Published - 25 Aug 2021 by Tractor Junction
किसानों को कृषि कार्य में आसानी हो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही है। इससे खास कर छोटे और मध्यम दर्जे के किसानों को फायदा हो रहा है। उन्हें कम कीमत पर कृषि यंत्र मिल पा रहे हैं जिससे खेती कार्य में काफी सुविधा हुई है। किसानों को कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए राज्य की सरकारें समय-समय पर इसके लिए आवेदन आमंत्रित करती है। मध्यप्रदेश, हरियाणा, बिहार के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में किसानों को किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। इसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों से आवेदन आमंत्रित किए है। किसान इसके तहत आवेदन करके अनुदान पर कृषि यंत्र ले सकते हैं। योजनांतर्गत किसानों को ट्रैक्टर से लेकर अन्य प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा। मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से राज्य के 50 हजार किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने का सरकार का लक्ष्य है।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
कृषि यंत्र उपलब्ध करने के लिए कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग केंद्र खोलने के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत किसानों को कृषि यंत्र पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर वितरित किए जाएंगे। किसान कृषि यंत्रों के लिए 24 अगस्त से बुकिंग शुरू हैं। जबकि कस्टम हायरिंग केंद्र खोलने के लिए 26 अगस्त को दोपहर तीन बजे से बुकिंग करा सकते हैं। निर्धारित लक्ष्य पूरा होने तक किसान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पहले ये बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होनी थी। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के मृत्यु के कारण आवेदन की तिथि को एक दिन आगे किया गया है।
इस वर्ष राज्य सरकार ने 50 हजार से अधिक किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने का लक्ष्य तय किया है। इसके तहत हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए राज्य के सभी जिलों के लिए 1400 का लक्ष्य रखा गया है। जबकि स्माल, गोदाम, थ्रेसिंग फ्लोर के लिए लक्ष्य 29,332 रखे गए हैं। इसके अलावा अन्य प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए राज्य के सभी जिलों के लिए लक्ष्य 19,969 का रखा गया है। इन लक्ष्यों में 30 प्रतिशत लक्ष्य महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
उत्तरप्रदेश में कई प्रकार के कृषि यंत्र के अलावा कस्टम हायरिंग केंद्र के लिए किसानों से आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं इसके तहत किसान 24 अगस्त 2021 के 3 बजे से आवेदन शुरू हो चुके हैं। जबकि कस्टम हायरिंग के लिए आवेदन 26 अगस्त 2021 से शुरू किए जाएंगे। राज्य के इच्छुक किसान इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र का लाभ लेने के लिए इस बार टोकन मनी जमा कराना जरूरी होगा। कई बार देखा गया है की किसान पंजीयन करने के बाद भी कृषि यंत्रों का क्रय नहीं कर पाते हैं। इसके कारण अन्य किसान योजना से वंचित रह जाते हैं। इस बार राज्य सरकार ने सभी कृषि यंत्रों के लिए टोकन मनी अनिवार्य कर दिया है। योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को 2.5 लाख तक के कृषि यंत्रों के लिए 2500 रुपए तथा 2.5 लाख से ज्यादा के कृषि यंत्र / कस्टम हायरिंग के लिए 5,000 रुपए का टोकन मनी ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा।
कृषि यंत्रीकरण योजना के अनुसार प्रदेश के सभी पंजीकृत किसान ही अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जो किसान एफपीओ, एनआरएलएम या अन्य कृषक समितियों से जुड़े हैं, वे पंजीकरण संख्या भरकर टोकन प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश में पंजीकृत किसानों की संख्या करीब तीन करोड़ है। पंजीकरण के साथ ही किसानों को यंत्र के लिए टोकन मनी भी जमा करना होगा।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।