गाय खरीदने और बाड़ा बनाने के लिए मिलेगी 41,000 रुपए की सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 16 Oct 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गाय खरीदने और बाड़ा बनाने के लिए मिलेगी 41,000 रुपए की सब्सिडी

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

सरकार की ओर से किसानों के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। वहीं कई राज्यों में नई योजनाएं शुरू की जा रही है। इसी कड़ी में किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसके लिए उन्हें गाय खरीदने और गाय का बाड़ा यानी गौशाला बनाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। खास बात यह है कि योजना के तहत किसानों को गाय पालने के लिए 41,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। यह सब्सिडी किसानों को देसी गाय खरीदने के लिए दी जाएगी ताकि गाय के गोबर का प्राकृतिक खेती में उपयोग हो सके और स्वस्थ उत्पादन प्राप्त हो। राज्य सरकार चाहती है कि खेती में कम से कम रासायनिक उर्वरक का प्रयोग हो ताकि भूमि की उपजाऊ क्षमता को बनाए रखा जा सके। क्योंकि अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल से भूमि की उर्वराशक्ति कम होने लगती है जिससे खेत बंजर होते चले जाते हैं। ऐसे में प्राकृतिक खेती करके किसान भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के साथ ही स्वस्थ उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। प्राकृतिक खेती से प्राप्त उत्पादों के बाजार में भी अच्छे भाव मिलते हैं।

देसी गाय खरीदने व बाड़ा बनाने के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से देसी गाय की खरीद व उसको रखने के लिए बाड़ा या गौशाला बनाने के लिए अनुदान दिया जाएगा। इसमें देसी गाय खरीदने के लिए 33,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं गाय को रखने के लिए बाड़ा या गौशाला बनाने के लिए 8,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इस तरह एक गाय की खरीद व उसके बाड़े के फर्श को पक्का करने के लिए कुल 41,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। देसी गाय की कई ऐसी नस्ल हैं जो अधिक दूध देती है जिनमें गिर, साहीवाल, थारपारकर, राठी, लाल सिंधी आदि गाय शामिल हैं।

यूपी में भी गाय खरीदने के लिए मिलती है 80,000 रुपए की सब्सिडी

यूपी सरकार की ओर से किसानों को गाय खरीदने के लिए 80,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। इसके लिए राज्य में मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत उन्नत किस्म की स्वदेशी गायों जैसे- गिर, साहीवाल, थारपारकर और हरियाणा की खरीद पर अधिकतम 80,000 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। छोटे पशुपालकों के लिए यह योजना दो गायों की एक इकाई के लिए लागू होगी। इस योजना के तहत गाय पर अनुदान के लिए पशुपालक किसान 17 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने निकटतम पशुपालन विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

Solis 3016 SN

मध्यप्रदेश सरकार गाय खरीदने पर देती है 90 प्रतिशत सब्सिडी

मध्यप्रदेश में पशुधन विकास योजना के तहत खासकर महिलाओं को गाय, भैंस जैसे दुधारू पशुओं को खरीदने के लिए 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत महिला पशुपालकों व किसानों को पशु खरीदने के लिए मात्र 10 प्रतिशत ही पैसा खर्च करना पड़ता है। इस योजना के तहत अधिकतम दो पशु गाय या भैंस खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का लाभ विशेष रूप से निराश्रित, विकलांग, विधवा और नि:संतान दंपति को दिए जाने का प्रावधान है।

गाय व बछड़े के आहर के लिए मिलते हैं 17,000 रुपए

इसी प्रकार मध्यप्रदेश में गौ वत्सपालन प्रोत्साहन योजना भी संचालित है। इसके तहत गाय और बछड़ा के लिए शत-प्रतिशत अनुदान स्वीकृत किया जाता है। इस योजना का लाभ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले या वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी ले सकते हैं। इस योजना के तहत सभी वर्ग के हितग्राहियों को जिनके पास देसी नस्ल की दुधारू गाय है जिसका दूध उत्पादन उसी नस्ल की गाय के औसत दूध उत्पादन से 30 प्रतिशत अधिक हो और उसके बछड़े की उम्र कम से कम चार माह हो। ऐसे हितग्राही किसान पशुपालक को शत-प्रतिशत अनुदान के रूप में 17,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत 5,000 रुपए गाय तथा 500 रुपए प्रतिमाह बछड़ा के आहार के लिए प्रदान किए जाते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता जरूरी है। योजना की अधिक जानकारी के लिए आप अपने निकटतम पशु पालन विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back