यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

कृषि यंत्र अनुदान योजना : खेती के इन टॉप 7 कृषि यंत्रों पर मिल रही सब्सिडी, यहां करें आवेदन

प्रकाशित - 20 Sep 2024

जानें, किन कृषि यंत्रों पर मिल रही है सब्सिडी और इसके लिए कहां करना होगा आवेदन

Krishi Yantra Anudan Yojana 2024 : सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) की खरीद पर सब्सिडी (Subsidy) का लाभ दिया जाता है ताकि उन्हें खेती के लिए सस्ती दर पर कृषि यंत्र/कृषि मशीनें उपलब्ध हो सके। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत खेती में काम आने वाले टॉप 7 कृषि यंत्रों पर प्रदेश के किसानों को सब्सिडी  (subsidy) दी जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से लक्ष्य जारी कर दिए गए हैं। जो किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र की खरीद करना चाहते हैं, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। सब्सिडी पर कृषि यंत्र (agricultural machinery on subsidy) के लिए किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। जिन किसानों का लॉटरी में नाम आएगा, वे किसान सरकारी सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सस्ती दर पर कृषि यंत्रों की खरीद कर सकेंगे।

किन कृषि यंत्रों पर मिल रही है सब्सिडी (Which agricultural equipment is getting subsidy)

राज्य सरकार की ओर से फसल कटाई, गहाई आदि के काम में आने वाले कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। किसानों से जिन कृषि यंत्रों की खरीद के लिए आवेदन मांग गए हैं, वे इस प्रकार से है-

  • रोटोकल्टीवेटर (Rotocultivator)
  • ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर (Tractor Drawn Reaper cum Binder)
  • स्वचालित रीपर कम बाइंडर (Automatic Reaper cum Binder)
  • विनोविंग फेन (ट्रैक्टर/मोटर ऑपरेटेड) (Winnowing Fan (Tractor/Motor Operated))
  • रीपर (स्वचालित/ट्रैक्टर चलित) (Reaper (Automatic/Tractor Driven))
  • मल्टीक्रॉप थ्रेशर एवं एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम) (Multicrop Thresher and Axial Flow Paddy Thresher (Capacity less than 4 Ton))
  • श्रेडर/मल्चर (Shredder/Mulcher)

कृषि यंत्रों पर कितना मिलेगा अनुदान (How much subsidy will be given on agricultural equipment)

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना (E-Krishi Yantra Anudan Yojana) के तहत महिला और पुरुष वर्ग, जाति वर्ग एवं जोत श्रेणी के अनुसार किसानों को अलग-अलग सब्सिडी (subsidy) दिए जाने का प्रावधान है। इसमें किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। आप जो भी कृषि यंत्र अनुदान पर लेना चाहते हैं उसमें मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी आप ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर दिए गए सब्सिडी कैलकुलेटर (subsidy calculator) पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार देख सकते हैं।

आवेदन के समय कितनी राशि का देना होगा डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) 

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना (E-Krishi Yantra Anudan Yojana) के तहत सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के किसानों को स्वयं के बैंक खाते से निर्धारित धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें किसानों को विनोविंग फेन (ट्रैक्टर/मोटर ऑपरेटेड) कृषि यंत्रों के लिए 2,000 रुपए की राशि का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा। वहीं शेष सभी कृषि यंत्रों के लिए 5,000 रुपए की राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाना होगा। योजना के तहत यदि किसान का चयन नहीं होता है तो उसे डिमांड ड्राफ्ट की राशि वापस लौटा दी जाएगी। ध्यान रहे धरोहर राशि के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

योजना में आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for the scheme)

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना (E-Krishi Yantra Anudan Yojana) के तहत किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए उन्हें कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, योजना में आवेदन के लिए किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदक किसान का मोबाइल नंबर
  • आवेदक के बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी
  • निर्धारित डिमांड राशि का ड्राफ्ट (डीडी)
  • खसरा/खतौनी, बी-1 की कॉपी
  • ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र के लिए ट्रैक्टर की आरसी

सब्सिडी पर कृषि यंत्र के लिए कहां करें आवेदन (Where to apply for agricultural equipment on subsidy)

यदि आप मध्यप्रदेश के किसान है तो आप उपरोक्त कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (E-Krishi Yantra Anudan Portal) मध्यप्रदेश पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत हैं वे आधार ओटीपी (OTP) के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। वहीं वे किसान जिन्होंने अभी तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वे किसानों को एमपी ऑनलाइन (MP online) या सीएससी (CSC) सेंटर पर जाकर बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं और इसके बाद ही वे कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कृषि यंत्रों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हो गई है और इसके लिए 29 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसके बाद 30 सितंबर 2024 को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप अपने ब्लॉक या जिले के कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक

ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल लिंक-  https://farmer.mpdage.org/Home/Index
योजना में आवेदन हेतु डायरेक्ट लिंक- https://farmer.mpdage.org/Registration/AadharVerification

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई

45 एचपी | 2014 Model | कोटा, राजस्थान

₹ 3,80,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

पॉवर ट्रैक यूरो 50

50 एचपी | 2019 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 4,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

कुबोटा एमयू4501 4WD

45 एचपी | 2022 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 6,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें