ड्रम सीडर से करें धान की बुवाई, मिलेगी 60 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 28 Jun 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

ड्रम सीडर से करें धान की बुवाई, मिलेगी 60 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, ड्रम सीडर से धान की बुवाई से क्या होगा लाभ और इसके लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

धान खरीफ सीजन की प्रमुख फसल है जिसकी खेती देश के कई राज्यों में की जाती है। धान की फसल से अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए ड्रम सीडर से धान की बुवाई करने की सलाह दी जा रही है। बताया जा रहा है कि ड्रम सीडर से धान की सीधी बुवाई (Direct sowing of paddy) करने पर धान की अधिक उपज मिलती है और खेती की लागत में भी कमी आती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार भी किसानों को पैडी ड्रम सीडर (Paddy Drum Seeder) की खरीद पर सब्सिडी (subsidy) दे रही है। खास बात यह है कि पैडी ड्रम सीडर की खरीद पर किसानों को 50 से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में किसान बहुत ही कम कीमत पर धान की सीधी बुवाई के लिए सब्सिडी पर ड्रम सीडर की खरीद कर सकते हैं।

क्या है ड्रम सीडर और इसके इस्तेमाल से क्या होगा लाभ

ड्रम सीडर (Drum Seeder) एक मानव चालित मशीन है जिसका इस्तेमाल धान की खेती में किया जाता है। इस यंत्र की सहायता से अंकुरित धान की सीधी बुवाई की जाती है। ड्रम सीडर के इस्तेमाल से समय और पैसों की बचत होती है। जिन क्षेत्रों में बारिश हो रही है वहां किसान ड्रम सीडर (Drum Seeder) से धान की सीधी बुवाई करके खेती की लागत को कम कर सकते हैं। ड्रम सीडर से धान की सीधी बुवाई का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बीज एक समान अंकुरित होते हैं जिससे पैदावार अच्छी मिलती है।

ड्रम सीडर की खरीद पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

राज्य सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना (krishi yantra anudan yojana) की तर्ज पर कृषि यांत्रिकरण योजना (agricultural mechanization scheme) चलाई जा रही है। इसमें किसानों को ड्रम सीडर (Drum Seeder) की खरीद पर 50 से 60 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। कृषि यांत्रिकरण योजनांतर्गत कृषि यंत्रों पर प्रस्तावित देय अनुदान वर्ष 2024-25 की अनुदान सूची के अनुसार पैडी ड्रम सीडर (मैनुअल) पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 60 प्रतिशत या अधिकतम 3750 रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत या अधिकतम 3,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

क्या है पैडी ड्रम सीडर की कीमत

बाजार में कई कंपनी के ड्रम सीडर आते हैं जिसमें खेदूत पैडी ड्रम सीडर (Khedut Paddy Drum Seeder) किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। यदि बात की जाए पैडी ड्रम सीडर की कीमत (paddy drum cedar price) की तो इसकी कीमत 5,000 से 6000 रुपए तक होती है। इसमें से सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में किसान को यह मशीन 3,000 रुपए में मिल सकती है।

पैडी ड्रम सीडर के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता 

कृषि यांत्रिकरण योजना में आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। योजना में आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होती है, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण हेतु पासबुक के प्रथम पेज की कॉपी
  • कृषि मशीनरी खरीद की रसीद
  • किसान पंजीकरण संख्या
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए)
  • भूमि किराया रसीद
  • किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • किसान का ईमेल आईडी  
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र जैसे भूमि कब्जा प्रमाण-पत्र (एलपीसी)

पैडी ड्रम सीडर पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन

यदि आप बिहार के किसान है और सरकारी सब्सिडी पर धान बुवाई के लिए पैडी ड्रम सीडर (Paddy Drum Seeder) की खरीद करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा। ध्यान रहे यदि आप पंजीकृत किसान है तो आप सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप पंजीकृत किसान नहीं है तो आपको पहले प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद आपको पंजीकरण संख्या मिल जाएगी। इसके बाद ही आप कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसान कृषि यांत्रिकरण योजना के आधिकारिक पोर्टल https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग (Agriculture Department) से संपर्क कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back