प्रकाशित - 14 Jun 2024
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब केंद्रीय कृषि मंत्री बना दिया गया है। कृषि मंत्री का पदभार संभालते ही शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड पर दिखाई दिए। उन्होंने हाल ही में एक बड़ी बैठक की और उसमें वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए जिसमें उन्होंने अधिकारियों से किसानों के हित में काम करने के लिए कहा। खास बात यह है कि बैठक में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 100 दिनों की कृषि कार्य-योजना के संबंध में प्लान तैयार किया है।
ऐसे में माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अपने कार्यकाल के दौरान किसानों के हित में योजनाएं चलाई उसी तरह वे अब केंद्रीय कृषि मंत्री का दायित्व निभाते हुए पूरे देश के किसानों के लिए कई कल्याणकारी व लाभकारी योजनाएं ला सकते हैं। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की गई थी जिसका लाभ आज भी किसानों को मिल रहा है। वहीं किसान परिवार की महिलाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की जो विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित हुई। इन सब बातों को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री पद पर रहते हुए देश के कृषि क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए कार्य करेंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में अधिकारियों को किसानोन्मुखी कार्यों को करने के निर्देश दिए जिससे देश के किसानों और कृषि क्षेत्र का विकास हो सके। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की संकल्पना के मुताबिक तेजी से काम करने को कहा। इसके अलावा बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों की विभागीय कार्ययोजना के सभी पहलुओं को समझने के साथ ही देश के कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के संबंध में निर्देश दिए। इसके साथ ही कृषि मंत्री ने किसानों के दु:ख-दर्द को समझने और उसे कम करने दिशा में कदम उठाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज आदि आदानों की उपलब्धता प्राथमिकता से सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए कि इस संबंध में किसानों को कोई परेशानी नहीं आए। कृषि मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि देश में कृषि उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाना चाहिए जिससे हम अपनी घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के अलावा अन्य देशों को भी आवश्यकतानुसार गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पादों का निर्यात कर सकें। इस प्रकार की कार्य योजना पर अमल किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री के रूप में रहते हुए उन्होंने किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाईं जिनका लाभ आज भी वहां के किसानों को मिल रहा है। किसानों के साथ ही किसान परिवार की महिलाओं का भी उन्होंने खास ख्याल रखा और उन्हें सशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की जिसके तहत मध्यप्रदेश की इस योजना से जुड़ी प्रत्येक पात्र महिला को 1250 रुपए की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है। वर्तमान में मुख्यमंत्री मोहन यादव इस योजना को चला रहे हैं और लाड़ली बहनों को आर्थिक रूप से सहयोग कर रहे हैं।
बता दें कि लाड़ली बहना योजना को विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही शुरू किया गया था। इस योजना की शुरुआत में प्रत्येक लाभार्थी महिला को 1,000 रुपए की राशि दी जाती थी। इसके बाद योजना की राशि में 250 रुपए की बढ़ोतरी की गई जिसके बाद से लाड़ली बहनों को हर माह 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि लाड़ली बहनों को राशि में समय-समय पर बढ़ोतरी की जाएगी और इस आर्थिक सहायता को 3,000 रुपए तक पहुंचाया जाएगा।
देश के 9 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत किसानों को हर चार माह के अंतराल में 2,000-2,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। मध्यप्रदेश के किसानों को भी इस योजना के तहत आर्थिक सहायता मिलती है। लेकिन किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम किसान योजना की तर्ज पर किसानों के लाभार्थ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की। इस योजना में पहले किसानों को हर साल 4,000 रुपए दो किस्तों में दिए जाते थे। लेकिन साल 2023-24 में इसकी राशि को बढ़ा दिया गया और पीएम सम्मान निधि की तरह किसान कल्याण योजना के तहत भी किसानों को 2000-2,000 रुपए की तीन किस्तें दी जाने लगी। वर्तमान में मध्यप्रदेश के पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को केंद्र की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना दोनों को मिलाकर हर साल 12,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
मध्यप्रदेश में उपरोक्त दोनों योजनाओं के अलावा भी शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान कई योजनाओं का संचालन किया गया जिसमें आहार अनुदान योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, नि:शुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना, नि:शक्तजन के लिए सहायता अनुदान योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आदि शामिल हैं। यह योजनाएं आज भी जारी है और इनका लाभ वहां के किसानों सहित अन्य वर्गों के लोगों को मिल रहा है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖