मिनी स्प्रिंकलर सेट पर मिल रही है भारी सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 15 Jun 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मिनी स्प्रिंकलर सेट पर मिल रही है भारी सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, कितनी मिलेगी सब्सिडी और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

किसानों को खरीफ सीजन में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्हें मिनी स्प्रिंकलर सेट (Mini sprinkler set) पर सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (pradhan mantri krishi sinchayee yojana) के तहत राज्य के किसानों को अनुदान पर मिनी स्प्रिंकलर सेट दिए जा रहे हैं। खास बात यह है कि मिनी स्प्रिंकलर सेट की खरीद पर किसानों को 55 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। जो किसान सब्सिडी पर मिनी स्प्रिंकलर सेट खरीदना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2024 है। 

बता दें कि मिनी स्प्रिंकलर सेट से फसलों की सिंचाई करने पर करीब 60 प्रतिशत तक पानी की बचत की जा सकती है। किसान इसके इस्तेमाल से कम पानी में अधिक क्षेत्र की सिंचाई कर सकते हैं।

मिनी स्प्रिंकलर सेट पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on mini sprinkler set)

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के घटक 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' (माइक्रोइरीगेशन) के तहत राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों को इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। वहीं अन्य किसानों को इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान मिलता है। यदि मिनी स्प्रिंकलर की इकाई लागत 19,600 रुपए प्रति हैक्टेयर है तो इस पर आपको इकाई लागत का 55 प्रतिशत यानी 10,780 रुपए का अनुदान मिल सकता है। वहीं सभी वर्ग के अन्य किसानों को 45 प्रतिशत यानी 8820 रुपए की सब्सिडी मिल सकती है। सब्सिडी की सटीक जानकारी के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर दिए गए कैलकुलेटर की सहायता से आप योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी की राशि का पता लगा सकते हैं।  

योजना के लिए कौनसे किसान होंगे पात्र (Which farmers will be eligible for the scheme)

योजना के तहत सिंचाई यंत्र पर अनुदान के लिए सभी वर्ग के किसान जिनके पास स्वयं की भूमि हो, वहीं पात्र होंगे लेकिन शर्त यह है कि उन्होंने पिछले 7 सालों में सिंचाई उपकरण का लाभ नहीं लिया हो। वहीं ऐसे किसान जो पिछले सात सालों के दौरान कृषि सिंचाई यंत्र का लाभ ले चुके हैं, उन्हें इसके लिए पात्र नहीं माना जाएगा। विद्युत पंप के लिए किसान के पास बिजली कनेक्शन होना जरूरी होगा।

निर्धारित समय पर क्रय की गई सामग्री पर ही मिलेगा अनुदान (Subsidy will be given only on material purchased at stipulated time)

किसान पंजीयन के बाद निर्धारित समयावधि में सामग्री क्रय करते है तभी उन्हें अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा। किसान को आवेदन के सात दिन के भीतर आवश्यक अभिलेख ऑनलाइन अपलोड करने होंगे, क्योंकि उसी के आधार पर सामग्री क्रय करने का स्वीकृति आदेश जारी किया जाएगा। स्वीकृति आदेश जारी होने के बाद किसान सामग्री की खरीद कर सकेंगे। सामग्री की खरीद किसान को कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत डीलर से ही करनी होगी तभी आपको अनुदान का लाभ मिल सकेगा। पंजीकृत डीलर की लिस्ट आप ई-कृषि अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट या अपने निकटतम कृषि विभाग से प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन प्रस्तुत अभिलेखों के आधार पर ही जिला अधिकारी द्वारा कृषि सिंचाई यंत्र क्रय स्वीकृति का आदेश जारी किया जाएगा। क्रय स्वीकृति आदेश जारी होने के 20 दिन में किसान को सामग्री का क्रय कर प्रकरण डीलर के माध्यम से निर्माता को प्रेषित किया जाना आवश्यक होगा। यदि किसी किसान का आवेदन निरस्त हो जाता है आगामी 6 माह तक आवेदन प्रस्तुत करने की पात्रता नहीं होगी।

Mahindra YUVO TECH Plus 415 DI

किसानों को ऑनलाइन अपलोड करने होंगे ये कागजात (Farmers will have to upload these documents online)

किसानों को कृषि सिंचाई यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवदेन करने के सात दिन की अवधि में आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे, यह दस्तावेज या अभिलेख इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक किसान के आधार कार्ड की कॉपी
  • बैक पासबुक के प्रथम पेज की कॉपी
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसान हेतु)
  • जमीन से संबंधित दस्तावेज जिसमें बी-1 की कॉपी
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण इसके लिए बिजली का बिल
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण (सिंचाई उपकरणों की स्थिति में)

मिनी स्प्रिंकलर सेट के लिए कैसे करें आवेदन (How to Apply for Mini Sprinkler Set)

मिनी स्प्रिंकलर सेट के लिए 24 जून तक आवेदन किया जा सकता है। संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश भोपाल की ओर से वर्ष 2024-2025 प्रधानमंत्री सिंचाई योजना (pradhan mantri krishi sinchayee yojana) अंतर्गत सिंचाई उपकरण- मिनी स्प्रिंकलर सेट (Mini sprinkler set) हेतु दिनांक 14 जून से आवेदन शुरू हो चुके हैं और इस योजना के तहत 24 जून 2024 तक ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (E-Agriculture Equipment Grant Portal) पर आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध ऑनलाइन लॉटरी संपादित की जाएगी, जिसकी सूचना किसानों को अलग से पोर्टल पर दी जाएगी। मिनी स्प्रिंकलर सेट पर सब्सिडी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल एमपी पर विजिट कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back