प्रकाशित - 11 Nov 2022
किसानों के हित में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं। ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सके जिससे कृषि क्षेत्र में विकास व किसानों की आय में वृद्धि कर सकें। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने गन्ना किसानों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा कि है, इस प्रोत्साहन राशि से राज्य के हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार की इस घोषणा से राज्य के गन्ना किसानों के चेहरे खिल गए है। गन्ना पेराई सत्र 2020-21 में सहकारी चीनी कारखानों को गन्ना बेचने वाले किसानों को 84.25 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रोत्साहन राशि दिए जाने के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने संशोधित आदेश जारी किया है। यह संशोधित आदेश पिछले महीने 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद् की बैठक में लिए गए निर्णय के कार्यान्वयन में जारी किया गया है। बता दें कि सरकार ने राज्य के किसानों को गन्ना बेचने पर 84.25 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान करेंगी। इस प्रोत्साहन राशि में सरकार 12 करोड़ रुपए खर्च करेगी। किसान भाइयों आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से आपके साथ छत्तीसगढ़ सरकार की प्रोत्साहन राशि से संबंधित सभी जानकारी साझा करेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के इस फैसले से लाखों किसानों को लाभ मिलेगा। सरकार ने राज्य की सहकारी मीलों में अपना गन्ना बेचने वाले किसानों के लिए 79.50 रुपए से लेकर 84.25 रुपये प्रति क्विंटल तक की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय किया है। गन्ना पेराई विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों को कुल 11.99 लाख रुपए का भुगतान करने का लक्ष्य रखा गया है। भारत गन्ने के खेती करने में क्षेत्रफल के हिसाब से पूरे विश्व में पहले पायदान पर है, लेकिन चीनी के उत्पादन में दूसरा नंबर पर है। ब्राजील विश्व में सबसे अधिक चीनी उत्पादन करने वाला देश है। भारत में गन्ना एक नकदी फसल है। भारत में गन्ने की खेती प्रति वर्ष लगभग 30 लाख हेक्टेयर भू-क्षेत्र में की जाती है।
छत्तीसगढ़ में गन्ना पेराई सत्र 2022-23 में जिला सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर के 16 विकाखखण्डों से गन्ना रकबा 10,958.782 हेक्टेयर से 17,240 पंजीकृत कृषकों को 4 लाख मीट्रिक टन गन्ना पेराई करने का लक्ष्य रखा गया है। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष गन्ने का समर्थन मूल्य रिकवरी 9.50 प्रतिशत पर निर्धारित 282.125 रुपए प्रति क्विंटल भुगतान किया जाएगा। इस तरह किसानों को गन्ना बेचने पर दिए जाने वाले बोनस 79.50 बोनस के बाद किसानों कुल 361.62 के भाव से गन्ना खरीदी का भुगतान किया जाएगा। साथ ही रिकवरी 9.5 प्रतिशत से अधिक होने पर 1 प्रतिशत पर 3.05 प्रति क्विंटल अतिरिक्त गन्ना मूल्य भुगतान किया जाएगा।
जैसा कि आपको उपर बताया गया है कि छ्त्तीसगढ़ सरकार ने गन्ना पेराई वर्ष 2022-23 में 4 लाख मीट्रिक टन गन्ना पेराई करने का लक्ष्य रखा है, इसमें राज्य के सरगुजा, बलरामपुर व सूरजपुर के जिले शामिल हैं। इस फैसले के बाद से 3 जिलों के 17 हजार से अधिक पंजीकृत किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 282.125 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖