सोलर पैनल सब्सिडी योजना महाराष्ट्र 2024 : फ्री बिजली और 78,000 रुपए सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 23 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सोलर पैनल सब्सिडी योजना महाराष्ट्र 2024 : फ्री बिजली और 78,000 रुपए सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, कैसे करें सोलर पैनल सब्सिडी योजना महाराष्ट्र में आवेदन

महाराष्ट्र सरकार की ओर से 27 फरवरी 2024 को केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Free Electricity Scheme) को मंजूरी दी गई। इसके बाद महाराष्ट्र में भी लोगों को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत राज्य के पात्र लोग 300 यूनिट मुफ्त बिजली (free electricity) का लाभ उठा सकते हैं। वहीं अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर रुपए भी कमा सकते हैं। इस तरह इस योजना के जरिये महाराष्ट्र राज्य में गरीब व मध्यम परिवार भी सब्सिडी (subsidy) का लाभ उठाकर अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको सोलर पैनल सब्सिडी योजना महाराष्ट्र 2024 (Solar Panel Subsidy Scheme Maharashtra 2024) की जानकारी दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में।

क्या है सोलर पैनल योजना महाराष्ट 2024 (What is Solar Panel Scheme Maharashtra 2024)

महाराष्ट्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (Prime Minister Surya Ghar Free Electricity Scheme) को मंजूरी मिलने के बाद केंद्र की इस योजना का लाभ राज्य के लोग उठा सकते हैं। इस योजना के तहत आपको फ्री बिजली का लाभ मिल सकेगा और आपको बिजली के भारी-भरकम बिल से छूटकारा मिलेगा। आप इस योजना के तहत आवेदन करके अपने घर की छत पर सोलर प्लांट लगा सकते हैं। इस योजना से आपका बिजली बिल शून्य हो जाएगा। आप प्रतिमाह 300 यूनिट खर्च कर सकेंगे वो भी बिना बिजली बिल दिए। इस तरह यह योजना लोगों के लिए काफी लाभकारी मानी जा रही है।

महाराष्ट्र में सोलर पैनल सिस्टम की कीमत (Solar panel system price in maharashtra)

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM. Surya Ghar Free Electricity Scheme) के तहत यदि आप अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको किलोवाट के हिसाब से इसकी कीमत देनी होगी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की वेबसाइट (PM Surya Ghar Free Electricity Scheme website) पर दी गई जानकारी के मुताबिक एक किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत 50,000 रुपए, 2 किलोवाट के लिए 1 लाख रुपए और 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने के लिए 1 लाख 45 हजार रुपए है। इसके बाद प्रति किलोवाट के हिसाब से 45,000 रुपए देने होंगे।

सोलर पैनल योजना महाराष्ट्र में कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given in solar panel scheme Maharashtra)

जैसा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM. Surya Ghar Free Electricity Scheme) लागू किए जाने से अब महाराष्ट्र के लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। इस योजना के तहत महाराष्ट्र के लोगों को भी समान रूप से योजना के तहत सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत एक किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर 30,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। वहीं 2 किलोवाट के लिए 60,000 रुपए और 3 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के लिए 78,000 रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। योजना के तहत 10 किलोवाट क्षमता तक का सोलर पैनल प्लांट लगवाया जा सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सब्सिडी की राशि का यह विवरण मई 2024 के बेंचमार्क प्राइज के अनुसार है।

योजना के तहत सब्सिडी के बाद कितना करना होगा भुगतान (How much will have to be paid after subsidy under the scheme)

योजना के तहत यदि आप एक किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो उसकी कीमत 50,000 रुपए है जिस पर आपको 30,000 रुपए का अनुदान मिल जाएगा और शेष 20,000 रुपए आपको अपनी जेब से देने होंगे। वहीं दो किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाते हैं जिसकी कीमत 1,00,000 रुपए है जिस पर आपको 60,000 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी और शेष राशि 40,000 आपको भुगतान करनी होगी। इसी प्रकार यदि आप 3 किलोवाट का सोलर पैनल अपनी छत पर लगवाते हैं तो इसकी कीमत 1,45,000 रुपए है जिस पर आपको 78,000 सब्सिडी मिल जाएगी और आपको 67,000 रुपए ही अपनी जेब से खर्च करने होंगे। इसके बाद यदि 3 किलोवाट से ऊपर 10 वाट तक कितने भी वाट का सोलर पैनल सिस्टम लगाते हो तो आपको सरकार की ओर से अधिकतम 78,000 रुपए की ही सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना में अधिकतम आप 78,000 रुपए की सब्सिडी ही प्राप्त सकते हैं।

महाराष्ट्र में सोलर पैनल की कीमत, सब्सिडी और सब्सिडी के बाद कीमत

सोलर सिस्टम क्षमता सोलर सिस्टम की कीमत  कुल सब्सिडी सब्सिडी के बाद कीमत
1 किलोवाट 50,000 रुपए  30,000 रुपए 20,000 रुपए
2 किलोवाट 1,00,000 रुपए  60,000 रुपए 40,000 रुपए
3 किलोवाट 1,45,000 रुपए  78,000 रुपए 67,000 रुपए 
4 किलोवाट 1,90,000 रुपए  78,000 रुपए 1,12,000 रुपए
5 किलोवाट 2,35,000 रुपए 78,000 रुपए 1,57,000 रुपए
6 किलोवाट 2,80,000 रुपए 78,000 रुपए 2,02,000 रुपए
8 किलोवाट 3,70,000 रुपए 78,000 रुपए 2,92,000 रुपए
10 किलोवाट  4,60,000 रुपए 78,000 रुपए 3,82,000 रुपए
नोट: यहां दी गई सोलर पैनल की रेट आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार दी गई है।

सोलर पैनल सब्सिडी योजना महाराष्ट्र में कैसे करें आवेदन (How to apply for solar panel subsidy scheme in Maharashtra)

यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर Apply for Rooftop Solar के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपने राज्य का नाम और जिले का नाम चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको बिजली वितरण कंपनी का नाम और कंज्यूमर अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।
  • यह जानकारी भरने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। इसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • अब इस फॉर्म के साथ आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना महाराष्ट्र के तहत आवेदन कर सकते हैं।

योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required to apply for the scheme)

आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल सब्सिडी योजना महाराष्ट्र में आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदक का स्थाई निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का परिवार राशन कार्ड
  • आवेदक का लेटेस्ट बिजली बिल
  • आवेदक के परिवार की आय का प्रमाण-पत्र
  • आवेदक के बैंक खाते का विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो आदि। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back