यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: जल्द जारी की जाएगी योजना की दूसरी किस्त, दिए निर्देश

प्रकाशित - 10 Nov 2024

जानें, क्या है मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और किन किसानों को मिलेगा इसका लाभ

Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana : देश के किसानों के हित में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू की गई है जिसकी पहली किस्त जारी की जा चुकी है और इसकी दूसरी किस्त भी जल्द जारी किए जाने का ऐलान किया जा चुका है। इस योजना के तहत राज्य के किसानों को हर साल 2,000 रुपए तीन किस्तों दिए जाएंगे। जिसके तहत पहली किस्त 1,000 रुपए दी जा चुकी है और दूसरी किस्त 500 रुपए व तीसरी किस्त 500 रुपए दी जाएगी। यह राशि प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अलावा दी जाएगी यानी राज्य के किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की दोनों योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

कब जारी होगी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दूसरी किस्त-

राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के किसानों के कई बड़ी सौंगातें मिल सकती हैं। इस संबंध में हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की गई थी जिसमें किसान कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति और लाभ हस्तांतरण के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसमें मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त (Second installment of Chief Minister Kisan Samman Nidhi) जारी करने को लेकर जानकारी भी दी गई जिसमें बताया गया कि इस योजना की दूसरी किस्त भी दिसंबर माह में सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जारी की जाएगी। हालांकि योजना की किस्त जारी करने की तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई।

किसानों को इन योजनाओं को भी दिया जाएगा लाभ-

राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर सरकार की ओर से किसानों को राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (Rajasthan Agriculture Infrastructure Mission) के तहत 5 हजार 500 फार्म पौंड के लिए उनके खातों में सहायता राशि डीबीटी के जरिये ट्रांसफर की जाएगी। इसी प्रकार 2 हजार किलोमीटर पाइप लाइन, 5 हजार किसानों को तारबंदी के लिए सहायकता प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार नहरी क्षेत्र में 500 डिग्गियों, एक हजार किसानों को कृषि उपकरण सहायता और 2 हजार वर्मी कम्पोस्ट इकाइयों के लिए अनुदान सहायता देगी। इसके अलावा गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना (Govardhan Organic Fertilizer Scheme) के तहत 3 हजार किसानों को गौवंश से जैविक खाद उत्पादन के लिए सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही नमो ड्रोन दीदी योजना (Namo Drone Didi Scheme) में 50 क्लस्टर्स विकसित किए जाएंगे। पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के जरिये सोलर पंप की स्थापना के लिए 15 हजार किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। सरकार की ओर से 15 हजार किसानों को ड्रिप इरिगेशन (Drip Irrigation) के लिए वित्तीय सहायता डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। इसके अलावा एक हजार लाभार्थियों को कृषि व अकृषि ऋण पर ब्याज अनुदान दिया जाएगा। पशुपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड (Gopal Credit Card) का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही एक हजार नए डेयरी बूथों का आवंटन किया जाएगा। 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स की स्थापना की जाएगी। एक हजार दूध संकलन केंद्रों का उद्घाटन भी किया जाएगा।

राजस्थान में किसानों को हर साल मिलेंगे 8,000 रुपए-

राजस्थान में किसानों को पीएम किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के अलावा राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। इस तरह यहां के किसानों को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 6,000 रुपए और राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,000 रुपए हर साल दिए जा रहे हैं। इस तरह दोनों योजनाओं से राजस्थान के किसानों को हर साल 8,000 प्राप्त होंगे।

किसानों को 12,000 रुपए हर साल देने का किया गया था वादा-

राजस्थान की वर्तमान बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान अपने चुनावी घोषणा पत्र के तहत जारी किए गए संकल्प पत्र में राजस्थान के किसानों को हर साल 12,000 रुपए देने का वादा किया था। हालांकि सरकार किसानों को अपने वादे के मुताबिक साल में 12,000 रुपए तो नहीं दे पा रही है, लेकिन किसानों को हर साल दोनों योजनाओं के तहत 8,000 रुपए जरूर मिल सकेंगे। हाल ही में कांग्रेस ने राजस्थान की बीजेपी नित सरकार पर एक साल के अंदर अपने चुनावी वादों पूरा नहीं करने पर सवाल भी उठाया है।

क्या है मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर राजस्थान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत तीन किस्तों में किसानों को राज्य सरकार की ओर से 2,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। इस योजना की पहली किस्त 30 जून 2024 को जारी की गई थी जिसमें प्रदेश के पात्र किसानों के खाते में 1,000 की राशि ट्रांसफर की गई थी। अब इसकी दूसरी किस्त दिसंबर में जारी की जानी है। इसके तहत किसानों को 500 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। ऐसे में जो किसान पीएम किसान योजना से जुड़े हुए हैं उन्हें ही इस योजना की दूसरी किस्त मिल सकेगी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें