प्रकाशित - 28 Aug 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें सब्सिडी (subsidy) पर कृषि यंत्र मशीनरी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में किसानों से मिनी दाल मिल (mini dal mill), ऑयल एक्सट्रैक्टर (oil extractor) एवं मिलेट मिल मशीन (millet mill machine) के लिए आवेदन की तिथि 27 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 3 सितंबर तक कर दी गई है। किसान अब इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन 3 सितंबर 2023 तक कर सकते हैं। बता दें कि राज्य के किसानों की मांग पर आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है। प्राप्त आवेदन के आधार पर आवश्यकतानुसार लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित किसानों को उपरोक्त कृषि मशीनरी पर अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा।
सरकार की ओर से मिनी दाल मिल, ऑयल एक्सट्रैक्टर व मिलेट मिल मशीन (Mini Dal Mill, Oil Extractor & Millet Mill Machine) पर अनुदान दिया जा रहा है। इसमें अलग-अलग मशीन पर उसकी लागत के हिसाब से सब्सिडी दी जा रही है। इन कृषि मशीनों पर सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी की राशि इस प्रकार से है
मिनी दाल मिल मशीन की अनुमानित लागत करीब 3 लाख रुपए है। इस पर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इस तरह आप मिनी दाल मशीन की खरीद पर अधिकतम 1,50,000 रुपए का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
बाजार में 10 लाख रुपए तक मूल्य की ऑयल एक्सट्रैक्टर मशीनें आती हैं। इस पर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जो किसान ऑयल एक्सट्रैक्टर पर सब्सिडी की सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वे ई- कृषि यंत्र अनुदान योजना पोर्टल पर दिए गए कैलकुलेटर के जरिये कृषि यंत्र की लागत के अनुसार मिलने वाली सब्सिडी का पता कर सकते हैं।
मिलेट मिल मशीन पर किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसके तहत अनुसूचित जाति, जनजाति किसानों को 50 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें अधिकतम सब्सिडी 90,000 रुपए तक दी जा सकती है।
कृषि अंभियांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की ओर से मिलेट मिल, दाल मिल व ऑयल एक्सट्रैक्टर (Millet Mill, Dal Mill and Oil Extractor ) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए आवेदन की तिथि जो पहले 27 अगस्त 2023 थी, इसे बढ़ाकर 3 सितंबर कर दिया गया है। जो किसान सब्सिडी पर मिलेट मिल, दाल मिल व ऑयल एक्सट्रैक्टर मशीन खरीदना चाहते हैं वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा जिसकी लॉटरी 4 सितंबर 2023 को निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित किसानों की सूची किसान, ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (e-Krishi Yantra anudaan Portal) पर प्रदर्शित की जाएगी। यदि आप इन तीन कृषि यंत्र/मशीनों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल, मध्यप्रदेश पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जो किसान सब्सिडी पर मिलेट मिल, दाल मिल, ऑयल एक्सट्रैक्टर खरीद करना चाहते हैं, उनको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा। आवेदन के साथ 5,000 रुपए के डीडी की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। इससे कम डीडी या बिना डीडी के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कैप्टन ट्रैक्टर, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।