यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

सोलर पंप लगवाने पर मिल रही 2.66 लाख रुपए तक की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

प्रकाशित - 04 Oct 2024

 जानें, किन किसानों को मिलेगा सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

PM Kusum Yojana : केंद्र सरकार की ओर से किसानों की उन्नति के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं में से पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) भी है जिसके तहत किसानों को अपने खेत में सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके अलावा राज्य सरकार भी इस योजना के तहत सब्सिडी (Subsidy) देती है। इस तरह किसान भाइयों को इस योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार दोनों से सब्सिडी प्राप्त होती है जिससे वे आसानी से अपने खेत में फसलों की 24 घंटे सिंचाई की सुविधा के लिए सोलर पंप (Solar Pump) लगवा सकते हैं। सोलर पंप लगवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसको लगवाने से खेत में फसलों की सिंचाई करने पर आपका बिजली बिल बहुत कम हो जाएगा। किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जा रहा है और किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है ताकि वे कम खर्च पर आसानी से अपने खेत में सोलर पंप की स्थापना कर सकते हैं।

सोलर पंप लगवाने के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given for installing solar pump)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस समय यूपी सरकार की ओर से राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhan Mantri Kusum Yojana) के तहत अपने खेत में सोलर पंप लगाने के लिए 2.66 लाख रुपए तक की सब्सिडी  (Subsidy) दी जा रही है। इसके लिए 2 अक्टूबर से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की गई है। इसी के साथ ही जिन किसानों ने पहले आवेदन किया था और अपनी राशि समय पर जमा नहीं करा पाए थे, उनके लिए 10 अक्टूबर को फिर से टोकन जारी किए जाएंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ओर से कुसुम योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इसमें अधिकतम 2.66 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा। पीएम कुसुम योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी में केंद्र की ओर से 30 प्रतिशत और 30 प्रतिशत सब्सिडी राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाती है।

योजना का लाभ लेने से छूटे किसानों को एक और अवसर

पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत जिन किसानों के आवेदन 25 जून 2024 तक स्वीकृत हो चुके थे लेकिन वे 9 जुलाई 2024 तक अपनी बकाया राशि जमा नहीं करा पाए हैं, उन्हें एक और अवसर दिया जा रहा है। ऐसे किसान 10 अक्टूबर 2024 को फिर से टोकन जारी कर अपनी शेष बकाया राशि जमा करके योजना का लाभ उठा सकते हैं। किसानों को इस संबंध में जानकारी उनके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।

कितने हॉर्स पावर के सोलर पंप पर मिलेगा अनुदान (How many horse power solar pumps will get subsidy)

प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhan Mantri Kusum Yojana)  के तहत किसानों को 2 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप पर सब्सिडी दी जा रही है जो इस प्रकार से है-

  • 2 एचपी डीसी और 2 एचपी एसी सरफेस पंप लगवाने की लागत 1 लाख 71 हजार 716 रुपए है। इस पर 63 हजार 686 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। किसानों को अपने हिस्से का 1 लाख 3 हजार 30 रुपए भुगतान करना होगा।
  • 2 एचपी डीसी सबमिर्सिबल पंप लगवाने की लागत 1,74,541 रुपए है जिस पर 64,816 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) मिलेगी। किसान को यह सबमर्सिबल पंप 1,04,725 रुपए में मिलेगा।
  • 3 एचपी डीसी सबमिर्सिबल पंप लगवाने की लागत 2,32,721 रुपए है जिस पर 88,088 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) मिलेगी और किसान को यह सबमिर्सिबल पंप 1,39,633 रुपए में मिलेगा।
  • 3 एचपी एसी सबमिर्सिबल पंप की लागत 225,445 रुपए है जिस पर 87,178 सब्सिडी (Subsidy) मिलेगी और किसान को अपने यह 1,38,267 रुपए में मिलेगा।
  • 5 एचपी एसी सबमिर्सिबल पंप की लागत 322,498 रुपए है जिस पर 1,25,999 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) मिलेगी और किसान को यह पंप 1,96,499 रुपए में मिलेगा।
  • 7.5 एचपी एसी सबमिर्सिबल पंप की लागत 439,094 रुपए है जिस पर 1,72,638 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) मिलेगी और किसान को यह 2,66,456 रुपए का मिलेगा।
  • इसी प्रकार 10 एचपी एसी सबमिर्सिबल पंप की लागत 552,620 है जिस पर 2,86,164 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) मिल जाएगी और किसान को यह सबमिर्सिबल पंप 2,66,456 रुपए का मिलेगा।

आवेदन के साथ टोकन मनी जमा कराना है जरूरी

यूपी के किसान यदि सब्सिडी पर सोलर पंप हेतु यूपी सरकार के आधिकारिक दर्शन पोर्टल पर जाकर आवेदन करते है तो उन्हें सोलर पंप के लिए 5,000 रुपए की टोकन मनी (Token Money) या फीस जमा करानी होगी। ध्यान रहे टोकन कनफर्म करने के 14 दिवस के अन्दर कृषकों को अवशेष कृषक अंश की धनराशि का आनलाइन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में अथवा आनलाइन जमा करनी होगी अन्यथा कृषक का चयन स्वत: निरस्त हो जायेगा एवं टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जाएगी।

सब्सिडी पर सोलर पंप के लिए कहां करें आवेदन (Where to apply for solar pump subsidy)

पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीकरण कराना होगा। टोकन जनरेट करना होगा। इस योजना से जुड़े नियम और शर्तें पोर्टल पर उपलब्ध हैं। योजना के तहत आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट पर विजिट करे या अपने निकटतम कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

योजना से संबंधित आवश्यक लिंक

योजना का आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://agriculture.up.gov.in/
पंजीकरण तथा DBT हेल्प लाइन नंबर- 7839883124 (कार्य दिवस में)
Email - dbt.validation@gmail.com

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2022 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 7,10,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें