सोलर पंप सेट योजना : सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं सिंचाई के लिए सोलर पंप, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 09 Sep 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सोलर पंप सेट योजना : सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं सिंचाई के लिए सोलर पंप, यहां करें आवेदन

जानें, किन किसानों को मिलेगा लाभ और कहां करना होगा आवेदन

Solar Pump Set Yojana/PM Kusum Yojna 2024 : किसानों को फसलों की सिंचाई में आसानी रहे और उनके बिजली के बिल की बचत हो, इसके लिए उन्हें सब्सिडी पर सोलर पंप (solar pump on subsidy) उपलब्ध कराए जाते हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से किसानों को सोलर पंप सेट योजना (Solar Pump Set Yojana) के तहत सब्सिडी पर सोलर पंप प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत राज्य सरकार 20,000 किसानों को सोलर पंप सेट (Solar Pump Set) उपलब्ध कराएगी जिससे वे 24 घंटे सिंचाई की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। 
खास बात यह है कि राज्य के किसानों को सोलर पंप (Solar Pump) की खरीद पर सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी ताकि वे सस्ती कीमत पर अपने खेत में सोलर पंप की स्थापना करवा सकेंगे। सोलर पंप लगवाने से किसानों को हर समय सिंचाई की सुविधा होगी, उन्हें बार-बार बिजली कट और बिजली नहीं आने की समस्या से भी निजात मिलेगी और पैसों की बचत भी होगी। राज्य के जो किसान सब्सिडी पर अपने खेत में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

सोलर पंप की स्थापना के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given for installation of solar pump)

राज्य के किसानों को पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के घटक बी (ऑफ ग्रिड सौर पंपों की स्थापना) के तहत डीजल इंजनों के प्रतिस्थापन के लिए ऑफ-ग्रिड सौर पंप स्थापित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से सामान्य श्रेणी के किसानों को 30-30 प्रतिशत यानी कुल 60 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) मिलती है। वहीं अनुसूचित जाति श्रेणी के किसानों को 30+50 प्रतिशत यानी कुल 80 प्रतिशत अनुदान मिलता है।

कितने हॉर्स पावर के सोलर पंपों पर मिलेगी सब्सिडी (Subsidy will be available on how many horse power solar pumps)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना के तहत राज्य के किसानों को तीन हॉर्स पावर, पांच हार्स पावर, साढ़े सात हार्स पावर व 10 हार्स पावर के सोलर पंप के लिए 20,000 कनेक्शन दिए जाएंगे। किसान अपनी आवश्यकतानुसार यह कनेक्शन ले सकते हैं। राज्य के ऊर्जा संसाधन मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि किसानों को कृषि पंप सेट के लिए नया बिजली कनेक्शन लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

क्या है सोलर पंपों की कीमत (What is solar pumps price)

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पहले कृषि पंप सेटों (Agricultural Pump Sets) के नए कनेक्शन देने पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब फिर से राज्य सरकार ने किसानों को नए कनेक्शन देने शुरू किए हैं। इस योजना के तहत किसानों को अलग-अलग हॉर्स पावर के सोलर पंप के लिए सब्सिडी दी जाएगी। बाजार में 3 हॉर्स पावर मोटर के सोलर पंप सेट की अनुमानित कीमत 2.9 लाख रुपए है। वहीं 5 हार्स पावर वाली मोटर की कीमत 3.3 लाख रुपए है। साढ़े सात हॉर्स पावर वाले मोटर की कीमत 4.15 लाख रुपए है। इसके अलावा 10 हार्स पावर मोटर की कीमत 5.57 लाख रुपए है। योजना के तहत ये पंप सेट अलग-अलग वर्ग के किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएंगे।

सोलर पंप सेट के लिए कितना रखा गया है लक्ष्य (What is the target set for solar pump set)

योजना के तहत कुल 20,000 किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से सामान्य वर्ग के किसानों को 15,000 सोलर पंप सब्सिडी पर दिए जाएंगे। शेष 2,000 सोलर पंप सेट अनुसूचित जाति के किसानों को दिए जाएंगे। वहीं 3,000 पंप सेट पंचायतों को दिए जाएंगे जिसका उपयोग संबंधित पंचायत के किसान सार्वजनिक रूप से सिंचाई कार्य के लिए कर सकेंगे।

सब्सिडी पर सोलर पंप के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for solar pump on subsidy)

योजना  के तहत राज्य के किसानों को आवेदन पत्र के साथ कुछ दस्तावेजों (documents) को भी अपलोड करना होगा। आवेदन के लिए किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का फोटो
  • आवेदक के आधार कार्ड की प्रति
  • अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र की प्रति (केवल अनुसूचित जाति के किसानों के लिए)
  • गांव में किसी स्थान पर आवश्यक भूमि के लिए पटवारी का प्रमाण-पत्र या शपथ पत्र अथवा इस आशय का स्वप्रमाणित किसान प्रमाण-पत्र
  • बिना बिजली कनेक्शन (कृषि मोटर) के लिए पीएसपीसीएल प्रमाण-पत्र या इस आशय का सिंचाई या शपथ पत्र / किसान का स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र
  • भूमि में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली हेतु प्रमाण-पत्र अथवा शपथ पत्र/स्वप्रमाणित किसान का प्रमाण-पत्र (केवल सूक्ष्म सिंचाई किसानों के लिए प्राथमिकता के लिए)
  • तालाब या पानी की टंकी स्थल का फोटो
  • यदि भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से जमा किया गया है तो चालान की ग्राहक प्रति या एनईएफटी अपलोड करनी होगी।

सब्सिडी पर सोलर पंप सेट के लिए कहां करें आवेदन (Where to apply for solar pump set on subsidy)

यदि आप पंजाब राज्य के किसान है तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि अभी पंजाब में ही किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं। किसानों को सोलर पंप सेट योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर दिया जाएगा। आवेदन 9 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। इसके लिए राजकीय अवकाश के दिनों को छोड़कर किसान सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। सोलर पंप सेट योजना के तहत पंजाब सरकार की कुसुम योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट www.pmkusum.peda.gov.in पर आवेदन किया जा सकता हैं। सोलर पंप सेट योजना के तहत आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए राज्य के किसान अपने क्षेत्र के नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back