यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

फ्री सिलाई मशीन योजना : ग्रामीण महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन, ऐसे करें आवेदन

प्रकाशित - 22 Nov 2022

महिलाओं को सरकार देगी फ्री सिलाई मशीन, जानें, आवेदन की प्रक्रिया

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसान सहित देश के लोगों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें खासकर महिलाओं के लिए सरकार ने कई ऐसी योजनाएं संचालित की हुई है जिनका लाभ उठाकर वे स्वयं का रोजगार शुरू कर सकती हैं। इसी कड़ी में सरकार की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना शुरू की गई है। इसका लाभ ग्रामीण और शहरी महिलाओं को समान रूप से प्रदान किया जाएगा। 

दरअसल ये योजना राज्य स्तर पर संचालित की जा रही है। इसमें महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है और इसके बाद उन्हें सिलाई मशीन खरीदने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। यह योजना कई राज्यों और शहरों में एनजीओ के माध्यम से शुरू की गई हैं। कई एनजीओ (स्वयं सहायता समूह ) जरूरतमंद महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते हैं और प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन का लाभ प्रदान किया जाता है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से सरकार की फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता, शर्तें, आवेदन और दस्तावेज आदि की पूरी जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं। इसलिए खबर को पूरा आखिर तक पढ़े। ताकि योजना का लाभ लेने की इच्छुक महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन करने में आसानी रहे। तो आइए जानते हैं फ्री सिलाई मशीन योजना के बारे में पूरी जानकारी। 

क्या है फ्री सिलाई मशीन योजना

भारत के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से महिलाओं के लिए कई ऐसी लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उसमें एक फ्री सिलाई मशीन योजना भी है। इसके तहत जरूरतमंद, गरीब, बेसहारा, विधवा महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है। इसमें महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें स्वरोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। महिलाओं के लिए कई राज्यों में सरकार ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र खोले हैं, जिनमें प्रशिक्षण प्राप्त करके महिलाएं स्वयं का रोजगार शुरू कर सकती है और सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद का लाभ उठा सकती हैं। फ्री सिलाई मशीन योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही है। इसके तहत महिला प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। बता दें कि  महिला प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम सहयोग योजना 1986 -87 में शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य गरीब ग्रामीण और शहरी महिलाओं का विकास करना है। योजना केंद्र सरकार और क्रियान्वयन संस्था द्वारा वित्त पोषित है। यह योजना मजदूरों, अवैतनिक दैनिक मजदूरों, महिला नेतृत्व के परिवारों, प्रवासी मजदूरों, आदिवासी और अन्य वंचित समूहों के लिए है। वहीं राज्यों में जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। 

फ्री सिलाई मशीन योजना की और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

सिलाई मशीन योजना में कितनी मिलती है आर्थिक सहायता

महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत सरकार की ओर से प्रशिक्षण के उपरांत जरूतमंद महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन प्रदान की जाती है। बात करें गुजरात की तो यहां महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर हैं जहां उन्हें सिलाई कार्य का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके बाद प्रशिक्षित महिलाओं को एक सिलाई मशीन खरीदने के लिए 250 रुपए प्रति महीना और 1500 रुपए की सब्सिडी का स्टिपेंड दिया जाता है। इस तरह सरकार महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने के लिए आर्थिक सहायता देती है। इस योजना का मुख्य उद्‌देश्य जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक मदद देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इसी तरह यह योजना अन्य राज्यों में अलग-अलग नामों से संचालित की जा रही हैं। 

फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता और शर्तें

फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता और शर्तें भी निर्धारित की गई है। जाे इस प्रकार से हैं-

  • फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ के लिए महिला का भारत का नागरिक होना जरूरी है। 
  • इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं प्रदान किया जाएगा। पुरुष इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं। 
  • योजना में आवेदन करने वाली पात्र महिलाओं की उम्र 20 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ मुख्य रूप गरीब श्रमिक एवं निम्न वर्ग की महिलाओं को प्रदान किया जाएगा।

फ्री सिलाई मशीन योजना से लाभ (Free Silai Machine Yojana)

हमारे देश की सभी गरीब एवं श्रमिक महिलाओं को इस योजना के जरिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। फ्री सिलाई मशीन योजना के माध्यम से जरूतमंद महिलाएं घर से सिलाई का काम करके अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकती हैं और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकती है। इस योजना के माध्यम से सरकार देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है।

किन राज्यों में चल रही है फ्री सिलाई मशीन योजना

फ्री सिलाई मशीन योजना कई राज्यों में संचालित की जा रही है। इसमें हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, तमिलनाडु आदि राज्य शामिल हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी इस योजना काे शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। 

फ्री सिलाई मशीन योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत आवेदन करने के लिए महिलाओं को जिन दस्तावेजों (कागजातों) की आवश्यकता होगी वे इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाली महिला का आयु प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाली महिला के पति का आय प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाली महिला का पहचान-पत्र
  • यदि महिला विकलांग है तो विकलांग चिकित्सा प्रमाण-पत्र
  • यदि कोई महिला विधवा है तो उसका निराश्रित विधवा प्रमाण-पत्र
  • सामुदायिक प्रमाण-पत्र
  • महिला का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • आवेदन करने वाली महिला का पासपोर्ट साइज का फोटो

फ्री सिलाई मशीन योजना में कैसे करें आवेदन

जैसा की हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि राज्यों में समाज कल्याण विभाग की ओर से महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत फ्री सिलाई मशीन योजना का संचालन किया जा रहा है। यदि आप इस योजना में दी गई पात्रता व शर्तों को पूरा करते है तो आपको फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जो महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं उन्हें विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र के अनुसार आवेदन करना होगा। योजना के लिए पात्र महिलाएं फ्री सिलाई मशीन योजना का फॉर्म अपने जिले के समाज कल्याण विभाग से प्राप्त कर सकती हैं। यदि आप इस योजना के संबंध अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहती हैं, तो भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट www.india.gov.in पर विजिट कर सकती हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टरजॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें