प्रकाशित - 13 Jun 2023
सरकार की ओर से देश के सभी वर्गों के लिए लोगों के लिए कल्याणकारी याजनाएं चलाई जा रही हैं। इससे उन्हें लाभ हो रहा है। खास कर गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार ने कुछ विशेष योजनाएं चलाई हुई हैं। इन योजनाओं में से एक योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) भी है, जो आपको वृद्धावस्था में सहारा देने का काम करेगी। इस योजना के तहत लाभार्थी को सरकार की ओर से 1000 रुपए की आर्थिक सहायता उसके खाते में भेजी जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। इच्छुक व्यक्ति इस योजना में रजिस्ट्रेशन करावा कर प्रति माह 1000 रुपए की पेंशन पा सकता है।
ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आज हम आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) की जानकारी दे रहे हैं, इसमें हम आपको बताएंगे कि सामाजिक सुरक्षा योजना क्या है। इस योजना से आप कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कहां और कैसे आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए किन कागजों या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि के बारे में बता रहे हैं, तो आइए जानते हैं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के बारे में पूरी जानकारी।
राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक गरीब व जरुरतमंद व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत चार योजनाओं को सम्मिलत किया गया है। जो इस प्रकार से हैं-
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत राज्य के उम्रदराज लोगों के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन का लाभ प्रदान किया जा रहा है। पहले यह राशि 500 से 750 रुपए दी जाती थी। राज्य सरकार ने इसे बढ़ाकर न्यूनतम 1000 रुपए कर दिया है। इससे अब प्रदेश के जरूरतमंद सीनियर सिटीजन प्रति माह 1000 रुपए इस योजना से प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने आगे की योजना की राशि को प्रति वर्ष 15 प्रतिशत बढ़ाने की बात भी कही है। ऐसे में बुजुर्ग लोगों को इस योजना से आगे प्रतिवर्ष अधिक पेंशन मिल सकेगी। इस पेंशन की राशि से बुजुर्ग लोग अपने छोटे-मोटे खर्चों को पूरा कर सकेंगे। उन्हें किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी। यह योजना बुजुर्गों को स्वाभिमान से जीने में मदद करेगी। इसमें 55 वर्ष या उससे ऊपर की महिला और 58 वर्ष या उससे अधिक के पुरुषों को इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रदेश के लघु व सीमांत किसान लिए भी पेंशन योजना शुरू की गई है। इसके लिए इसमें लघु और सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना का संचालन किया जा रहा है। इसमें 55 वर्ष या उससे ऊपर की महिला और 58 वर्ष या उससे अधिक के पुरुषों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान योजना भी है। इसके तहत राज्य की निराश्रित विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत 18 से 55 वर्ष की आयु की महिलाएं लाभ ले सकती हैं।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना को भी शामिल किया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश के विकलांग लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस सहायता 40 प्रतिशत या इससे अधिक शरीर से विकलांग व्यक्ति को दी जाती है। राजस्थान विशेष योग्यजन या दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ प्राकृतिक रूप से छोटे कद वाले (बौने) लोग व किन्नर भी इस पेंशन योजना में आवेदन कर सकते हैं।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अब तक प्रदेश के 47 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आगे भी रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं ताकि प्रदेश के हर जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक को इस योजना का लाभ मिल सके। इसके लिए राजस्थान की गहलोत सरकार ने महंगाई राहत कैम्प लगाए हुए हैं। इस कैम्प में इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं। इसके अलावा इस कैम्प में प्रदेश के लोगों के लिए संचालित अन्य लाभकारी योजनाओं के लिए भी गारंटी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं ताकि वे योजनाओं के लाभ मिलने को लेकर आश्वस्त रहें।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे प्रमुख दस्तावेज इस प्रकार से हैं
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत स्कीम का लाभ लेने के लिए आप इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में जगह-जगह महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। आप इसमें जाकर योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा आप ई-मित्र और एसएसओआईडी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा कर इसका लाभ ले सकते हैं। वहीं आप अपने नजदीकी ई-मित्र या पब्लिक एसएसओ केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, सॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖