यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

गाय-भैंस की देसी नस्लों के संरक्षण पर मिलेगा 5 लाख रुपए का पुरस्कार

प्रकाशित - 28 Sep 2022

किसान 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, ये रहेगी आवेदन की प्रक्रिया

देश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश में स्वदेशी गौवंशीय पशुओं की नस्लों में सुधार करने, उनके संरक्षण तथा उनकी दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के साथ ही उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनने के लिए “राष्ट्रीय गोकुल मिशन” दिसंबर 2014 में लागू किया गया था। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य पशुओं और भैंसों की नस्ल में आनुवांशिक सुधार करना है। केंद्र सरकार द्वारा डेयरी क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले किसानों, कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों और डेयरी समितियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार दिया जाता है।

पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022

केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य और डेयरी मंत्रालय ने इस वर्ष भी गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन 30 सितंबर तक ऑनलाइन किया जा सकता है। राजस्थान के पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने अपने राज्य के पशुपालकों से जल्द से जल्द आवेदन करने की अपील की है। क्योंकि अब आवेदन करने की अंतिम तारीख में कुछ दिन ही शेष बचे हैं। राजस्थान के पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी दुधारू गायों और भैंस में वैज्ञानिक तरीके से दुध का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना है, राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों को 100 प्रतिशत एआई (AI) कवरेज लेने के लिए प्रेरित करना तथा सहकारी और दुग्ध उत्पादक कंपनियों को विकसित होने और प्रतिस्पर्धी भावना पैदा करने के लिए प्रेरित करना है।

तीन श्रेणियों में दिया जाएगा गोपाल रत्न पुरस्कार

राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के अंर्तगत गोपाल रत्न पुरस्कार को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया हैं, इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार दिया जाता है। प्रथम पुरस्कार के लिए 5 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 3 लाख रुपये और तृतीय क्षेणी के पुरस्कार के लिए 2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है। गोपाल रत्न पुरस्कार के विजेताओं को केंद्र सरकार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर 26 नवंबर 2022 को समारोह आयोजित कर पुरस्कार दिया जाएगा।

गोपाल रत्न पुरस्कार पाने के लिए योग्यता/शर्तें

गोपाल रत्न पुरस्कार पाने के लिए सरकार ने कुछ योग्यता शर्तें रखी हैं, ये पुरस्कार उन्हीं किसानों को मिलेगा जो सरकार द्वारा तय की गई सभी योग्यता शर्तों को पूरा करेगा। योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं-

  • 50 नस्लों के मवेशियों और भैंसों की 17 नस्लों में से किसी भी मान्यता प्राप्त देशी नस्ल को पालने वाले किसान पुरस्कार के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे।
  • राज्य/संघ राज्य क्षेत्र पशुधन विकास बोर्ड/राज्य/दूध संघों/गैर सरकारी संगठनों और अन्य निजी संगठनों के एआई तकनीशियन जिन्होंने कम से कम 90 दिनों के लिए एआई प्रशिक्षण प्राप्त किया है, वे पुरस्कार के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे।
  • दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में सहकारी कम्पनी अधिनियम के तहत ग्रामीण स्तर पर स्थापित सहकारी समिति, एमपीसी या एफपीओं दुग्ध उत्पादक कम्पनी जो प्रतिदिन 100 लीटर या उससे अधिक दूध का उत्पादन करती है, और उनके साथ कम से कम 50 किसान सदस्य हो, वे इस योजना में पुरस्कार पाने के योग्य होंगे।

गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन कैसे करें

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने वर्ष 2022 के राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। देशी गाय/भैंस की नस्लों को पालने वाले डेयरी किसान/कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन और डेयरी सहकारी समिति/दुग्ध उत्पादक कंपनी/डेयरी किसान उत्पादक संगठन से जुड़े किसान राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कारों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है। योग्य किसान 30 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

गोपाल रत्न पुरस्कार की चयन प्रक्रिया (Gopal Ratna Award)

गोपाल रत्न पुरस्कार की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-

  • वेबसाइट पर प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक जांच क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) या किसी अन्य एजेंसी द्वारा की जाएगी। एजेंसी DAHD द्वारा प्रदान किए गए स्कोर कार्ड के अनुसार आवेदनों को स्कोर करेगी और DAHD द्वारा गठित पुरस्कार स्क्रीनिंग समिति को प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 20 आवेदनों की सिफारिश करेगी। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदनों का सत्यापन NDDB/DAHD द्वारा किसी अन्य एजेंसी के माध्यम से करवाया जाएगा।
  • अवार्ड स्क्रीनिंग कमेटी, DAHD सर्वश्रेष्ठ आवेदकों (प्रत्येक श्रेणी में अधिकतम 5 आवेदन) को छांटेगी और राष्ट्रीय पुरस्कार समिति (NAC) को इसकी सिफारिश पेश करेगी।
  • समिति, यदि आवश्यक हो,तो  केंद्र/राज्य/ NDDB अधिकारियों को शामिल करके या किसी बाहरी एजेंसियों के माध्यम से भौतिक सत्यापन करवा सकती है। समिति स्क्रीनिंग करने के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रमाण मांग सकती है। इस आयोजन के लिए RGM योजना के बजट से खर्चो की पूर्ति की जाएगी। 
  • समिति स्क्रीनिंग के लिए कार्यप्रणाली और योग्यता शर्तें तय करेगी। पुरस्कार विजेताओं के नामों की आधिकारिक घोषणा होने तक समिति पुरस्कारों के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम गोपनीय रखेगी।
  • स्क्रीनिंग कमेटी आवेदन को अस्वीकार करने, सिफारिश किए जाने वाले पुरस्कार विजेताओं की संख्या पर निर्णय लेने का अधिकार सुरक्षित रखेगी।

कब जारी होगी चयनित उम्मीदवारों की सूची

गोपाल रत्न पुरस्कार में चयनित उम्मीदवारों की सूची 31 अक्टूबर 2022 को पोर्टल पर जारी की जाएगी व पुरस्कार का वितरण राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर 26 नवंबर 2022 को किया जाएगा।
 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टरकरतार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें