प्रकाशित - 04 Oct 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
PM Kusum Yojana : केंद्र सरकार की ओर से किसानों की उन्नति के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं में से पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) भी है जिसके तहत किसानों को अपने खेत में सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके अलावा राज्य सरकार भी इस योजना के तहत सब्सिडी (Subsidy) देती है। इस तरह किसान भाइयों को इस योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार दोनों से सब्सिडी प्राप्त होती है जिससे वे आसानी से अपने खेत में फसलों की 24 घंटे सिंचाई की सुविधा के लिए सोलर पंप (Solar Pump) लगवा सकते हैं। सोलर पंप लगवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसको लगवाने से खेत में फसलों की सिंचाई करने पर आपका बिजली बिल बहुत कम हो जाएगा। किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जा रहा है और किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है ताकि वे कम खर्च पर आसानी से अपने खेत में सोलर पंप की स्थापना कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस समय यूपी सरकार की ओर से राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhan Mantri Kusum Yojana) के तहत अपने खेत में सोलर पंप लगाने के लिए 2.66 लाख रुपए तक की सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। इसके लिए 2 अक्टूबर से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की गई है। इसी के साथ ही जिन किसानों ने पहले आवेदन किया था और अपनी राशि समय पर जमा नहीं करा पाए थे, उनके लिए 10 अक्टूबर को फिर से टोकन जारी किए जाएंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ओर से कुसुम योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इसमें अधिकतम 2.66 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा। पीएम कुसुम योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी में केंद्र की ओर से 30 प्रतिशत और 30 प्रतिशत सब्सिडी राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाती है।
पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत जिन किसानों के आवेदन 25 जून 2024 तक स्वीकृत हो चुके थे लेकिन वे 9 जुलाई 2024 तक अपनी बकाया राशि जमा नहीं करा पाए हैं, उन्हें एक और अवसर दिया जा रहा है। ऐसे किसान 10 अक्टूबर 2024 को फिर से टोकन जारी कर अपनी शेष बकाया राशि जमा करके योजना का लाभ उठा सकते हैं। किसानों को इस संबंध में जानकारी उनके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhan Mantri Kusum Yojana) के तहत किसानों को 2 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप पर सब्सिडी दी जा रही है जो इस प्रकार से है-
यूपी के किसान यदि सब्सिडी पर सोलर पंप हेतु यूपी सरकार के आधिकारिक दर्शन पोर्टल पर जाकर आवेदन करते है तो उन्हें सोलर पंप के लिए 5,000 रुपए की टोकन मनी (Token Money) या फीस जमा करानी होगी। ध्यान रहे टोकन कनफर्म करने के 14 दिवस के अन्दर कृषकों को अवशेष कृषक अंश की धनराशि का आनलाइन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में अथवा आनलाइन जमा करनी होगी अन्यथा कृषक का चयन स्वत: निरस्त हो जायेगा एवं टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जाएगी।
पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीकरण कराना होगा। टोकन जनरेट करना होगा। इस योजना से जुड़े नियम और शर्तें पोर्टल पर उपलब्ध हैं। योजना के तहत आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट पर विजिट करे या अपने निकटतम कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
योजना का आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://agriculture.up.gov.in/
पंजीकरण तथा DBT हेल्प लाइन नंबर- 7839883124 (कार्य दिवस में)
Email - dbt.validation@gmail.com
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।