यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

कृषि वैज्ञानिकों ने बनाई खास मशीन, फसल काटने का झंझट ख़त्म

प्रकाशित - 06 Aug 2023

रोटरी डिस्क मशीन : जानें, कौनसी है यह खास मशीन और क्या है इसकी विशेषता और लाभ

वैज्ञानिकों की ओर से देश में खाद्यान उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। किसानों के लिए फसलों की नई-नई किस्म और मशीन को विकसित किया जा रहा है ताकि अधिक उत्पादन के साथ किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके। इसी कड़ी में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी मशीन तैयार की है जो खेतों में फसल अवशेष हटाने के साथ ही बुवाई का काम भी आसानी से पूरा कर देगी। यानी फसल की कटाई के साथ ही फसल की बुवाई दोनों काम एक ही मशीन से पूरा हो जाएगा। इस मशीन का नाम रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन (rotary disc drill Machine) है। इस मशीन का इस्तेमाल करके किसान अपने खेत में अवशेष छोड़कर बुवाई का काम कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस मशीन के इस्तेमाल से आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस मशीन को भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान द्वारा तैयार किया गया है।

क्या है रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन की खासियत

इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इस मशीन का प्रयोग करते समय खेत में फसल अवशेष यानी पराली को खेत में छोड़कर बुवाई का काम आसानी से कर सकते हैं। बता दें कि हरियाणा व पंजाब में हर साल पराली जलाने की घटनाएं होती रहती है। ऐसा इसलिए की फसल के कटने के बाद दूसरी फसल बोने के लिए खेत खाली होने जरूरी है। ऐसे में किसान पुरानी फसल के अवशेषों जिसे हरियाणा में पराली कहा जाता है उसे जलाना उनकी मजबूरी होती है। लेकिन अब इस मशीन की सहायता से किसान खेत में बिना पराली हटाए नई फसल की बुवाई आसानी से कर सकेंगे। इस मशीन का प्रयोग करने के लिए फसल अवशेषों को हटाने की जरूरत नही होती है।

कैसे काम करती है यह रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन काफी बेहतर तरीके से बीज की बुवाई का काम करती है। यह मशीन खेत की जमीन पर दो से तीन इंच चौड़ा चीरा बनाती है। मशीन इस दरार को बनाने के साथ ही इसमें बीज की बुवाई का काम भी कर देती है। इसी के साथ खाद भी बीज के साथ ही डाल दिया जाता है। इस तरह बुवाई का काम एक ही बार में यह मशीन पूरा कर देती है और फसल अवशेष को हटाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। यह मशीन अवशेषों को काटकर आगे बढ़ाती है। वहीं यह फसल अवशेष भूमि में मिलकर खाद के रूप में परिवर्तित होकर फसल के लिए पोषण देने का काम करते हैं। इस तरह इस मशीन से किसानों की पराली जलाने की समस्या का समाधान भी होगा और खेत में बुवाई का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा।

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन से किन फसलों की जा सकती है बुवाई

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन (rotary disc drill machine) से गेहूं, धान, मूंग, मक्का व गन्ने की बुवाई की जा सकती है। भारतीय अनुसंधान संस्थान की ओर से तैयार की गई इस मशीन के व्यावसायिक उपयोग की तैयारियां की जा रही है। संस्थान ने इस मशीन का पेटेंट करवाने के लिए आवेदन किया है। जल्द ही इसका पेटेंट प्राप्त हो जाएगा और इसके बाद इसका व्यावसायिक रूप से उपयोग किया जा सकेगा।

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन से बुवाई करने से क्या होगा लाभ

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन से बुवाई करने से बहुत से लाभ किसानों प्राप्त होंगे। इस मशीन के इस्तेमाल से किसानों के श्रम, समय और पैसे की बचत होगी। इस मशीन के प्रमुख लाभ इस प्रकार से हैं

  • रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन से बुवाई करने पर फसल अवशेष हटाने की जरूरत नहीं होगी।
  • इस मशीन से छोटी जगह पर भी बुवाई का काम पूरा हो सकेगा।
  • खेत में फसल अवशेष होने पर भी फसलों की खेत में बुवाई आसानी से हो सकेगी।
  • इस मशीन में लगे ब्लेड आटो शार्प हैं, इन्हें अलग से तेज करने की जरूरत नहीं होगी। यह सालों साल चलेंगे।
  • किसानों द्वारा पराली जलाने की घटनाएं नहीं होगी जिससे वायु प्रदूषण नहीं होगा।

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन चलाने के लिए कितने एचपी के ट्रैक्टर की होगी जरूरत

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन बहुत हल्की मशीन है। इसका वजन हैप्पी सीडर व रोटावेटर से भी बहुत कम होता है। जहां हैप्पी सीडर और रोटावेटर को चलाने के लिए 60 एचपी पावर के ट्रैक्टर की जरूरत होती है, वहीं रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन को 30 से 35 एचपी पावर के ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चलाया जा सकता है।

कितनी है रोटरी डिस्क मशीन की कीमत

रोटरी डिस्क मशीन की कीमत 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है। यह इसकी लागत कीमत है। पेटेंट होने के बाद इसके व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए इसे बाजार में उतारा जाएगा। इसके बाद इसकी कीमत इससे भी अधिक हो सकती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें