सोलर पंप योजना : 50 हजार किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएंगे सोलर पंप

Share Product Published - 27 May 2022 by Tractor Junction

सोलर पंप योजना : 50 हजार किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएंगे सोलर पंप

मध्यप्रदेश सरकार ने लक्ष्य किया निर्धारित, जानें, आवेदन की प्रक्रिया 

किसानों को सिंचाई कार्य में सुविधा हो इसके लिए सरकार की ओर से 50 हजार किसानों के खेत में सब्सिडी पर सोलर पंप लगाए जाएंगे। इसके लिए किसान आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि देश में अक्षय ऊर्जाके उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार के नवीन एवं नवीनकरण उर्जा मंत्रालय की ओर से कुसुम योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को सोलर प्लांट लगाने एवं सिंचाई के लिए सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। आज हम आपको ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से मध्यप्रदेश में कुसुम योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी और उसमें आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

किसान को सिंचाई के लिए बिजली होगी उपलब्ध

किसानों को गांव में पावर कट की समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे उनका सिंचाई कार्य बाधित हो जाता है। ऐसे में यदि वे अपने खेत में सोलर पंप लगवाते हैं तो उन्हें बिजली कट की समस्या से निजात मिल जाएगी और उन्हें सिंचाई के लिए हर समय बिजली उपलब्ध होगी। किसानों को बिजली बिल से भी छूटकारा मिल जाएगा। इतना ही नहीं किसान कृषि कार्य के बाद बची हुई अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर पैसा कमा सकते हैं। 

परफार्मेंस  गारंटी  घटाकर एक  लाख रुपए की

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। सोलर पंप पर परफार्मेंस गारंटी घटकर एक लाख रुपए कर दी है। जबकि पहले परफार्मेंस गारंटी पांच लाख रुपए प्रति मेगावॉट थी। इस संबंध में राज्य के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (कुसुम-‘अ’) में अब परफार्मेंस गांरटी 5 लाख रुपए प्रति मेगावॉट से घटाकर एक लाख रुपए कर दी गई है। ऊर्जा मंत्री डंग ने यह जानकारी ऊर्जा भवन में कुसुम-‘अ’ के 71 कृषकों को लेटर ऑफ अवार्ड वितरित करते हुए दी। कार्यक्रम में 6 विकासकों द्वारा मध्यप्रदेश पावर मैंनेजमेंट कंपनी के मध्य विक्रय-क्रय अनुबंध (पीपीए) का भी आदान-प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत जल्द ही किसानों के खेतों पर सोलर पंप लगाए जाएंगे।

50 हजार किसानों को सोलर पंप देने का लक्ष्य किया निर्धारित

राज्य के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में एक हजार किसानों के खेतों पर सोलर पंप लगाने का काम प्राथमिकता से शुरू किया जा रहा है, जहां विद्युत की उपलब्धता नहीं है। प्रदेश में 50 हजार किसानों के खेतों पर सोलर पंप लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे बिजली-डीजल का खर्चा बचने के साथ 8 घंटे बिजली मिलने से किसानों के अन्य कार्य भी पूरे हो जाएंगे। 

सोलर पंप पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत किसानों को 10 हॉर्स पॉवर तक के सोलर पंप पर सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए किसानों को अलग-अलग प्रकार के सोलर पंप के लिए कितने रुपये देने होंगे इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है-

सोलर पंपिंग सिस्टम के प्रकार  हितग्राही किसान अंश (रु.) डिस्चार्ज (लीटर में प्रतिदिन)  

  • 1 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल  47,213   30 मी. के लिए 4,56,00 शट ऑफ डायनेमिक हेड 45 मी. 
  • 2 एच.पी.डी.सी. सरफेस 55,819  10 मी. के लिए 1,98,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 12 मी. 
  • 2 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल  59,882  30 मी. के लिए 68,400 शट आँफ डायनेमिक हेड 45 मी. 
  • 3 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिब ल 76,312 30 मी. के लिए 1,14,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 45 मी. , 50 मी. के लिए 69,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 70 मी., 70 मी. के लिए 45,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 100 मी. 
  • 5 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल 1,04,577  50 मी. के लिए 1,10,400 शट ऑफ डायनेमिक हेड 70 मी., 70 मी. के लिए 72,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 100 मी., 100 मी. के लिए 50,400 शट ऑफ डायनेमिक हेड 150 मी. 
  • 7.5 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल 1,52,365 50 मी. के लिए 1,55,250 शट ऑफ डायनेमिक हेड 70 मी.,70 मी. के लिए 1,01,250 शट ऑफ डायनेमिक हेड 100 मी. , 100 मी. के लिए 70,875 शट ऑफ डायनेमिक हेड 150 मी. 
  • 7.5 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल 1,54,755 50 मी. के लिए 1,41,750 शट ऑफ डायनेमिक हेड 70 मी. , 70 मी. के लिए 94,500 शट ऑफ डायनेमिक हेड 100 मी., 100 मी. के लिए 60,750 शट ऑफ डायनेमिक हेड 150 मी. 
  • 10 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल 2,44,543 50 मी. के लिए 2,07,000 शट आँफ डायनेमिक हेड 70 मी., 70 मी. के लिए 1,35,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 100 मी. , 100 मी. के लिए 94,500 शट ऑफ डायनेमिक हेड 150 मी. 
  • 10 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल 2,45,795 50 मी. के लिए 1,89,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 70 मी. , 70 मी. के लिए 1,26,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 100 मी., 100 मी. के लिए 81,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 150 मी. होगी।

सोलर पंप के लिए क्या रहेगी शर्त

सोलर पंप स्थापना हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जिसमें भारत सरकार व मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। इस योजनांतर्गत किसान को सोलर पंप का लाभ इस शर्त पर दिया जाएगा कि किसान की कृषि भूमि के उस खसरे/बटांकित खसरे पर भविष्य में विद्युत पंप लगाए जाने पर उसको विद्युत प्रदाय पर कोई अनुदान देय नहीं होगा। किसान द्वारा स्वप्रमाणीकरण भी दिया जाएगा कि वर्तमान में कृषक के उस खसरे/बटांकित खसरे की भूमि पर विद्युत पंप संचालित/ संयोजित नहीं है। यदि संबंधित कृषक उक्त विद्युत पंप का कनेक्शन विच्छेद करवा लेता है अथवा उस पर प्राप्त अनुदान छोड़ देता है, तब उसे सोलर पम्प स्थापना पर अनुदान दिया जा सकता है। 

सब्सिडी सोलर पंप प्राप्त करने के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजोंं की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • जमीन के कागजात
  • पते का सबूत
  •  किसान का पासपोर्ट साइज फोटो

सब्सिडी पर सोलर पंप प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश राज्य के किसान सब्सिडी पर सोलर पंप लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल cmsolarpump.mp.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। यहां पर किसान का मोबाइल नंबर जिससे पंजीकरण करना हो, उसे दर्ज करना होगा। ऐप्लिकेशन मोबाइल पर ओटीपी भेजकर सही नंबर की जांच करेगा। ओटीपी सत्यापन के बाद किसान को सामान्य जानकारी दर्ज करनी होगी। यहां पर किसान का आधार, ईकेवाईसी, बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी, जाति, स्व:घोषणा, जमीन से संबंधित खसरे की जानकारी एवं लेने वाले सोलर पंप की जानकारी दर्ज की करनी होगी। मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद फार्म को सब्मिट कर दें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back