीजल से चलने वाला और दूसरा बिजली से चलने वाला होता है। पंप सेट का इस्तेमाल पानी को एक स्त्रोत से दूसरे स्त्रोत तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। यह पंप सेट किसी भी गहराई तक पानी को खींचने का काम करता है। किसान इस पंप सेट की मदद से पानी को अपनी इच्छित जगह पर ले जाने में समक्ष होते हैं जो उनके सिंचाई के काम को आसान बनाता है।

पंप सेट पर कितनी मिल रही है सब्सिडी (subsidy)

राज्य सरकार की ओर से सिंचाई यंत्रों पर किसानों को 40 से 55 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसके तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, लघु व सीमांत किसानों को 55 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी जाती है। सब्सिडी की सटीक जानकारी के लिए आप ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल एमपी पर दिए गए कैलकुलेटर की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। पंप सेट पर सब्सिडी लागत मूल्य पर दी जाएगी। पंप सेट पर सब्सिडी 50 प्रतिशत दी जाती है जो अधिकतम 10,000 रुपए है। बता दें कि कृषि सिंचाई मशीन पर जो भी जीएसटी लगेगा वह लाभार्थी को स्वयं वहन करना होगा। 

किस योजना के तहत पंप सेट (pump set)  के लिए मांग गए हैं आवेदन

  • मध्यप्रदेश सरकार की ओर से खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन के तहत डीजल और विद्युत पंप सेट (pump set)  के लिए आवेदन मांगे गए हैं।  
  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूं के तहत पंप सेट (pump set) के लिए लिए मांगे गए आवेदन में कटनी, सिवनी, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सतना, खंडवा, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, निवाड़ी के किसान आवेदन कर सकते हैं।
  • राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडिबल ऑइस तिलहन योजना के तहत भी पंप सेट (pump set) के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • खाद्य एवं पोषक सुरक्षा धान के तहत भी पंप सेट (pump set) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कटनी, मंडला, डिंडोरी, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, अनूपपुर जिले के किसान आवेदन कर सकते हैं।
  • बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहन के तहत पंप सेट (pump set) के लिए सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, दतिया, निवाड़ी के जिले के किसान आवेदन कर सकते हैं।

सब्सिडी पर पंप सेट लेने के लिए किन दस्तोवजों (documents) की होगी आवश्यकता

जो किसान सब्सिडी पर पंप सेट (pump set) लेने के लिए इच्छुक हैं, उन्हें ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल एमपी में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए उन्हें जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करन वाले किसान का आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की कॉपी
  • किसान का जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति किसानों के लिए)
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र जैस- बिजली का बिल

सब्सिडी पर पंप सेट लेने के लिए कैसे करें आवेदन

जो किसान भाई पंप सेट (pump set) की खरीद पर सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। वे किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://farmer.mpdage.org/ पर ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय किसानों को ध्यान रखना चाहिए कि जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत हैं वे आधार ओटीपी (Aadhaar OTP) के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। वहीं नए किसानों को आवेदन करने से पहले बायोमैट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना जरूरी होगा। पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर शुरू है। किसान भाई एमपी ऑनलाइन या सीएससी सेंटर के जरिये आवेदन कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें