यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

कृषि यंत्र योजना : रोटावेटर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी, सूची जारी

प्रकाशित - 08 Aug 2022

कृषि यंत्र अनुदान योजना में चयनित किसानों की सूची जारी

किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को खेती के लिए सस्ती दर पर खाद, बीज, कीटनाशक और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ सरकार की ओर से प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से किसानों को खेती के लिए सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके तहत किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। जैसा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों को महंगे कृषि यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान करती है। उसके लिए राज्य के किसानों से आवेदन लिए जाते हैं। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से रोटावेटर सहित अन्य कृषि यंत्रों के लिए किसानों से आवेदन मांगे गए थे। लेकिन राज्य में त्रि-स्तरीय के कारण आचार संहिता लग जाने के कारण कृषि यंत्रों के लिए लाटरी निकालने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई थी। हाल ही में 5 अगस्त 2022 को इसके लिए लाटरी निकाली गई और सब्सिडी के लिए जिन किसानों का चयन किया गया है। चयनित किसानों की लिस्ट ई-कृषि यंत्र पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। सब्सिडी के पात्र किसान इसमें अपना नाम देख सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना मध्यप्रदेश के तहत किसानों की लॉटरी सूची, नाम जांच का तरीका आदि की जानकारी दे रहे हैं। 

पोर्टल पर जारी की किसानों की सूची

इस वित्त वर्ष जिन किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा। इसका चयन लॉटरी के द्वारा किया गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने लाटरी में चयनित लाभार्थी किसानों की सूची जारी कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों मध्य प्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा किसानों को सब्सिडी पर रोटावेटर एवं अन्य कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगे गए थे। राज्य के अलग-अलग जिलों के लिए सरकार ने विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए अलग-अलग लक्ष्य जारी किए थे। जिसके तहत अलग-अलग वर्ग के किसान 25 मई 2022 से 6 जून 2022 तक आवेदन कर सकते थे। इस दौरान जिन किसानों ने आवेदन किया था उनमें से लॉटरी निकाल कर किसानों का चयन किया गया है। किसान यह सूची पोर्टल पर देख सकते हैं। 

इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा सब्सिडी का लाभ

कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय ओर से राज्य के किसानों से रोटोवेटर, रिवर्सिवल प्लाऊ/मेकेनिकल/हाइड्रोलिक सीड ड्रिल, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन कृषि यंत्रों के लिए अलग-अलग जिलों एवं किसान वर्ग के अनुसार यह कम्प्यूटरीकृत लॉटरी निकाली गई है। 

किसानों को कृषि यंत्रों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (Krishi Yantra Subsidy Yojana)

मध्यप्रदेश में किसानों को कृषि यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। अनुदान कृषि वर्ग और श्रेणी के अनुसार दिया जाता है। इसमें अनुसूचित व जनजाति किसानों को 50 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। 

लक्ष्य से अधिक किसानों को किया गया है सूची में शामिल

कृषि यंत्रों पर अनुदान की जो सूची तैयार की गई है, उसमें लक्ष्य से अधिक किसानों के नाम शामिल किए गए हैं ताकि यदि कोई चयनित किसान कृषि यंत्र नहीं लेते हैं तो अन्य किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने का मौका दिया जाएगा। उदहारण के लिए यदि किसी जिले में 4 किसानों को रोटावेटर के लिए चयनित किया गया है तो उसके अलावा 10 अन्य किसान हैं जो वेटिंग में है तो इन किसानों को रोटावेटर एवं अन्य कृषि यंत्र तब ही दिया जाएगा जब ऊपर के चयनित किसान किसी कारण से कृषि यंत्र नहीं लेते हैं। 

सब्सिडी देने की प्रक्रिया में किया गया है ये बदलाव

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को दिए जाने वाले अनुदान के भुगतान हेतु प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है अत: लॉटरी अंतर्गत चयनित किसान निम्नानुसार प्रक्रिया के अनुसार ही कार्यवाही करें। योजना के अंतर्गत लॉटरी से चयन उपरांत किसानों को विभाग द्वारा क्रय स्वीकृति जारी की जाएगी। क्रय स्वीकृति हेतु यदि किसी अभिलेख की अतिरिक्त आवश्यकता होगी तो संबंधित कार्यालय द्वारा किसान को अलग से अवगत कराया जाएगा। यदि किसी यंत्र हेतु धरोहर राशि का ड्रॉफ्ट भी चाहा गया है तो वह भी कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। क्रय स्वीकृति जारी होने पर किसान को अपनी पसंद के डीलर से चाहे गये मॉडल को खरीदने की दर के संबंध में मोलभाव कर अंतिम दर प्राप्त करनी होगी। डीलरों की सूची आवेदन के प्रिंट आउट के साथ प्राप्त होगी। पोर्टल पर प्रत्येक किसान को कृषक लॉगइन अंतर्गत लॉगइन करके क्रय किए जाने वाले मॉडल तथा मोलभाव उपरांत निश्चित की गई खरीदने की दर के साथ ही निर्माता तथा संबंधित डीलर का चयन करना होगा। किसानों द्वारा किसान लॉगइन अंतर्गत चयन किये गये डीलर के यहॉ ही उसका प्रकरण खुलेगा तथा आगे क्रय की कार्यवाही की जाएगी। शासन द्वारा नरसिंहपुर जिले का चयन ई-रूपी वाउचर से अनुदान भुगतान हेतु किया गया है अत: उपरोक्त 1 से 4 बिन्दुओं की कार्यवाही उपरांत आगे की कार्यवाही हेतु नरसिंहपुर जिले हेतु अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। नरसिंहपुर जिले को छोडक़र अन्य जिलों में आगे की कार्यवाही पूर्व की व्यवस्था अंतर्गत ही होगी। 

कृषि यंत्र सब्सिडी की लिस्ट में किसान कैसे देखें अपना नाम

राज्य के किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर यह लिस्ट देख सकते हैं। किसान भाई उस लिंक को जैसे ही खोलेंगे वैसे ही कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल ई-कृषि यंत्र अनुदान पर प्राथमिकता सूची देखने के लिए पेज खुल जाएगा। याद रहे अभी जो किसान सूची जारी की गई है वह कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 5 अगस्त 2022-23 के लिए जारी की गई है। किसान अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग अथवा कृषि अभियांत्रिकी संचनालय में संपर्क कर सकते हैं। 

कृषि यंत्र सब्सिडी की लिस्ट में नाम देखने का तरीका

  • सबसे पहले पोर्टल पर ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के लिंक https://dbt.mpdage.org/Modules/Lottery/Frm_Lottery_Generated_Report.aspx पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने प्राथमिकता सूची का फार्म दिखाई देगा।
  • यहां आपको कुछ जानकारियां जैसे- वित्तीय वर्ष, जिला का नाम, कृषक वर्ग, जेंडर, विभाग का नाम, यंत्र का नाम, जोत श्रेणी और लाटरी दिनांक यानि किस दिन लॉटरी निकली इसकी तारीख भरनी होगी। 
  • ये सब जानकारी भरने के बाद आपको ये फॉर्म सब्मिट करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने आपके जिले के चयनित किसानों की सूची आ जाएगी। आप इस सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। 


​​​​ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टरइंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें