Published - 09 May 2022
किसानों को सस्ता खाद व उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इसके तहत सरकार खाद और उर्वरक कंपनियों को सब्सिडी देती है ताकि किसानों को सस्ता खाद मिल सके। लेकिन सरकार के इतने प्रयासों के बाद भी किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ता है और किसान को मजबूरन ऊंचे दामों पर खाद खरीदनी पड़ती है। इन सब समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला किया है कि कंपनियों को खाद पर सब्सिडी का भुगतान करने के जगह यदि किसान को सीधे उनके खाते में सब्सिडी दी जाए ताकि वे स्वयं बाजार से सस्ता खाद खरीद सकें। अब सरकार ऐसी ही योजना पर काम कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को ये सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसमें किसान को अब छह हजार रुपए के बदले 11 हजार रुपए मिल सकते हैं। इस योजना के तहत सरकार प्रतिवर्ष दिए जाने वाले 6 हजार रुपए के अलावा खाद सब्सिडी के 5 हजार रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है। इसके लिए सरकार योजना तैयार कर रही है शीघ्र ही इस योजना का मूर्तरूप दिया जाएगा।
केंद्र सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ ही उर्वरक सब्सिडी के रूप में 5000 रुपए देने की योजना तैयार कर रही है। बता दें कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपए के अलावा उर्वरक की सब्सिडी के लिए 5000 रुपए देने की घोषणा की है। सरकार द्वारा उर्वरक सब्सिडी दो किस्तों में दी जाएगी। इसमें पहली किस्त रबी फसल बुवाई के समय 2,500 रुपए और दूसरी किस्त खरीफ फसल बुवाई के समय 2,500 रुपए की राशि किसानों के खाते में दी जाएगी। यह राशि किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।
मीडिया रिपोट्स में बताया गया है कि भारत सरकार ने रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा के साथ मिलकर देश के किसानों को उर्वरक सब्सिडी योजना के रूप में मदद करने के लिए योजना की घोषणा की है। किसान सम्मान निधि योजना के साथ ही किसानों को सीधा लाभ देने के लिए खाद और बीज योजना शुरू की गई है। सरकार उर्वरक कंपनियों को सब्सिडी देने के बजाय किसानों को सीधा लाभ देना चाहती है।
प्रधानमंत्री किसान खाद योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवयकता होगी जो इस प्रकार से है-
पीएम किसान खाद योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को अपनाना होगा, जो इस प्रकार से है-
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖