यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

बकरी, भेड़, मुर्गी, सुअर पालन पर मिल रहा अनुदान, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

प्रकाशित - 05 Jul 2024

जानें, पशुपालन की इस योजना पर कितना मिलेगा अनुदान और इसके लिए कहां करना होगा आवेदन

Animal Husbandry Subsidy:  किसानों को खेती के साथ पशुपालन के काम के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके। किसानों व युवाओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (National Livestock Mission Scheme) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत लाभार्थी को बैंक लोन सहित फार्म की स्थापना के लिए सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवा स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में बकरी, भेड़, मुर्गी, सुअर पालन के लिए लोन और सब्सिडी (subsidy) का लाभ दिया जा रहा है। जो किसान या युवा बकरी, भेड़, मुर्गी व सुअर फार्म खोलना चाहते हैं, वे इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।

योजना के तहत किस काम के लिए मिलेगा लोन और सब्सिडी

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (National Livestock Mission Scheme) के तहत लाभार्थी को ग्रामीण कुक्कुट पालन, भेड़ पालन, बकरी पालन और सुअर पालन, साइलेज उत्पादन, फॉडर ब्लॉक तथा टोटल मिक्सड राशन के उत्पादन के लिए लोन और सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है।

योजना के तहत कितनी मिलेगी सब्सिडी

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत लाभार्थी किसान व युवाओं को बैंकों से 50 प्रतिशत का लोन और भारत सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। सब्सिडी राशि हितग्राहियों या उद्यमियों को दो समान किस्तों में दी जाती है। पहली किस्त बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराने पर तथा दूसरी किस्त परियोजना पूर्ण होने पर सीधे ऋणदाता बैंक को उपलब्ध कराई जाती है। हितग्राहियों या उद्यमियों को बकरी, भेड़, मुर्गी व सूकर पालन की इकाई के लिए अलग-अलग अनुदान दिया जाता है, जो इस प्रकार से है-

  • 50 लाख की लागत के पोल्ट्री फार्म 1000 पक्षी, हैचरी तथा मदर यूनिट की संयुक्त इकाई के लिए अधिकतम 25 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है।
  • 1 करोड़ की लागत के 500+25 बकरी इकाई के लिए अधिकतम 50 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है।
  • 80 लाख रुपए की लागत के 400+20 बकरी इकाई के लिए अधिकतम 40 लाख रुपए का अनुदान मिलता है।
  • 60 लाख रुपए की लागत के 300+15 बकरी इकाई के लिए अधिकतम 30 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है।
  • 40 लाख रुपए की लागत के 200+10 बकरी इकाई के लिए अधिकतम 20 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है।
  • 20 लाख रुपए की लागत के 100+5 बकरी इकाई के लिए अधिकतम 10 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है।
  • 60 लाख रुपए की लागत के 100+10 सुअर इकाई के लिए अधिकतम 30 लाख रुपए का अनुदान मिलता है।
  • 30 लाख रुपए की लागत के 50+5 सुअर इकाई के लिए अधिकतम 15 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना में आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • परियोजना में आवेदक की हिस्सेदारी का प्रमाण
  • परियोजना में संलग्न किसानों की सूची
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र 
  • पिछले तीन साल का आयकर रिटर्न
  • पिछले छह माह का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले तीन साल का लेखा परीक्षित वित्तीय विवरण (कंपनी के मामले में)
  • मुख्य प्रमोटर का पैन या आधार कार्ड की कॉपी
  • जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र
  • कार्य से संबंधित अनुभव का प्रमाण-पत्र
  • आवेदक की स्कैन की गई फोटो
  • आवेदक के स्कैन किए गए हस्ताक्षर

योजना के तहत लोन ओर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. एपी पटेल के मुताबिक योजना के तहत उद्यम स्थापित करने के लिए अपने क्षेत्र के निकतटम पशु चिकित्सालय के अधिकारियों से संपर्क करके आवेदन जमा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही को nlm.udyamimitra.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना का लाभ व्यक्तिगत, स्वसहायता समूह, एफपीओ व जेएलजी उठा सकते हैं। आवेदनकर्ता के लिए पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय से तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2022 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 7,10,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें