यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का दायरा बढ़ाया, अब इन लोगों को भी मिलेगा सस्ता गैस सिलेंडर

प्रकाशित - 01 Sep 2024

एक सितंबर से सिलेंडर मिलना शुरू, जानें, कितने रुपए में मिलेगा सिलेंडर

Gas Cylinder Subsidy Yojana : एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) धारकों के लिए एक खुशखबरी आई है। एक सितंबर से कई लोगों को सस्ता रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार की घोषणा के मुताबिक एक सितंबर से 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) दिया जाएगा और शेष सब्सिडी की राशि सरकार वहन करेगी। इसी के साथ ही राज्य सरकार ने सस्ते सिलेंडर का दायरा बढ़ाते हुए खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लोगों को भी इसमें शामिल कर लिया है। अब जिन लोगों के पास खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशनकार्ड (Ration card) है, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इससे पहले गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना (Gas Cylinder Subsidy Scheme) का लाभ बीपीएल (BPL) और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) से जुड़े लाभार्थियों को मिलना तय हुआ था, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लोगों को भी इसमें शामिल करने की घोषणा कर दी है। अब इन लोगों को भी सस्ते सिलेंडर का लाभ मिल सकेगा।

क्या है गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना (What is Gas Cylinder Subsidy Scheme)

राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (National Food Security Act in Rajasthan) से जुड़े परिवारों को सरकार गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना (Gas Cylinder Subsidy Scheme) के तहत एक सितंबर से सस्ता रसोई गैस सिलेंडर देगी। सरकार ने इस योजना से बीपीएल, उज्जवला योजना के लाभार्थियों सहित अब इन्हें भी इससे जोड़ लिया है। हालांकि इन परिवारों को पूर्व की भांति ही सिलेंडर का भुगतान करना होगा और बाद में सब्सिडी राशि उनके अकाउंट में आ जाएगी।  

कितने सिलेंडर पर मिलेगा सब्सिडी का लाभ (Benefit of cylinders subsidy)

राजस्थान सरकार की गैस सिलेंडर सब्सिडी (Gas Cylinder Subsidy) योजना के तहत हर माह एक रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत योजना से जुड़े हर परिवार को पूरे एक साल में 12 सिलेंडरों पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी। लाभार्थी को प्रत्येक सिलेंडर के लिए 450 रुपए ही देना होगा। शेष राशि सरकार की ओर से लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को कितनी मिलती है सब्सिडी

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर पर कुल 300 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। पहले इस योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी दी जाती थी। इसके बाद अक्टूबर 2023 में सरकार ने इस सब्सिडी की राशि को 100 रुपए बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया। ऐसे में इस योजना से जुड़े लाभार्थियों को 2024-25 में भी 300 रुपए की सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा।

इस समय कितनी है रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (Price of LPG cylinder at present)

यदि बात करें राजस्थान की तो यहां रसोई गैस सिलेंडर यानी एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Gas Cylinder Price) 823 रुपए है। इसमें उज्जवला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी। इसके बाद 523 रुपए बचेंगे। 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। इसके बाद 123 रुपए जो शेष बचेंगे, उसका भुगतान राज्य सरकार की ओर से लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। वहीं अन्य लोगों को नियमानुसार सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर रिफिल कराते समय लाभार्थी को सिलेंडर की पूरी कीमत चुकानी होगी। इसके बाद में सब्सिडी की राशि सरकार की ओर से लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

कैसे चेक करें रसोई गैस सब्सिडी का पैसा आपको मिला या नहीं

यदि आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपको रसोई गैस सिलेेंडर पर सब्सिडी का पैसा मिला है या नहीं तो इसके लिए आपको एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट (LPG official website) पर विजिट करना होगा। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को अपना कर आसानी से यह पता कर सकते हैं कि आपको रसोई गैस सिलेंडर की रिफिलिंग की सब्सिडी मिली है या नहीं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट https://pmuy.gov.in/mylpg.html पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको गैस कंपनियों के फोटो दिखाई देंगे। आपका सिलेंडर जिस कंपनी का है आपको उस कंपनी के फोटो पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आपने इस वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद ही आप साइन अप के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको “सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री” (Cylinder Booking History) का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एलपीजी सब्सिडी का विवरण (LPG subsidy details) खुलकर सामने आ जाएगा। आप इसमें यह आसानी से चेक कर सकते हैं, आपको कितनी बार रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिली है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें